Thursday, November 26, 2020

शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 13000 अंकों के नीचे

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार पूरे दिन काफी उतार-चढ़ाव के दौरान शानदार तेजी रिकवरी के साथ हुआ। मेटल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में अच्छी बढ़त नजर आई। बैंकिंग सेक्टर और फार्मा सेक्टर भी बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी ओर ऑयल सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में काफी मुनाफा वसूली देखने को मिली थी। जिसकी वजह से शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर से 1000 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले।

शेयर बाजार में देखने को मिली रिकवरी
आज शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 431.64 अंकों की तेजी के साथ 44259.74 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 128.60 अंकों की बढ़त के साथ 12987 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 116.77 और बीएसई मिड-कैप 154.37 अंकां की तेजी देखने को मिली है। वहीं विदेशी बाजार का प्रमुख सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप 163.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- छोटे शेयर ने 140 दिन में कराई 1200 फीसदी तक की कमाई, आंकड़ों में जानिए सच्चाई

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
वहीं दूसरी ओर ऑयल सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो सभी हरे निशान पर बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 386.90 और 353.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मेटल में 404.98 अंकों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 236.19, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 247.72 अंकों की बढ़त देखने को मिली। कैपिटल गुड्स 107.81, बीएसई ऑटो 62.18, बीएसई एफएमसीजी 98.4, बीएसई आईटी 78.42, बीएसई पीएसयू 52.35 और बीएसई टेक 49.82 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- फिर लगी पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग, जानिए कितने बढ़ गए हैं दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यु स्टील 6.19 फीसदी, टाटा स्टील 5.02 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4.07 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.89 और श्री सीमेंट्स 2.88फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स 1.77 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.06 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 0.87 फीसदी, ओएनजीसी 0.74 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में 0.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V61QT6