Tuesday, November 3, 2020

Amit Shah का बड़ा बयान : अर्नब के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग इमरजेंसी की याद दिलाता है

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई के मुद्दे पर पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुलकर सामने आ गए हैं। अमित शाह ने गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा सत्ता की शक्ति इस तरह से दुरुपयोग हमें आपातकाल की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है। अमित शाह के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान दिया था कि चाहे कितना भी कोई बड़ा क्यों न हो कानून अपना काम करेगी। मुंबई पुलिस इस मामले में नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई करेगी। बता दें कि रिपब्लिक टीवी द्वारा पालघर में दो साधुओं की हत्या और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में अहम रिपोर्टिंग करने के बाद से नाराज है। अक्टूबर में पालघर मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी को नोटिस भी जारी किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/363JGq8