Monday, November 23, 2020

आईटी, ऑयल और फार्मा ने भरा शेयर बाजार में जोश, निफ्टी 12,900 के पार बंद

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। आईटी, ऑयल और फार्मा सेक्टर में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। आज आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। जबकि ओएनजीसी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- सीसीआई से हरी झंडी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफा, जानिए पूरी कहानी

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.52 अंकों की तेजी के साथ 44,097.77 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 67.40 अंकों की बढ़त के साथ 12,926.45 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 225.89 अंक और बीएसई मिड-कैप 217.57 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 250.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई के एक सुझाव से इस बैंक ने मचाई शेयर बाजार में धूम, 11 सालों की सबसे बड़ी तेजी

आईटी और ऑयल सेक्टर में जबरदस्त तेजी
आज आईटी और ऑयल सेक्टर के अलावा सभी बड़े सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली है। बीएसई आईटी 615.96 और तेल और गैस 360.82 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ हैै। बीएसई हेल्थकेयर 352.57, बीएसई टेक 231.12, बीएसई ऑटो 111.20, बीएसई मेटल 127.55, कैपिटल गुड्स 64.72, बीएसई पीएसयू 60.60 और बीएसई एफएमसीजी 59.28 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज 260.47 और बैंक निफ्टी 223.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 116.11 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी में उठापठक जारी, रिलायंस 3 फीसदी तेज

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी के शेयरों में 6.77 फीसदी की जबरदस्त देखने को मिली है। इंडसइंड बैंक 4.78 फीसदी, गेल इंडिया 3.54, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 3.38 और टेक महिन्द्रा के शेयर 3.37 फीसदी की तेजी कं साथ बंद हुए हैं। वहीं दसरी ओर हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 3.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक 2.49 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.02 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.67 फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UUhEYN