Thursday, November 5, 2020

Amit Shah का बड़ा हमला, कहा - ममता बनर्जी कर रही हैं तुष्टिकरण की राजनीति

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। उनकी इस राजनीति की वजह से बंगाल का नाम बदनाम हुआ है। जबकि पश्चिम बंगाल का इतिहास हमेशा से गौरवशाली रहा है। हम बंगाल को वही स्थान दिलाएंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से बंगाल का गौरव बहाल करने में हम कामयाब होंगे। इससे पहले अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में माता की पूजा अर्चना की।

Bihar election 2020: बिहार में BJP ने फूंका चुनावी बिगुल, Amit Shah आज करेंगे पहली Virtual rally

दमनकारी नीतियों से जनता त्रस्त

मिशन बंगाल के दौरे के पहले दिन अमित शाह ने कहा था कि ममता बनर्जी की दमनकारी नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी निशाना बना रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला भी जारी है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी अगर इसी नीति पर चलती रहीं तो उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n124H5