Monday, November 30, 2020

चंदा कोचर को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट फैसला बरकरार

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले में सस्पेंड की गई बैंक की पूर्व एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर को बड़ा झटका लगा है। आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामले टर्मिनेट की गई चंदा कोचर की ओर से पिछले साल बांबे हाईकोर्ट में पीटिशन दाखिल की थी। जिस बांबे हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था। जिसके बाद चंदा कोचर की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था। आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी चंदा कोचर के मामले में हाईकोर्ट के फैसले को बरबरार रखा है।

आपको बता दें आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन मामला सामने आने के बाद चंदा कोचर को उनके पदों से टर्मिनेट कर दिया गया था। इस मामले में उनके पति का नाम भी सामने आया था। साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। यह मामला करीब 3000 करोड़ करोड़ रुपए का था। मामला ईडी के पास था और उसकी जांच चल रही है। इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट की ओर से तीन हफ्ते पहले वीडियोकॉन के मालिक और दीपक कोचर के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vo7Fv3

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 13 हजार अंकों के नीचे

नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के कारण आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अगर बात सूचकांकों की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.62 अंकों की तेजी के साथ 44249.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 27.75 अंकों की बढ़त के साथ 12996.70 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। ऑटो 115 अंक और बैंकिंग सेक्टर 310 अंकों की तेजी के साथ हैै। ऑयल सेक्टर में 178 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

बढ़त वाले शेयर्य की बात करें तो श्री सरमेंट के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि गेल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट है। एचडीएफसी, टीसीएस और एमएंडएम के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा और दो फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39y4aKS

Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

नई दिल्ली। कई दिनों से सोना और चांदी के दाम में गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 191 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 48109 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48097 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि सोमवार रात को सोना 47918 रुपए पर बंद हुआ था।

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में चांदी 827 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61049 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61012 रुपए पर खुली थी बीते सत्र सोमवार रात को चांदी के दाम 60,222 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। आपको बता दें कि सोमवार को गुरुनानक जयंति के मौके पर दूसरे हाफ यानी शाम 5 बजे बाजार खुला था। शुरुआती गिरावट के साथ सोना और चांदी चार साल के बाद नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mtIhAe

दिसंबर महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष का पहला महीना बीत चुका है और देश के आम लोगों को काफी राहत मिली है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को नहीं मिला है। वैसे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल भी दबाव में आया है। अब आपको वही दाम चुकाने होंगे जो आपने सोमवार को चुकाए थे। आपको बता दें कि नवंबर के महीने में डीजल की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल और सवा रुपया प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे।

पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि रविवार को पेट्रोल के दाम में में 19 पैसे प्रति लीटर से 21 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला था। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद 82.34 और 89.02 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद दोनों महानगरों में दाम 83.87 और 85.31 रुपए प्रति हो गए थे। आज यही दाम महानगरों के लोगों को चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार पांचवे महीने राहत, कमर्शियल सिलेंडर कीमत में इजाफा

डीजल की कीमत में स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। जबकि रविवार को देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 72.42 और 75.99 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में 31 और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 78.97 और 77.84 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः- पॉलिसी प्रीमीयम के साथ इन चीजों में हुआ बदलाव, आज से बदल गई आपकी जिंदगी

नवंबर में इतनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल पर महंगाई
नवंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिला। अगर बात पेट्रोल के दाम की करें तो अब तक देश के चारों महानगरों में 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। देश की राजधानी दिल्ली में 1.28 रुपए, कोलकाता में 1.27 रुपए, मुंबई 1.28 रुपए और चेन्नई में 1.18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला। वहीं बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.97 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 2.01 रुपए, मुंबई में 2.11 रुपए और चेन्नई में 1.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36mogG4

पॉलिसी प्रीमीयम के साथ इन चीजों में हुआ बदलाव, आज से बदल गई आपकी जिंदगी

नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। इस महीने पहले दिन यानी आज से आम लोगों की जेब से जुड़े कई बदलाव हो चुके हैं और कुछ दिन के कुछ घंटों के बाद शुरू हो जाएंगे। यह बदलाव बैंकिंग से लेकर इंडियन रेलवे तक और बीमा पॉलिसी से जुड़े हुए हैं। अगर आपको नहीं पता है तो आइए आपको भी बता देते हैं कि आखिर किस तरह से बदलाव होने जा रहे हैं।

पीएनबी 2.0 ओटीपी बेस्ड सुविधा

photo_2020-11-30_22-02-05.jpg

- आज से पीएनबी 2.0 ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल सुविधा शुरू हो जाएगी।
- आज रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच पीएनबी 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपए से ज्यादा की कैश निकालने के लिए ओटीपी डालना होगा।
- इसका मतलब यह हुआ अगर आपको आधी रात को रुपयों की जरुरत होगी जो आपको एटीएम में अपने साथ मोबाइल फोन लेकर जाना होगा।

24 घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा

photo_2020-11-30_22-06-49.jpg

- आज से यानी एक दिसंबर से आपको आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे और सातों दिन मिलेगी।
- आरबीआई ने आरबीआई की ओर से इसका ऐलान किया गया था।
- आज से आप कभी किसी भी समय मनी को ट्रांसफर कर पाएंगेे।
- इससे पहले आरटीजीएस सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी वर्किंग डेज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध थी।

आज से शुरू हुईं यह ट्रेनें

INDIAN RAILWAY_ 5 स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक स्थगित

- इंडियन रेलवे आज से नई ट्रेनें शुरू कर दी हैं।
- कोरोना काल में रेलवे की ओर से कई ट्रेनें शुरू की गई हैं।
- नई ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल हैं।
- दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है।
- 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल नाम की ट्रेन हैं।
- 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोज चलेगी।

प्रीमियम में हुआ बदलाव

photo_2020-11-30_22-13-24.jpg

- पॉलिसीधारकों को भी आज से काफी राहत मिल गई है।
- 5 साल के बाद बीमाधारक प्रीमियम की रकम को 50 फीसदी तक घटा पाएंगे।
- आधी किस्त के साथ भी पॉलिसी जारी रख पाएंगे।
- कोविड काल में इनकम कम होने के बाद यह काफी राहत भरी खबर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fUaYUm

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार पांचवे महीने राहत, कमर्शियल सिलेंडर कीमत में इजाफा

नई दिल्ली। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा होगा, ऐसा नहीं हुआ। राहत की बात तो यह है कि लगातार पांचवें महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में वो दाम चुकानें होंगे, जो नवंबर के महीने में चुकाए थे। इसके विपरीत अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार इजाफा हुआ है। लगातार तीसरे महीने में दाम बढ़े हैं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि देश में होटल और रेस्त्रां खुल गए हैं। जिसकी वजह से कंजंप्शन बढ़ गया है।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर में दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानिए पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार दिसंबर के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है। देश के चारों महानगरों के लोगों को वो ही दाम चुकाने होंगे जो उन्होंने नवंबर के महीने में चुकाए थे। नवंबर के महीने में देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 594 रुपए थे। जबकि कोलकाता में 620.50 रुपए और चेन्नई में 610 रुपए हैं।

यह भी पढ़ेंः- कैट ने कहा, बैंक और ई-कॉमर्स कंपनियां बनी व्यापारियों लिए खलनायक, वित्तमंत्री को शिकायत

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार दिसंबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 54.50 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 1296 और 1244 रुपए हो गए हैं। जबकि कोलकाता में 55.50 रुपए और चेन्नई में 56.50 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 1351.50 रुपए और 1410.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mtgTCf

'Bicchoo Ka Khel' उपन्यास के लेखक अमित खान इन दिनों एक खास वजह से है काफ़ी खुश!

मुंबई। ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब की दिव्येंदु अभिनीत लोकप्रिय क्राइम-थ्रिलर 'बिच्छू का खेल' ( Bicchoo Ka Khel ) 18 नवंबर स्ट्रीम की जा रही है। यह अमित खान ( Amit Khan ) की बेस्टसेलर बुक 'बिच्छू का खेल' का एक रूपांतरण है। इस टीवी सीरीज के प्रसारण के बाद से ही इस बुक की डिमांड भी बढ़ गई है। लेखक का दावा है कि इसे एक बार फिर से रीप्रिंट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भारती सिंह ड्रग्स मामले पर राखी सावंत ने उठाए सवाल, वो सब बोल दिया जो लोग बोलने में डरते हैं

अमित खान ने कहा,'शो की सफलता के बाद से, नॉवेल 'बिच्छू का खेल' की बिक्री में इजाफा हुआ है क्योंकि रीडर्स से मांग एक बार फिर बढ़ गयी है। यह किताब 30 साल पहले लिखी गई थी और उस वक़्त भी इसे रीप्रिंट किया गया था।'

यह भी पढ़ें : मुंह पर मास्क, वाइट बाइकर्स शॉर्ट्स में वॉक पर निकलीं मलाइका, देखें फोटोज

‘बिच्छू का खेल’ की स्टार कास्ट में दिव्येंदु शर्मा, अंशुल चौहान और जीशान कुआदरी के साथ सत्यजीत शर्मा, राजेश शर्मा, अभिषेक चौहान, गगन आनंद, आकांक्षा ठाकुर और अभिनव आनंद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 43 की उम्र में आईवीएफ के जरिए तीन बच्चों की मां बनने पर खुलकर बोलीं फराह खान

ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रही 'बिच्छू का खेल' एक अपराध थ्रिलर है जो कि एक नवोदित लेखक अखिल की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं है और यह अब आपको ट्विस्ट के साथ अपनी सीट के किनारे बांध कर रखता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qfoF5a

Arshi Khan की नई वेब सीरीज, कहा- शो डबल-मीनिंग है और टाइटल भी है मजेदार

मुंबई। अभिनेत्री अर्शी खान ( Arshi Khan ) ओटीटी में अब कॉमेडी करने के अंदाज में नजर आ रही हैं और वह इस बात को बखूबी जानती हैं कि उनके इस नए शो में डबल-मीनिंग (Double Meaning ) वाले संवाद भरपूर मात्रा में हैं।

यह भी पढ़ें : अनन्या पांडे की कजन Alanna Pandey ने बॉयफ्रेंड को किस करते फोटो की शेयर, जानें मां का रिएक्शन

अर्शी इस वक्त कॉमेडी वेब सीरीज मैरी और मार्लो में नजर आ रही हैं। सीरीज में उन्हें अक्षय मिश्रा ( Akshay Mishra ) के विपरीत कास्ट किया गया है। शो में मैरी ( Mary role ) के किरदार को अर्शी निभा रही हैं, जबकि अक्षय को मार्लो ( Marlow role ) के किरदार में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से हालात बदतर, स्टार्स घूम रहे मालदीव, 'दबंग 3' निर्माता ने सितारों को लगाई फटकार

सीरीज के ट्रेलर से लेकर शीर्षक तक, हर कहीं डबल-मीनिंग की झलक देखने को मिल रही है, इस पर जब अर्शी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'यह एक डबल मीनिंग शो है और मेरा मानना है कि इसका शीर्षक भी काफी मजेदार है। शो के टाइटल के बारे में सुनने के बाद लोगों को लगेगा कि इसका कंटेंट काफी बोल्ड होगा, लेकिन जब वे इसे देखेंगे, तो पता चलेगा कि यह कितना मजेदार है, जिसमें कई सारे कॉमिक सीन हैं।' शो को फिलहाल बिग मूवी जू ऐप पर स्ट्रीम किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VhB8Xs

Amitabh Bachchan की 'दीवार' से प्रेरित प्रभास की 'छत्रपति' के रीमेक की तैयारी

-दिनेश ठाकुर

हिन्दी सिनेमा की सबसे कामयाब लेखक-जोड़ी सलीम-जावेद की खूबी यह थी कि वे जितने सलीके से विदेशी फिल्मों का भारतीयकरण करते थे (जंजीर, यादों की बारात, शोले), उतनी ही सफाई से पुरानी हिन्दी फिल्मों को नया जामा पहना देते थे। 'राम और श्याम' को उन्होंने 'सीता और गीता' बना दिया। 'दीवार' के लिए उन्होंने दिलीप कुमार की 'गंगा-जमुना' और नर्गिस की 'मदर इंडिया' से प्रेरणा ली। 'गंगा-जमुना' की तरह मुजरिम और पुलिस अफसर भाइयों का टकराव। 'मदर इंडिया' में जिस तरह नर्गिस अपने पुत्र (सुनील दत्त) को गोली मार देती हैं, 'दीवार' में अमिताभ बच्चन उसी तरह भाई शशि कपूर की गोली से मारे जाते हैं। 'दीवार' में दो भाइयों और मां (निरुपा रॉय) के रिश्तों का जो त्रिकोण था, सलीम-जावेद ने थोड़ी हेर-फेर कर 'शक्ति' में उसे पिता-पुत्र (दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन) और मां (राखी) के त्रिकोण में बदल दिया।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने शेयर की स्कर्ट में फोटो, मिनटों में हुई वायरल

वही दो भाइयों और मां का त्रिकोण
'दीवार' का किस्सा कई हिन्दी फिल्मों में दोहराया जा चुका है। दक्षिण के फिल्मकारों को भी यह क्लासिक फिल्म लुभाती रही है। 'बाहुबली' के धमाके से पहले तेलुगु फिल्मकार एस.एस राजामौली ने 'दीवार' से प्रेरित होकर 2005 में 'छत्रपति' बनाई थी। इसमें प्रभास और शफी भाइयों के किरदार में थे, जबकि भानुप्रिया उनकी मां बनी थीं। ये वही भानुप्रिया हैं, जो 'खुदगर्ज', 'तमाचा', 'दोस्ती-दुश्मनी', 'इंसाफ की पुकार' जैसी फिल्मों में बतौर नायिका नजर आई थीं। हिन्दी फिल्मों में उनकी पारी ज्यादा लम्बी नहीं रही।

'नाम' और 'नायकन' का भी प्रभाव
एस.एस राजामौली ने 'दीवार' का किस्सा जस का तस दोहराने के बजाय 'छत्रपति' में कुछ बदलाव भी किए थे। मसलन मनमोहन देसाई की फिल्मों की तरह इसमें दोनों भाई बिछड़ जाते हैं। ये सौतेले भाई हैं और मां के साथ इनका त्रिकोण महेश भट्ट की 'नाम' के भाइयों (संजय दत्त, कुमार गौरव) तथा मां (नूतन) के रिश्तों की याद दिलाता है। कुछ हिस्सों में 'छत्रपति' पर मणि रत्नम की दो तमिल फिल्मों 'नायकन' (कमल हासन) और 'कन्नाथिल मुथामित्तल' (माधवन) का प्रभाव भी था। आमिर खान की 'गजनी' के गजनी यानी प्रदीप रावत यहां भी खलनायक के किरदार में थे।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से हालात बदतर, स्टार्स घूम रहे मालदीव, 'दबंग 3' निर्माता ने सितारों को लगाई फटकार

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे बेलाकोंडा श्रीनिवास
खबर है कि अब 'छत्रपति' के हिन्दी रीमेक की तैयारी है। यानी 'तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा' की तर्ज पर 'दीवार' का किस्सा वाया 'छत्रपति' फिर दोहराया जाएगा। चिरंजीवी को लेकर दो कामयाब तेलुगु फिल्में 'दिल' और 'टैगोर' बना चुके निर्देशक वी.वी. विनायक को इस रीमेक का जिम्मा सौंपा गया है। इसके जरिए तेलुगु के सितारे बेलाकोंडा श्रीनिवास हिन्दी फिल्मों में कदम रखेंगे। अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'अलुदु सीनू' (2014) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले श्रीनिवास इस भाषा की आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

नहीं चला था 'जंजीर' का रीमेक
दक्षिण के सितारों को हिन्दी फिल्मों में पारी शुरू करने के लिए अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्मों का रीमेक सुरक्षित रास्ता लगता है। चिरंजीवी के पुत्र राम चरण ने, जो तेलुगु सिनेमा में सितारा हैसियत रखते हैं, सात साल पहले अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' के रीमेक से हिन्दी फिल्मों में आजमाइश की थी। इसकी नाकामी के बाद वे फिर किसी हिन्दी फिल्म में नजर नहीं आए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mmYFCx

हीरो गायब मोड ऑन में अंगूठी पहनते ही नदारद होगा शो में यह कलाकार

दर्शकों के मनोरंजन और उन्हें रोमांचित करने के लिए टीवी पर जल्द ही ऐसा एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है, जिसमें हीरो एक अंगूठी पहनते ही गायब हो जाएगा । इस शो का नाम "हीरो-गायब मोड ऑन" है।

दरअसल, सोनी सब पर 7 दिसंबर से सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे से हीरो गायब मोड ऑन शो का प्रसारण होगा। यह शो एक ऐसे आम आदमी वीर की कहानी है। जो अपने पिता को ढूंढने के लिए काफी संघर्ष करता है। लेकिन उसका जीवन उस समय बेहद रोमांचक होता है। जब उसे एक चमत्कारी अंगूठी मिलती है। इस अंगूठी को पहनते ही वह गायब हो जाता है। हालांकि इस अंगूठी को सिर्फ वही व्यक्ति पहन सकता है। जिसमें दया, साहस , निस्वार्थता, महानता और संवेदना जैसे गुण हो। लेकिन यह अंगूठी पहनने वाले को भ्रष्ट और पापी भी बना सकती है। ऐसे में वीर उसकी शक्ति का इस्तेमाल अच्छाई के लिए करने का फैसला लेता है और हीरो बन जाता है। हालांकि वीर की अंगूठी पर दूसरी दुनिया के दुष्टल एलियंस की नजर भी है और यहीं से मानवता को बचाने की एक हीरो की असली चुनौती शुरू होती है।

आपको बता दें कि वीर उर्फ हीरो की भूमिका में अभिनेता अभिषेक निगम नजर आएंगे। जो छोटे पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। उनके साथ अमल नंदा की भूमिका में टैलेंटेड मनीष वाधवा, शुक्राचार्य की भूमिका में अजय ने ही गेही, जारा की भूमिका में येशा रूघानी, मामा की भूमिका में नितेश पांडे और स्वीटी और मीठी की प्यारी जुड़वा बहनों की भूमिका में सुरभि और समृद्धि भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। इस शो में इनके अलावा भी कई सितारे नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37mkWKf

अपने 2 का हुआ ऐलान, एक साथ नजर आएंगे धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और करण देओल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस बार उनके साथ सनी देओल के बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। क्योंकि गुरु नानक जयंती के अवसर पर देओल परिवार ने फ़िल्म "अपने 2" का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अपने आप में खास होगी, क्योंकि इसमें एक ही परिवार के कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

जानकारी के अनुसार सनी देओल ने फिल्म की घोषणा करते हुए ट्वीट किया है, "बाबा जी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे। अपने पिता भाई और इस बार बेटे के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशनसीब मानता हूं, अपने टू अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी, अपने 2 को अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने 2007 में आई फ़िल्म "अपने" को भी निर्देशित किया था। इस फिल्म के माध्यम से धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल पहली बार किसी फिल्म में एक साथ आए थे। अपने का निर्माण भी धर्मेंद्र ने किया था, फिल्म में शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होने की संभावना है।

इस अवसर पर धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा, "मेरे अपनों। जब तक मालिक का महर-ओ-करम बना रहेग। तब तक हम साथ साथ चलते रहेंगे। अपने टू के साथ देओल्स की तीन पीढियां एक साथ आ रही है। दिवाली 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ हमने अपने 2 बनाने का फैसला किया है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qcViAn

Movie Review 'Peninsula' : न तर्क और न भावनाएं, इस बार भटक गई 'ट्रेन'

खामोश गाजीपुरी की खासी लोकप्रिय गजल है- 'उम्र जलवों में बसर हो ये जरूरी तो नहीं/ हर शबे-गम की सहर हो ये जरूरी तो नहीं।' दक्षिण कोरिया (South Korea) के फिल्मकार यिओन सेंग-हो (Film MakerYuon Seng-Ho) की 'ट्रेन टू बुसान' (Train to Busan) का सीक्वल 'पेनिनसुला' (Film Peninsula) देखकर इसी तर्ज पर कहा जा सकता है- हर सीक्वल में असर हो ये जरूरी तो नहीं। चार साल पहले आई 'ट्रेन टू बुसान' जितनी चुस्त-दुरुस्त थी, 'पेनिनसुला' उतनी ही बिखरी-बिखरी-सी फिल्म है। माना कि फुर्ती और बहादुरी दक्षिण कोरिया की संस्कृति के अहम गुण हैं, लेकिन पर्दे पर सिर्फ इनके प्रदर्शन से बात नहीं बनती। सलीके से बुनी गई घटनाएं होनी चाहिए, एक्शन में सहजता होनी चाहिए, थोड़ी-बहुत भावनाएं भी होनी चाहिए। 'पेनिनसुला' में इन सभी का अभाव है। बहुत कुछ दिखाने के चक्कर में भावनाओं और तर्कों के स्तर पर फिल्म कुछ भी नहीं दिखा पाती।

फिर जॉम्बीज से मुठभेड़
'ट्रेन टू बुसान' में दिखाया गया था कि दक्षिण कोरिया के एक बायोटेक प्लांट से केमिकल के रिसाव से लोग जॉम्बीज (Zombies) में बदलने लगते हैं। कोरोना (Corona) की तरह जॉम्बीज भी संक्रमण फैलाते हैं। बुसान जा रही एक ट्रेन इस संक्रमण की चपेट में आ जाती है। 'पेनिनसुला' में इस किस्से को आगे बढ़ाया गया है। जॉम्बीज के आतंक से दक्षिण कोरिया का एक टापू वीरान हो चुका है। कई कोरियाई जान बचाकर हांगकांग पहुंच गए हैं, जहां अमरीकी माफिया भी सक्रिय है। वीरान टापू पर पड़े डॉलर से भरे एक ट्रक को हांगकांग लाने के लिए यह माफिया एक कोरियाई टोली को रवाना करता है। वहां जॉम्बीज की फौज के साथ-साथ कुछ दूसरे लोगों ने भी इस टोली के लिए खतरे बिछा रखे हैं।

ढीली पटकथा ने पानी पेर दिया
सीक्वल के लिए कहानी का विस्तार तो ठीक-ठाक था, लेकिन निहायत ढीली पटकथा ने एक अच्छी फिल्म की संभावनाओं पर पानी फेर दिया। हर दूसरे सीन में वीभत्स जॉम्बीज उठकर भागने लगते हैं और ताबड़तोड़ गोलियां खाकर गिरते रहते हैं। जहां गोलियां नहीं चलतीं, वहां कोरियाई स्टाइल में उछलकूद वाली मारधाड़ शुरू हो जाती है। भारत के सिनेमाघरों में 'पेनिनसुला' को हिन्दी में डब कर भी उतारा गया है। डबिंग और भी हास्यास्पद है। बार-बार एक जैसे संवाद सुनने को मिलते हैं- 'ओह, जॉम्बीज.. भागो-भागो', 'भागने न पाए.. मारो-मारो', 'हेय, वो इधर ही आ रहे हैं.. देखो-देखो।' फिल्म में एक्शन के कई सीन कम्प्यूटर ग्राफिक्स से रचे गए हैं। ऐसे सीन देख कर हिन्दी फिल्में बनाने वाले गर्व महसूस कर सकते हैं कि हमारी कुछ फिल्मों में कम्प्यूटर से रचे गए सीन ज्यादा सहज और असरदार रहे हैं।

हांफते हुए क्लाइमैक्स तक
यिओन सेंग-हो दक्षिण कोरिया के भरोसेमंद फिल्मकारों में गिने जाते हैं। उनसे इतनी फुसफुसी फिल्म की उम्मीद नहीं थी। 'ट्रेन टू बुसान' में उन्होंने घटनाओं का सिलसिला इतना तेज और तार्किक रखा था कि फिल्म शुरू से आखिर तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही थी। 'पेनिनसुला' की शुरुआत ही सुस्त है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, लगता है कि अब कुछ होगा। कहानी हांफते हुए क्लाइमैक्स तक पहुंच जाती है, ऐसा कुछ नहीं होता, जो दिल छुए या नया तजुर्बा दे या इतनी तसल्ली ही दे दे कि देखने वालों ने रुपयों और समय की फिजूलखर्ची नहीं की।

-दिनेश ठाकुर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o7zFPT

इमोशनल अंदाज में नजर आए दिव्या खोसला और गौतम गुलाटी, रिलीज हुआ बेशर्म बेवफा सॉन्ग

दिव्या खोसला कुमार, गौतम गुलाटी और सिद्धार्थ गुप्ता पर फिल्माया गया सॉन्ग बेशर्म बेवफा रिलीज हो गया है। इसे बी प्राक और जॉनी ने अपनी आवाज दी है। यह सॉन्ग टी सीरीज का है जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया है। जिसमें कलाकारों का इमोशनल अंदाज नजर आ रहा है।

वीडियो में नजर आता है कि दिव्या खोसला गौतम गुलाटी को कॉल करती है और उधर से गौतम कहते हैं कि जितना प्यार वह उनसे करती है उतना वह किसी और से करते हैं। गौतम की बेवफाई से दिव्या अपने घर में गम में डूब जाती है। वहीं सिद्धार्थ गुप्ता दूरबीन से दिव्या की हालत देखते हैं, दिव्या ने इस सॉन्ग को शेयर कर लिखा है, "बेशर्म बेवफा गाना यूट्यूब पर आपके लिए हाजिर है" गाने की टैगलाइन "Love hurts" है यानी "प्यार दर्द देता है" इस वीडियो का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। इस गाने के बोल बी प्राक और जानी ने ही लिखे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fPSHHB

तमिलनाडु : इनकम टैक्स की छापेमारी में 450 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु में एक आईटी सेज डेवलपर, उसके पूर्व निदेशक और स्टेनलेस स्टील आपूर्ति कर्ता पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 450 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है। सीबीडीटी ने कहा कि यह छापेमारी चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और कुड्डालोर में 16 जगहों पर 27 नवंबर को कार्रवाई की गई। अब तक छापेमारी में 450 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (आईटी सेज) के पूर्व निदेशक के मामले में कर विभाग को पिछले तीन साल के दौरान जुटाए गए 100 करोड़ रुपए के प्रमाण मिले हैं।

20 करोड़ रुपये के गलत ब्याज खर्च दिखाया गया
खबरों के अनुसार, यह राशि पूर्व निदेशक और उसके परिवार के सदस्यों ने जुटाई है। आईटी सेज डेवलपर ने एक निर्माणाधीन परियोजना के लिए जाली कार्य प्रगति पर खर्च का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी ने एक परिचालन वाली परियोजना के लिए बोगस 30 करोड़ रुपए के पूंजीगत खर्च का दावा किया है। साथ ही इस इकाई ने 20 करोड़ रुपये के गलत ब्याज खर्च को भी दिखाया है।


यह भी पढ़े :—बेकार डस्टबिन से बनाई ऐसी मशीन 40 किमी की स्पीड से लगी दौड़ने, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बेहिसाबी और आंशिक हिसाब-किताब की बिक्री
एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के स्टेनलेस स्टील आपूर्तिकर्ता के मामले में यह तथ्य सामने आया कि समूह तीन तरह की बिक्री, हिसाब-किताब के साथ, बेहिसाबी और आंशिक हिसाब-किताब वाली बिक्री, दिखा रहा था। प्रत्येक वर्ष बेहिसाबी या आंशिक हिसाब-किताब वाली बिक्री का कुल बिक्री में हिस्सा 25 प्रतिशत से अधिक है। अभी बेहिसाबी आय की गणना की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके करीब 100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mpfgFD

दिवाली पर रिलीज होगी ' Apne 2'

यह गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) तब और स्पेशल हो गई, जब निर्माताओं और परिवार ने गुरु नानक जी के आशीर्वाद से इस फिल्म के नेक्स्ट सीक्वल की घोषणा करने का फैसला किया। शायद यह याद दिलाने की जरुरत नहीं है कि, किस तरह महान सुपरस्टार धर्मेंद्र (Super star Dharmendra) और उनके दो बेटों सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की शानदार देओल तिकड़ी ने 'अपने' (Apne) फिल्म में स्क्रीन पर जादू बिखेरा था

अब, 14 साल बाद टीम एक बार फिर कहानी को दोहराने के लिए तैयार है। इस बार इन तीनों परफेक्ट एक्टर्स को सनी के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) ज्वाइन करने वाले है, जो इस प्रोजेक्ट को और भी दिलचस्प बना देगा! अनिल शर्मा (Anil Sharma) और दीपक मुकुट (Deepak Mukut) इस तिकड़ी को साथ लाने में कामयाब हुए हैं, वहीं अनिल शर्मा बॉलीवुड में एकमात्र निर्देशक होंगे जिन्होंने देओल की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है।

फिल्म का दूसरा भाग कई दिनों से प्रॉसेस में था, अब इस सीक्वल की पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। "अपने" ने अपनी रिलीज़ के दौरान एक्शन, इमोशंस और वैल्यूज के दिलचस्प मिश्रण से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी। पहली फिल्म के एसेंस और वैल्यूज को ध्यान में रखते हुए, "अपने 2" (Apne 2) की स्टोरी लाइन भी काफी एक्शन, इमोशंस, ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर है, जिसमें कुछ दिलचस्प नए किरदारों को भी जोड़ा गया है।

इस फिल्म के लिए निर्माताओं की शूटिंग अगले साल मार्च से पंजाब और यूरोप में शुरू होगी. इस फैमिली स्पोर्ट्स ड्रामा को दिवाली 2021 में ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है। महान अभिनेता धर्मेंद्र ने शेयर किया, "फिल्म अपने मेरे जीवन की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। हमारी पूरी टीम द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास आप सभी ने बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया। अब मैं बेहद ही खुश हूं क्योंकि मुझे अपने पूरे परिवार-मेरे बेटे सनी, बॉबी और मेरे पोते करण के साथ अपने 2 की शूटिंग करने को मिलेगी। यह एक बहुत ही खास फिल्म होगी और मैं शूटिंग के लिए उत्सुक हूं।

इस फिल्म को लेकर अभी से ही प्रत्याशा लगाई जा रही है और यह निश्चित रूप से अगले साल की दिवाली पर एक बड़ा दिवाली गिफ्ट होने वाली है। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड. धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल अभिनीत "अपने 2" प्रेजेंट करता है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2021 दिवाली पर रिलीज़ होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lgyvQo

महानायक अमिताभ बच्चन ने जताया अफसोस, थ्रोबैक फोटो शेयर कर कही यह बात.....

महानायक अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में काम ना कर पाने का अफसोस जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वो फिल्म जो कभी नहीं बनी, फोटो शूट हो गया, टाइटल मिल गया और मुझे फिल्म के लिए लुक भी मिल गया, मगर इसके बाद भी यह फिल्म नहीं बन सकी, दुखद।"

आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन में कंटेंस्टेंट से सवाल करते नजर आते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 5 दशक लंबे कैरियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वर्तमान में कोरोना महामारी के बावजूद वे लगातार काम कर फैंस के बीच बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी वे खासे एक्टिव रहते हैं। उन्होंने एक फिल्म में काम न कर पाने का अफसोस जताते हुए अपना एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया। जिसमें फिल्म से जारी हुआ उनका लुक भी नजर आ रहा है। इस फोटो में वे अलग ही पोज देते हुए खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो से साफ नजर आ रहा है कि यह कोई एक्शन फिल्म थी। अमिताभ की पोस्ट को देख कर फैंस भी उनकी भावनाओं को समझें और एक्टर को चीयर शेयर करते नजर आए। हालांकि यह कौन सी फिल्म थी क्या था, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jklk40

बॉलीवुड सितारों ने दी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं, बोले सो निहाल सत श्री अकाल....

सिख समाज के आराध्य देव गुरु नानक की जयंती देशभर में सोमवार को मनाई गई। हालांकि कोरोना महामारी के चलते यह पर्व इस बार लोगों ने अपने घर पर रहकर ही मनाया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस दिन सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाइयां देने लगे, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने अपने अंदाज में फैंस को गुरु नानक जयंती की बधाइयां दी। जिसमें किसी ने गुरु नानक की तस्वीरें शेयर की, तो किसी ने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।

दिव्या दत्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने ट्विटर के माध्यम से नानक साहिब का एक वीडियो शेयर कर सभी को गुरु नानक जयंती की बधाइयां दी है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने गुरु नानक जयंती पर ट्वीट करते हुए लिखा, "तुहानू ते तुहाने सारे परिवार नु गुरु पूरब दी लख-लख बधाइयां।" यानी आपको और आपके परिवार को गुरु परब की लख लख बधाइयां।

अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस शुभ दिन पर सोशल मीडिया पर गुरु नानक देव की एक पेंटिंग शेयर करते हुए लिखा, "गुरु परब"....इसी प्रकार अभिनेता वरुण धवन ने गुरु नानक की तस्वीर शेयर करते हुए सभी को गुरु परब की बधाइयां दी और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

दीया मिर्जा

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक ओंकार और सभी को गुरु नानक जयंती की बधाई।" इसी प्रकार अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, "यह गुरु नानक देव जी का 551 वा प्रकाश पर्व है, इस अवसर पर मैं आशा करता हूं और हमारे राष्ट्र, हमारे परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं और वैश्विक सद्भाव के लिए रोज जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल..." अनिल कपूर ने गुरु नानक देव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैप्पी गुरु परब सभी को, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, "हैप्पी गुरु परब, सभी को नानक जी का आशीर्वाद मिले, शांति खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना है। इसी प्रकार रणदीप हुड्डा ने गुरु नानक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "नानक नाम चाहड़ी कला, तेरे भन्ने सरबत डा भला। बोलो सो निहाल सत श्री अकाल।" इसी प्रकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, मीका सिंह, निमृत कौर आदि कलाकारों ने गुरू नानक जयंती की बधाइयां दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VjiwGE

डीबीएस बैंक के साथ मर्जर के बाद लक्ष्मी विलास खाताधारकों को इतना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली। लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक इंडिया में मर्जर हो गया है। लक्ष्मी विलास के सभी खाताधारक डीबीएस के खाताधारक हो गए हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया है कि लक्ष्मी विलास के सभी खाताधारकों को बचत और एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा। जिस पर डीबीएस बैंक इंडिया का बयान आ गया है। बैंक ने कहा कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर के लिए मौजूदा समय में सेविंग और एफडी की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

इस दिन प्रभाव में आया मर्जर
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड में विलस 27 नवंबर को प्रभावी हो चुका है। सरकार और आरबीआई के 1949 की धारा 45 में विशेषाधिकारों के तहत दोनों बैंकों का आपस में विलय हुआ है।

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
एलवीबी का डीबीएस में विलय के बाद खाताधारकों और कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। लक्ष्मी विलास के सभी प्रतिबंधों को 27 नवंबर को निष्प्रभावी कर दिया गया है। वहीं सभी शाखाओं, डिजिटल माध्यमों तथा एटीएम को सामान्य कर दिया गया है। डीबीएस बैंक इंडिया के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक के कस्टमर्स को सभी बैंकिंग सर्विस मिलती रहेंगी। उन्हें अगले नोटिस तक सेविंग और एफडी पर पुराना ब्याज ही मिलेगा।

कर्मचारी भी करते रहेंगे काम
वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी विलास के कर्मचारियों को भी काफी राहत मिली है। अब वो डीबीएस बैंक इंडिया के कर्मचारी हो गए हैं। उनकी नौकरी की शर्तें वही रहेंगी जोकि लक्ष्मी विलास के वक्त तय थी। बैंक के अनुसार वह लक्ष्मी विलास बैंक की प्रणाली और नेटवर्क के डीबीएस के साथ जोडऩे का प्रयास कर रही है। जिसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vkc6XM

Hina Khan परिवार के साथ वेकेशन के लिए पहुंचीं मालदीव, तस्वीरें हुईं वायरल

नई दिल्ली: टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं हिना खान आज बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही हैं। उनकी एक्टिंग के लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में हिना खान अपनी तस्वीरें व वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वह अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर निकली हैं। वेकेशन के लिए हिना ने भी मालदीव को ही चुना है। इन दिनों देश के कई बड़े सितारे मालदीव अपनी हाजिरी लगाकर आ चुके हैं और अब हिना भी वहां पहुंच चुकी हैं।

मालदीव में पहुंचते ही हिना ने वहां से मस्ती करते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं। मालदीव के ट्रिप पर हिना अपने परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ हैं। ऐसे में हिना ने अपनी ट्रिप की सारी झलकियां फैंस के साथ शेयर की।

hina_khan_maldives.jpg

हिना ने अपने खूबसूरत होटल रूम से भी फैंस को रूबरू करवाया। उनके रूम के साथ एक प्राइवेट पूल भी है जोकि काफी शानदार लग रहा है। उनके मम्मी-पापा जमकर मस्ती करते हैं। मालदीव से शेयर की गई हिना की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ सीनियर के तौर पर शो में गई थीं। इस दौरान फैंस को तीनों की दोस्ती काफी कमाल की लगी थी। सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी दोस्ती को फैंस पसंद करने लगे थे। लगा था कि दोनों बाहर आकर भी ऐसे ही दोस्त रहेंगे। लेकिन बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से दोनों साथ में नजर नहीं आए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33rkNEa

कैट ने कहा, बैंक और ई-कॉमर्स कंपनियां बनी व्यापारियों लिए खलनायक, वित्तमंत्री को शिकायत

नई दिल्ली। व्यापारी संगठन की ओर से ई-कॉमर्स कंपनियों और बैंकों के बीच चल साठगांठ के खिलाफ अपने मूवमेंट को और तेज कर दिया है। खासका कैट की ओर से कोलेशन को व्यापारियों को खलनायक करार देते हुए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कैट की ओर से अपने ज्ञापन में क्या कहा है।

यह भी पढ़ेंः- न्यूयॉर्क में सोने के दाम में बड़ी गिरावट, जानिए भारत में कितने चुकाने होंगे दाम

कैट ने जांच की मांग
देश के कुछ प्रमुख बैंकों को व्यापारियों के लिए एक बड़े खलनायक का दर्जा देते हुए कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेज कर विभिन्न बैंकों द्वारा अमेजन और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट सहित अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों पर बैंकों के साथ साथ अवैध साठगांठ और व्यापारियों एवं लोगों के साथ भेदभाव करने का बड़ा आरोप लगाया है और इस सारे मामले की तुरंत जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः- आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें, किसान आंदोलन की वजह से आलू हुआ इतना महंगा

लगाए इस तरह के आरोप
कैट ने कहा है की अमेजन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य ई कॉमर्स कंपनियों के ऑनलाइन पोर्टल से माल की खरीदने पर कुछ प्रमुख बैंकों द्वारा 10 फीसदी कैश बैक या डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे देश के व्यापारियों को नुकसान हो रहा हैं। कैट ने बैंकों पर देश के लोगों के मौलिक अधिकारों के हनन तथा रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के फेयर प्रैक्टिस कोड के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। कैट ने यह भी कहा है की बैंक और ई कॉमर्स कंपनियों का नापाक गठजोड़ कांप्टीशन एक्ट 2002 का भी सीधे तौर पर उल्लंघन करता है । कैट ने एक ज्ञापन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल को भी भेज कर इस मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ेंः- एक बिजनेसमैन, जिसने की गरीबों की चिंता और बन गया कोविड में मसीहा

नियमों का होना चाहिए पालन
बीसी भरतिया और प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार आरबीआई ने बैंकिंग कार्यों के लिए निष्पक्ष व्यवहार संहिता बनाई है जिसमें कहा गया है की "प्रत्येक बैंक के पास क्रेडिट कार्ड संचालन के लिए एक अच्छी तरह से प्रलेखित नीति और निष्पक्ष व्यवहार संहिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों के लिए फेयर प्रैक्टिस कोड उन्हें अनुचित व्यवसाय प्रथाओं का संचालन करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और इसलिए हमारे पास यह विश्वास करने का कारण है कि ई-कॉमर्स कंपनियों की मिलीभगत से बैंक लगातार अनुचित व्यवसाय प्रथाओं का संचालन कर रहे हैं जो करोड़ों छोटे लोगों के व्यापारिक हितों के लिए हानिकारक हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36lFBPy

फिल्मों में कम स्क्रीन स्पेस मिलने पर Sara Ali Khan ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे। लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है। सारा ने अबतक केवल तीन ही फिल्मों में काम किया है। हालांकि तीनों ही फिल्मों में उन्हें काफी कम स्क्रीन स्पेस मिला है। ऐसे में अब उन्होंने कम स्पेस मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Coolie No 1 Trailer: 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल

दरअसल, इन दिनों सारा अली खान अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "जब आप रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ काम करते हैं तो आपकी औकात नहीं होती है कि आप उनके साथ तुलना करें। आप केवल उनके साथ काम करने को लेकर शुक्रगुजार हो सकते हैं। लेकिन आप उनके साथ इस तरह की तुलना नहीं करना चाहते हैं।" सारा आगे कहती हैं, "स्क्रीन टाइम इतना मायने नहीं रखता क्योंकि ये लोग आपको बहुत कुछ सिखाते और प्रेरित करते हैं। आप एक अच्छी कहानी सुना रहे हैं, लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। तो किसने कौन-सा मजाक सुनाया इस लड़ाई में मैं उतरना नहीं चाहती हूं।"

फिल्म सिंबा को लेकर सारा ने कहा कि उन्हें वो फिल्म जितनी रणवीर सिंह की लगती है उतनी ही अपनी भी लगती है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह वुमेन वर्सेज मेन की तुलना को लेकर है। यह सभी लोगों का एक्सपीरियंस और एनर्जी होती है जो फिल्म को बेहतर बनाती है। मेरा लक्ष्य सिर्फ इतना है। अगर मैं रणवीर या वरुण के साथ कॉम्पिटिशन करना शुरू कर दूं तो यह अच्छा नहीं होगा।"

एक दूजे के होंगे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल, शुरू हुई शादी की रस्में

आपको बता दें कि सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हालांकि ट्रेलर आते ही लोगों ने इसे बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। फिल्म में वरुण और सारा की एक्टिंग को लोग ओवरएक्टिंग कह रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद क्या कमाल दिखाती है। 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन, सारा अली खान के अलावा परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे एक्टर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 1 मई को थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KTr5pR

Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया हुईं घर से बेघर, एजाज खान ने इस तरह किया विदा

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' में एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि शो का फिनाले वीक शुरू हो चुका है और फिनाले में केवल चार ही लोगों की एंट्री होगी। ऐसे में इस वीकेंड के वार में एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुका है। उस कंटेस्टेंट का नाम है- पवित्रा पुनिया। बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले पवित्रा को जनता के कम वोट मिले थे। ऐसे में वह फिनाले वीक से पहले ही घर से बेघर हो गई हैं। पवित्रा के एविक्शन का ऐलान सलमान खान ने नहीं बल्कि खुद बिग बॉस ने किया।

पिछले हफ्ते नहीं आई थीं नजर

पवित्रा पुनिया का गेम पहले हफ्ते से सही चल रहा था। लेकिन पिछले काफी टाइम से वह शो में दिख नहीं रही थीं। घर में उनसे कोई बात नहीं कर रहा था। इस बात का खुलासा निक्की तंबोली ने वीकेंड के वार में किया था। निक्की ने बताया कि घर का कोई भी सदस्य उनसे बात नहीं कर रहा था। इस कारण वह घर में बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं। यही वजह है कि पिछले हफ्ते पवित्रा घर में दिखाई नहीं दी थीं। हो सकता है इस वजह से उन्हें सबसे कम वोट मिले।

पवित्रा के जाने से एजाज खान इमोशनल हो गए। उन्होंने काफी देर तक पवित्रा को गले लगाए रखा। जब वह घर के मुख्य गेट से बाहर निकल रही थीं तो एजाज ने उनके गाल पर किस किया। उसके बाद वह बाहर निकल गईं।

घर में आएंगे एक्स कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें कि बिग बॉस का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। केवल चार ही लोग फिनाले में पहुंचेंगे। लेकिन शो को और मसालेदार बनाने के लिए इस वीक घर में एक्स कंटेस्टेंट आएंगे। जिसमें विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी ख़ान, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी और राहुल महाजन का नाम शामिल है। ऐसे में देखना ये होगा कि इन लोगों के घर में आने से बाकी कंटेस्टेंट पर क्या असर पड़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39odbGt

Sunday, November 29, 2020

Bharti Singh को कृष्णा अभिषेक ने किया सपोर्ट, बोले- चाहे कुछ भी हो जाए हम उनके साथ खड़े हैं

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को कुछ वक्त पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि दोनों को एक दिन के बाद ही जमानत मिल गई थी। लेकिन ड्रग्स केस में नाम आने के बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसके साथ ही ये खबरें आने लगी कि भारती को द कपिल शर्मा शो से निकाल दिया गया है। लेकिन अब इन खबरों की सच्चाई कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने बताई है।

हम परिवार की तरह हैं

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कृष्णा ने कहा, 'भारती को शो से नहीं निकाला है। मैंने चैनल की तरफ से ऐसा कोई भी डिस्कशन नहीं सुना है। मैं भारती को सपोर्ट करूंगा और उन्हें काम पर वापस आना चाहिए। जो हुआ वो हो गया। लेकिन मैं और कपिल दोनों उन्हें सपोर्ट करते हैं। हम एक फैमिली की तरह हैं।'

Kangana Ranaut ने किसान आंदोलन को लेकर कहा- शाहीन बाग न बनाने दें, हिमांशी खुराना ने दिया जवाब

भारती ने हमेशा दिया है साथ

कृष्णा ने आगे कहा, 'भारती ने मेरे अच्छे बुरे वक्त में हमेशा साथ दिया है। जब मेरे पिता का निधन हुआ था तब भारती ही वो पहली शख्स थीं जो सबसे पहले आकर मुझसे मिली थीं। जब मेरे बच्चे हुए तो सबसे पहला कॉल भारती का ही आया था। एक अवॉर्ड शो होस्ट करने के दौरान जब मैं बीमार पड़ गया था तो भारती ने बिना पलक झपकाए हां कर दी थी। हम दोनों का बॉन्ड इस तरह है। मुझे औरों का नहीं पता लेकिन मैं भारती के साथ खड़ा हूं।' इसके साथ ही कृष्णा ने राजू श्रीवास्तव द्वारा कही गई बात पर भी अपना रिएक्शन दिया है।

राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि भारती को लाखों-करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। उन्हें अपना आइडल मानते हैं। उनकी फोटोज़ अपनी फोन में लगाते हैं। लोग आपकी तरह बनना चाहते हैं। उन्हें ये सब करने की क्या जरूरत थी? ड्रग्स लेने से आप अच्छे कॉमेडियन नहीं बन सकते या उससे आपको एनर्जी नहीं मिलेगी। कृष्णा ने इसपर कहा, “राजू श्रीवास्तव ने तो बहुत ही बकवास की है। उन्होंने भारती के लिए जो कुछ कहा वह काफी शॉकिंग था। उन्होंने अपने रिश्ते हमेशा के लिए खराब कर दिए हैं। उनसे हमारी पूरी टीम नाराज है। उन्हें एक ही इंडस्ट्री के होने के नाते ये सब नहीं कहना चाहिए था।

रुबीना दिलैक ने किया अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा, नवंबर में अभिनव शुक्ला से लेने वाली थीं तलाक

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी भारती को शो से निकाले जाने वाली खबरों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि भारती केवल एक एपिसोड की शूटिंग करने नहीं आईं और यह नॉर्मल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3leUes0

न्यूयॉर्क में सोने के दाम में बड़ी गिरावट, जानिए भारत में कितने चुकाने होंगे दाम

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी लगातार सस्ता हो रहा है। खासकर अमरीका में। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में आज सोना एक फीसदी और चांदी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि लंदन और यूरोपीय बाजारों का भी यही हाल है। वहीं दूसरी ओर भारत में आज गुरुनानक देव जयंति के मौके पर अवकाश है। जिसकी वजह से वायदा बाजार में किसी तरह की हलचल नहीं देखने को मिलेगी। मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही सोने और चांदी के दाम में असर देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशी बाजारों में किस तरह का हाल देखने को मिल रहा है।

न्यूयॉर्क पर टूटा सोना और चांदी
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स पर सोना और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते सत्र के मुकाबने सोना एक फीसदी यानी 15.50 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1772.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 22.18 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें, किसान आंदोलन की वजह से आलू हुआ इतना महंगा

लंदन और यूरोपीय बाजारों का हाल
वहीं दूसरी ओर लंदन और यूरोपीय बाजारों का भी यही हाल देखने को मिल रहा है। दोनों बाजारों में सोना एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से लंदन में सोना 16.88 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1326.66 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोप में सोना 16.50 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1477.99 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि लंदन में चांदी 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 16.57 पाउंड प्रति ओंस और यूरोप में 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 18.46 यूरो के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर में दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानिए पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम

भारतीय बाजारों में देखने को मिलेगा असर
वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजारों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वास्तव में सोमवार यानी आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज गुरुनानक देव जयंति के मौके पर बंद है। जिसकी वजह से कारोबार नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से मंगलवार को इसका असर साफ देखने को मिल सकता है। वैसे बीते शुक्रवार को रुपए के मुकाबले डॉलर में इजाफा देखने को मिला था, मंगलवार को भी डॉलर तेज रहता है तो कीमतें सपाट भी रह सकती हैं।

भारत में सोना और चांदी की कीमत
बीते शुक्रवार को जब वायदा बाजार बंद हुआ था तो सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई थी। आंकड़ों के अनुसार सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 48,125 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि चांदी के दाम में 800 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी और दाम 58,984 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। आपको बता दें कि सोना रिकॉर्ड स्तर 8000 रुपए और चांदी 21 हजार रुपए सस्ती हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ve03LG

Kangana Ranaut ने किसान आंदोलन को लेकर कहा- शाहीन बाग न बनाने दें, हिमांशी खुराना ने दिया जवाब

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हर सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। वहीं, कंगना भी लगातार इस मुद्दे पर अपनी बात रख रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि किसान के नाम पर हर कोई अपनी रोटी सेक रहा है।

हिमांशी खुराना ने दिया जवाब

कंगना ने लिखा, 'शर्मनाक...किसान के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है। आशा है कि सरकार किसी एंटी नेशनल एलिमेंट को इस मौके का फायदा नहीं उठाने देंगे और टुकड़े गैंग को दूसरा शाहीन बाग ना बनाने दें।' उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ था। साथ ही लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। अब बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने कंगना के इस ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बात को गलत एंगल देना कोई कंगना रनौत से सीखे।

himanshi_khurana_post.jpg

दरअसल, हिमांशी ने कंगना के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'तो अब ये स्पोकपर्सन बन चुकी हैं। बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई ताकि कल को ये लोग कुछ करे पहले से ही लोगो में वजह फैला दिया कि क्यों दंगे होंगे। हिमांशी ने आगे लिखा, सरकार से पंजाबी खुश नहीं थे। अब अगर सीएम साहब आकर कुछ करते तो खुद ठंड में सड़कों पर ना निकलते।' हिमांशी का यह पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है। बता दें क्रेंद के कृषि बिल को लेकर किसानों के आंदोलन का आज पाचवां दिन है। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VnqZZj

रुबीना दिलैक ने किया अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा, नवंबर में अभिनव शुक्ला से लेने वाली थीं तलाक

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला सभी के फेवरिट हैं। दोनों एक-दूसरे का हमेशा सपोर्ट करते आए हैं। दोनों को टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट लविंग कपल कहा जाता है। बिग बॉस में कदम रखने के बाद से ही बहुत कम मौकों पर दोनों को एक-दूसरे के साथ बहस करते हुए देखा गया है। लेकिन अब रुबीना ने अपनी शादी को लेकर एक ऐसी सच्चाई बताई है जिसके बारे में किसी को नहीं पता था।

दरअसल, रुबीना ने बताया कि उन्होंने और अभिनव ने बिग बॉस 14 में आने के फैसला इसलिए लिया क्योंकि दोनों तलाक लेने वाले थे। दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक का वक्त दिया था। अगर ये बिग बॉस में नहीं आते तो शायद अब तक तलाक का केस फाइल कर चुके होते। इस बात का खुलासा खुद रुबीना ने बिग बॉस के घर में किया है।

किसानों के समर्थन में उतरे कपिल शर्मा, यूजर ने की ट्रोल करने की कोशिश तो दिया करारा जवाब

टास्क के दौरान खोला बड़ा राज

आने वाले एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को एक टास्क देंगे। इस टास्क के तहत रवालों को नेशनल टेलीवीज़न पर अपना एक ऐसा सीक्रेट बताना है जो उन्होंने अब तक सिर्फ अपने करीबी लोगों को ही बता रखा है। टास्क जीतने वालों को रुबीना का इम्यूनिटी स्टोन मिलेगा। ऐसे में अब इस एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रुबीना अपनी शादी का सच सभी को बताती हैं। रुबीना कहती हैं, अभिनव और मेरा बिग बॉस में आने का सबसे बड़ा कारण ये है कि हमने एक-दूसरे को नवंबर तक का वक्त दिया है। हम तलाक लेने वाले थे। अगर हम यहां नहीं आते तो साथ में नहीं रह पाते। यह कहकर वह रोने लगती हैं। वहीं, अभिनव की भी आंखें भर आती हैं। हालांकि रुबीना के इस खुलासे से अभिनव खुश नजर नहीं आते। ऐसे में रुबीना उनसे कहती हैं कि हमारी सच्चाई यही थी और मैं खुश हूं।

Bharti Singh को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया मेकर्स ने, सपोर्ट में आए कपिल शर्मा

निक्की तंबोली भी हुईं इमोशनल

रुबीना के इस खुलासे के बाद उनके फैंस काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि दोनों को अलग नहीं होना चाहिए। बता दें कि इसी टास्क के दौरान घर के बाकी सदस्य भी काफी इमोशनल नजर आए। शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था। जिसमें निक्की तंबोली अपना एक सीक्रेट बताते हुए काफी रोने लगती हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o8TaYo

आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें, किसान आंदोलन की वजह से आलू हुआ इतना महंगा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में किसानों का हल्ला बोल है। सभी बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। जिसकी वजह से दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियों और फलों की सप्लाई बाधा पड़ रही है। जिसकी वजह से दिल्ली में फलों और सब्जयों के दाम में इजाफा हो गया है। दिल्ली वालों को आलू और सेब काफी ज्यादा दामों में खरीदने पड़ रहे हैं। खुदरा फल और सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में कीमतों में और इजाफा होने की उम्मीद है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आलू और सेब की कीमत कितनी हो गई है।

आलू और सेब की कीमत में इजाफा
दिल्ली में जहां सेब का खुदरा भाव 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम था जो बढ़कर 120 किलो से ज्यादा हो गया है। वहीं दूसरी ओर आलू का भाव 40 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो गया है। वहीं दूसरी सब्जियों और फलों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि सप्लाई कम के कारण इनकी कीमतों में आगे और इजाफा हो सकता है। दिल्ली में इस समय नया आलू हिमाचल प्रदेश और पंजाब से आता है जबकि सेब जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आता है, लेकिन किसान आंदोलन के चलते ट्रकों का आना दिल्ली आने वाले मुख्यमार्ग पर धरना प्रदर्शन के चलते मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर में दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानिए पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम

और बढ़ सकते हैं दाम
मॉडल टाउन के खुदरा सब्जी विक्रेता सुशील कुमार के अनुसार किसान आंदोलन के कारण बीते दो दिनों से फलों और सब्जियों की आवक घट गई है, इसलिए कीमतों में तेजी आई है। किसानों का आंदोलन आगे और जारी रहा तो आलू और सेब के दाम में और इजाफा हो सकता है। अगर बात आवक की करें तो शनिवार मंडी में आलू की आवक सिर्फ 783.5 टन थी, जबकि किसानों का प्रदर्शन शुरू होने से पहले मंगलवार को 1,700 टन से ज्यादा आलू की आवक दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ेंः- एक बिजनेसमैन, जिसने की गरीबों की चिंता और बन गया कोविड में मसीहा

प्रदर्शनकारियों से अपील
आजादपुर मंडी के कारोबारी व पोटैटो एंड ऑनियन मर्चेंट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनकारी किसान नेताओं से फलों और सब्जियों की आपूर्ति बाधित नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "किसी भी प्रदर्शन के दौरान दूध, फल, सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों की आपूर्ति नहीं रोकी जाती है, लेकिन यहां इनकी आपूर्ति रोकी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VgZpx0

किसानों के समर्थन में उतरे कपिल शर्मा, यूजर ने की ट्रोल करने की कोशिश तो दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आम इंसान से लेकर देश दुनिया के सेलेब्स अपनी राय सबके सामने रखते हैं। इसके चलते कई बार सेलेब्स को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को भी एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन कपिल ने उस यूजर को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।

हम सब किसान भाइयों के साथ हैं

कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में कपिल ने अपना समर्थन जताते हुए ट्वीट किया है। कपिल ने लिखा, "किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।" उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है।

राहुल रॉय को हुआ शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक, एलएसी लाइव द बैटल की कर रहे थे शूटिंग

यूजर ने की ट्रोल करने की कोशिश

लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कपिल के ट्रोल करने की कोशिश की। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'कॉमेडी कर चुप चाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर। ज्यादा किसान हितैशी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।' लेकिन कपिल ने चुप रहने के बजाए शख्स को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई। कपिल ने लिखा, 'भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें 50 रुपये का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद'।

आलिया भट्ट आई रणबीर कपूर के नजदीक, पड़ोस में खरीदा करोड़ों का यह अपार्टमेंट

इससे पहले भी कपिल शर्मा को एक यूजर ने भारती का ड्रग्स केस में नाम आने के बाद ट्रोल किया था। भानू प्रताप सिंह के नाम एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारती का क्या हुआ, जब तक पकड़ी नहीं गई थी तब तक ड्रग्स नहीं लेती थी। वही हाल आपका है शायद, जब तक पकड़े ना जाओ। नो ड्रग्स... कपिल शर्मा।' ऐसे में कपिल शर्मा ने उस यूजर की टांग खींचते हुए रिप्लाई किया। कपिल ने लिखा, 'पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा, मोटे।' लेकिन उनके इस ट्वीट को लेकर बवाल हो गया। लोगों का कहना था कि किसी की बॉडी शेमिंग करना गलत है। ऐसे में कपिल का अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39sf0lu

नवंबर में दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल, जानिए पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली। भले ही सोमवार को लगातार चार दिनों की तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता देखने को मिली हो, लेकिन नवंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में महंगाई का तड़का खूब लगा है। बात डीजल की कीमत की करें तो पूरे नवंबर में देश के चारों महानगरों में 2 रुपए तक महंगा हुआ है। जबकि पेट्रोल की कीमत सवा रुपया महंगा हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि गुरु नानक देव जयंति के मौके पर आपको पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी चुकानी होगी।

पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आत स्थिरता देखने को मिली है। जबकि रविवार को पेट्रोल के दाम में में 19 पैसे प्रति लीटर से 21 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला था। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद 82.34 और 89.02 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। कोलकाता में 20 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद दोनों महानगरों में दाम 83.87 और 85.31 रुपए प्रति हो गए थे। आज यही दाम महानगरों के लोगों को चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: आसमान पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार चार दिन की तेजी के बाद डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी आजत रविवार वाले दाम चुकाने होंगे। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 72.42 और 75.99 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में 31 और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 78.97 और 77.84 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका, 3 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

नवंबर में इतनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल पर महंगाई
नवंबर के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिला। अगर बात पेट्रोल के दाम की करें तो अब तक देश के चारों महानगरों में 1.25 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। देश की राजधानी दिल्ली में 1.28 रुपए, कोलकाता में 1.27 रुपए, मुंबई 1.28 रुपए और चेन्नई में 1.18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला। वहीं बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.97 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 2.01 रुपए, मुंबई में 2.11 रुपए और चेन्नई में 1.88 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o5hlHi

केबीसी में सही जवाब दिया तो आईएएस का सपना देख रहा यह किसान बन जाएगा चौथा करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर इस बार तेज बहादुर सिंह नाम के कंटेंस्टेंट द्वारा बेहतरीन खेल खेला जा रहा है। उन्होंने 50 लाख रुपए तक के सही जवाब देकर यह राशि अपने नाम कर ली है। क्योंकि इस किसान का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का है। ऐसे में देखते हैं कि वह एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति में अब तक 3 करोड़पति बन चुके हैं। जिसमें तीनों ही महिलाएं हैं ।अब केबीसी का 12 वां सीजन चौथे करोड़पति की ओर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। जिसमें एक किसान हॉट सीट पर नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोनी के ऑफिशियल अकाउंट से एक प्रोमो शेयर हुआ है। जिसमें यह कंटेंस्टेंट 50 लाख रुपए जीत चुके हैं और अमिताभ बच्चन उनसे एक करोड़ का सवाल पूछने वाले है। इस प्रोमो में बताया जा रहा है कि तेज बहादुर ने काफी संघर्ष के साथ अपनी पढ़ाई की, उनकी मां को उनकी पढ़ाई के लिए अपने कुंडल तक गिरवी रखने पड़े। उन्होंने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं वे जितनी भी धनराशि जीतेंगे उससे अपने हर सपने को पूरा करेंगे। इस प्रोमो में नजर आ रहा है कि तेज बहादुर ने 25 लाख ओर 50 लाख के सवाल का सही जवाब दिया है और जैसे ही अमिताभ बच्चन उनसे एक करोड़ का सवाल करते हैं तो वे उसका भी एक जवाब दे देते हैं। लेकिन वह सही जवाब देकर करोड़पति बनते हैं या नहीं यह तो शो में ही पता चलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vhxu02

रश्मि देसाई ने पानी में लगा दी आग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटोशूट

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो शूट शेयर किया है। जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही है। दरअसल यह फोटो शूट उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में स्विमिंग पूल में करवाया है। ऐसे में अभिनेत्री काफी खूबसूरत नजर आ रही है और इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

दरअसल अभिनेत्री रश्मि देसाई हमेशा अपने ग्लैमर और ब्यूटीफुल अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती है। इससे पहले उन्होंने दुल्हन के वेश में भी अपनी कई फोटो शेयर की थी। जो फैन्स द्वारा काफी पसंद की गई। हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शूट शेयर किए हैं। जिसमें वे पुल में पोज देती नजर आ रही है। वैसे तो रश्मि ने बिकनी में फोटोशूट करवाया है। लेकिन बिकिनी के ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट श्रग पहना हुआ है। जिससे उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है। अभिनेत्री ने यह फोटोशूट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "गो विथ द फ्लो" आपको बता दें कि रश्मि देसाई आखरी बार टीवी शो नागिन 4 में नजर आई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VbTIR0

एक दूजे के होंगे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल, शुरू हुई शादी की रस्में

मशहूर सिंगर ओर होस्ट आदित्य नारायण व श्वेता अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले उनकी तिलक सेरेमनी का आयोजन हुआ।तिलक के साथ ही आदित्य और श्वेता के परिजनों ने शादी की रस्मों को निभाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। क्योंकि 1 दिसंबर को उनकी शादी होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार तिलक सेरेमनी के दौरान श्वेता ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आई। वहीं आदित्य नारायण ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए। इसी के साथ आदित्य नारायण और उनके मम्मी, पापा भी इस अवसर पर काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर आदित्य और श्वेता की तिलक सेरेमनी की काफी फोटो वायरल हो रही है। जिसमें से एक वीडियो आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का साथ बैठे हुए भी नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आदित्य नारायण अपने परिवार के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी खुशी इस वीडियो में साफ नजर आ रही है। आदित्य के साथ उनकी मम्मी भी डांस कर रही है। इसके अलावा एक फोटो में आदित्य नारायण अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करने वाले हैं। जिसमें आने के लिए आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण ने अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33rT9XK

आलिया भट्ट आई रणबीर कपूर के नजदीक, पड़ोस में खरीदा करोड़ों का यह अपार्टमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिलेशनशिप लंबे समय से सुर्खियों में हैं। यह कलाकार काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन यह जोड़ी अब शादी से पहले एक दूसरे की पड़ोसी बन गई है। क्योंकि आलिया भट्ट ने जहां रणबीर कपूर रहते हैं उसी बिल्डिंग में एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है।

जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित एक बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है। इसी बिल्डिंग में रणबीर कपूर का भी अपार्टमेंट है। जिससे साफ कहा जा सकता है कि आलिया अपने बॉयफ्रेंड के और नजदीक आ चुकी है। अभिनेत्री ने यह अपार्टमेंट 2460 स्क्वायर फीट जगह का करीब 32 करोड रुपए में खरीदा है। इस बिल्डिंग में रणवीर का अपार्टमेंट सातवीं मंजिल पर है वही आलिया ने पांचवी मंजिल पर यह अपार्टमेंट लिया है। वैसे तो अभिनेत्री अभी जुहू स्थित घर में रहती है, जो उन्होंने करीब 2 साल पहले लिया था। वहीं अब वे जल्दी अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकती है। क्योंकि आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइन के लिए भी गौरी खान से चर्चा की है। इसी के साथ उन्होंने अपने नए अपार्टमेंट में पूजन हवन और लक्ष्मी पूजन भी करवा ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ljDpMr

राहुल रॉय को हुआ शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक, एलएसी लाइव द बैटल की कर रहे थे शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय को अचानक ब्रेन स्ट्रोक हो गया। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया है। जहां वह आईसीयू में भर्ती है और उनका उपचार जारी है। दरअसल, अभिनेता राहुल अपकमिंग फिल्म एलएसी लाइव द बैटल की शूटिंग कर रहे थे, तभी अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ। ऐसे में उन्हें तुरंत श्रीनगर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें मुंबई लाकर नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

जानकारी के अनुसार अभिनेता के भाई रोमीर सेन ने राहुल रॉय की तबीयत के बारे में बताया है कि वह अब रिकवर कर रहे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह वेदर कंडीशन है। जिसकी वजह से उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनके दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। उन्हें ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा। डॉक्टरों ने कहा कि इसमें कई माह भी लग सकते हैं।

जानकारी के अनुसार 1990 में राहुल रॉय ने फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अनु अग्रवाल भी मुख्य किरदार में थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही वे रातों-रात पहचाने जाने लगे थे। इस फिल्म के सॉन्ग भी सुपर हिट हुए थे। इसके बाद 1992 में जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, नसीब, ऐलान जैसी कई फिल्मों में काम किया, साथ ही बिग बॉस के पहले सीजन 2007 में भी वे विजेता रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mkMLsO

Malaika Arora ने अर्जुन कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए किया प्यार का इजहार

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रहती हैं। अर्जुन कपूर के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरें किसी से छिपी नहीं हैं। लेकिन अब मलाइका भी खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने में चूकती नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है।

हिमाचल की वादियों में रोमांस

दरअसल, मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम से अर्जुन के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अर्जुन ने मलाइका को अपनी बाहों में लिया हुआ है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है, मलाइका ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जब तुम आसपास रहते हो तो कोई डल मूमेंट नहीं रहता'। मलाइका के यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

malaika_arora_arjun_kapoor.jpg

ऐसे में भला अर्जुन कपूर कहां पीछे रहने वाले थे। अर्जुन ने भी मलाइका की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है। एक्टर ने लिखा, मैं इस बात से सहमत हूं। उनके इस कमेंट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अर्जुन से मिलने धर्मशाला पहुंचीं

बता दें कि मलाइका द्वारा शेयर की गई तस्वीर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की है। अर्जुन कपूर और सैफ अली खान यहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में मलाइका अरोड़ा भी अपनी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान के साथ यहां पहुंचीं थीं। चारों ने दिवाली का त्यौहार धर्मशाला में ही मनाया था। यहां से सभी एक्टर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। हालांकि मलाइका और करीना यहां से वापस लौट चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mlbsoK

रंगोली ने स्वरा-तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताकर साधा निशाना, बोलीं- मैं उन्हें कोर्ट में घसीट सकती थी लेकिन...

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में रंगोली ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताकर उनपर निशाना साधा है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई को गलत ठहराया। जिसके बाद अब रंगोली ने कहा कि जब कंगना का ऑफिस तोड़ा जा रहा था उस वक्त स्वरा और तापसी उनपर हंस रही थीं।

Kangana Ranaut ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली को किया याद, जानिए क्या कहा

एक नोट के जरिए साधा निशाना

रंगोली ने एक नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, "एक चीज, जो मैं नजरअंदाज नहीं कर सकती और कहना चाहती हूं कि जब हम परिवार के रूप में सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब स्वरा और तापसी जैसी बी-ग्रेड एक्ट्रेस कंगना के ऑफिस को ध्वस्त किए जाने पर उनका मजाक उड़ा रही थीं। उन्होंने इसे कानूनन कार्रवाई बताया था। मैं उन्हें (स्वरा और तापसी) कोर्ट में घसीट सकती थी। लेकिन कंगना उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं चाहती थी। प्लीज इन कुंठित, ईर्ष्यालू और बी-ग्रेड एक्ट्रेस को देखिए। ये कंगना के बारे में जो भी कह रही हैं, उस पर विश्वास न करें।"

Priyanka Chopra के पति और उनके भाईयों पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

rangoli_chandekl.jpg

इस नोट को शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन में लिखा, "एक महत्वपूर्ण घोषणा, कुछ लोगों ने पाली हिल पर हमारी संपत्ति के अवैध विध्वंस के दौरान गलत सूचना फैलाने की कोशिश की .... कृपया इस तरह के असामाजिक तत्वों का भांडाफोड़ करें ... मैं आपको भविष्य में भी इस तरह के बेशर्म साथियों के बारे में सूचित करती रहूंगी।" रंगोली का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC द्वारा की गई कार्रवाई को गलत ठहराया। साथ ही बीएमसी के अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए नोटिस को भी खारिज कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lkurOY

रंगोली ने स्वरा-तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताकर साधा निशाना, बोलीं- मैं उन्हें कोर्ट में घसीट सकती थी लेकिन...

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने ट्वीट से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में रंगोली ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताकर उनपर निशाना साधा है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई को गलत ठहराया। जिसके बाद अब रंगोली ने कहा कि जब कंगना का ऑफिस तोड़ा जा रहा था उस वक्त स्वरा और तापसी उनपर हंस रही थीं।

Kangana Ranaut ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली को किया याद, जानिए क्या कहा

एक नोट के जरिए साधा निशाना

रंगोली ने एक नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, "एक चीज, जो मैं नजरअंदाज नहीं कर सकती और कहना चाहती हूं कि जब हम परिवार के रूप में सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, तब स्वरा और तापसी जैसी बी-ग्रेड एक्ट्रेस कंगना के ऑफिस को ध्वस्त किए जाने पर उनका मजाक उड़ा रही थीं। उन्होंने इसे कानूनन कार्रवाई बताया था। मैं उन्हें (स्वरा और तापसी) कोर्ट में घसीट सकती थी। लेकिन कंगना उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं चाहती थी। प्लीज इन कुंठित, ईर्ष्यालू और बी-ग्रेड एक्ट्रेस को देखिए। ये कंगना के बारे में जो भी कह रही हैं, उस पर विश्वास न करें।"

Priyanka Chopra के पति और उनके भाईयों पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

rangoli_chandekl.jpg

इस नोट को शेयर करते हुए रंगोली ने कैप्शन में लिखा, "एक महत्वपूर्ण घोषणा, कुछ लोगों ने पाली हिल पर हमारी संपत्ति के अवैध विध्वंस के दौरान गलत सूचना फैलाने की कोशिश की .... कृपया इस तरह के असामाजिक तत्वों का भांडाफोड़ करें ... मैं आपको भविष्य में भी इस तरह के बेशर्म साथियों के बारे में सूचित करती रहूंगी।" रंगोली का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC द्वारा की गई कार्रवाई को गलत ठहराया। साथ ही बीएमसी के अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए नोटिस को भी खारिज कर दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JqgeTk

मुकेश अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका, 3 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। जहां एक और शेयर बाजार लगातार उंचाई छू रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर से नवंबर के आखिरी शुक्रवार तक रिलायंस के मार्केट कैप से करीब 3 लाख करोड़ रुपए साफ हो चुके हैं। अगर बात बीते सप्ताह की करें तो टॉप टेन कंपनियों के मार्केट कैप में 91 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जिसमें से दो तिहाई नुकसान रिलायंस का देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि अक्टूबर से अब तक रिलायंस के मार्केट कैप में किस तरह से गिरावट देखने को मिली है।

अक्टूबर से लगातार गिर रहा है कंपनी का मार्केट कैप
- 23 से 27 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 60,829.21 करोड़ रुपए घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया।

- 16 से 20 नवंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को 69,378.51 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और मार्केट कैप घटकर 12,84,246.18 करोड़ रुपए पर आ गया।

- 09 से 13 नवंबर को आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपये रह गया।

- 02 से 06 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया।

- 26 से 30 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।

- 19 से 23 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया।

- 12 से 16 अक्टूबर के बीच कंपनी के मार्केट कैप में 39,355.06 करोड़ रुपए की गिरावट।

- अक्टूबर से अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को हो चुका है 2,87,109.37 करोड़ रुपए का नुकसान।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी बैठक और ऑटो सेल्स आंकड़ें तय करेंगे बाजार की दिशा

रिलायंस के शेयरों में जबरस्त गिरावट
- 9 अक्टबर को कंपनी का शेयर 2,236.60 रुपए पर हुआ था बंद।

- 27 नवंबर को कंपनी का शेयर 1,941.00 रुपए पर हुआ था बंद।

- 15 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में 295.60 रुपए की गिरावट।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का रिकॉर्ड निवेश, सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

दूसरी कंपनियों का हाल
- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपए की गिरावट।

- एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपए घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपए पर आ गया।

- भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपए घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपए रह गया।

- आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपए घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपए रह गई। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपए घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

- एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482.86 करोड़ रुपए बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपए पर आया।

- बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,181.01 करोड़ रुपए बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपए पर पहुंचा।

- टीसीएस की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपए बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपए पर रही।

- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,135.22 करोड़ रुपए बढ़कर 5,02,147.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

- कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,538.64 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,76,485.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VaZMcu

Wajid Khan की पत्नी के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- वह मेरे दोस्त की विधवा हैं...

नई दिल्ली: दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमालरुख ने सोशल मीडिया पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में बताया कि वाजिद का परिवार उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दवाब बना रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। कमालरुख के समर्थन में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत उतर आई हैं।

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। उनकी छोटी आबादी ने इस राष्ट्र की सुंदरता-वृद्धि और अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान दिया है।"

बता दें कि वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने अपने पोस्ट में लिखा था, "मेरा नाम कमलरुख है। मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। शादी से पहले हम दोनों एक-दूसरे को 10 साल से जानते थे। मैं पारसी हूं और वो मुस्लिम। हमें कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहा जाता था। हमने शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। ये बेहद शर्मनाक है।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37kwSfp

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की हालत नाजुक, पति ने भी छोड़ा साथ

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की हालत नाजुक बनी हुई है। वह कोरोना पॉजिटिव हैं। इस वक्त वह वेंटिलेटर पर हैं। उनकी मां दिल्ली से उनकी देखभाल के लिए आई हैं। दिव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'हाय...मेरी इंस्टाग्राम फैमिली...मेरी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। आप सभी को प्यार।'

दिव्या ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें दिव्या हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। दिव्या की हालत के बारे में बात करते उनकी मां ने ई टाइम्स से कहा, दिव्या को पिछले छह दिनों से तेज बुखार था। वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मैं दिल्ली से उसकी देखभाल करने के लिए आई हूं। मैंने जब उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो वह काफी गिरा हुआ था। वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

divya_bhatnagar_1.jpg

दिव्या की पिछले साल दिसंबर में अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी हुई थी लेकिन इस वक्त उनके पति गगन का कुछ अता पता नहीं है। एक्ट्रेस की मां ने कहा कि दिव्या का पति फ्रॉड निकला। वह उसे छोड़कर चला गया। दिव्या की मां ने आगे बताया कि गगन की मां का उनके पास फोन आया था और उन्होंने बस इतना कहा कि अगर कुछ पैसे चाहिए हो, तो बता देना।

आपको बता दें कि दिव्या भटनागर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे', 'विष' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। हाल ही में वह शशि सुमीत प्रोडक्शंस के बैनर तले चल रहे धारावाहिक 'तेरा यार हूं मैं' में नजर आ रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में उनके सीरियल के प्रोडक्शन हाउस ने दिव्या की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Jof6Qe