Thursday, November 26, 2020

छोटे शेयर ने 140 दिन में कराई 1200 फीसदी तक की कमाई, आंकड़ों में जानिए सच्चाई

नई दिल्ली। जुलाई महीने से शेयर बाजार में बेतहाशा तेजी देखने को मिल रही है। जिनमें योगदान रिलायंस, टीसीएस, एचडीएफसी, आदि बड़े शेयरों का तो रहा ही है, साथ ही उन छोटे शेयरों का भी बड़ा सहयोग देखने को मिला है, जिनकी वजह से शेयर बाजार का टेंपो लगातार बना रहा। जब पत्रिका ने उन छोटे शेयरों को देखा तो उनमें 140 दिन यानी जुलाई से 20 नवंबर 2020 तक 1200 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिला। हमने उन शेयरों को एनालाइज किया जिनकी कीमत 30 जून को 20 रुपए से भी कम थी, जिसके बाद उनमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

ऐसे शेयरों ने उन आम निवेशकों को फायदा पहुंचाया, जो बड़े शेयरों में निवेश नहीं कर सकते हैं। साथ ही जिनके गिरने से नुकसान भी काफी कम होता है। वैसे शेयर बाजार का खेल काफी जोखिम भरा तो होता है, लेकिन हमें उन शेयरों की ओर देखना होता है, जो मुनाफे के टाइम पर अच्छा रिटर्न दे। साथ मुसीबत के समय नुकसान कम करें। आज हम आपको ऐसे ही शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

photo_2020-11-26_13-20-37.jpgphoto_2020-11-26_13-22-10.jpgphoto_2020-11-26_13-23-07.jpgphoto_2020-11-26_13-23-58.jpgphoto_2020-11-26_13-25-18.jpgphoto_2020-11-26_13-26-27.jpgphoto_2020-11-26_13-27-26.jpgphoto_2020-11-26_13-28-16.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fAg87P