Sunday, November 1, 2020

Bihar Assembly Election दूसरे चरण के लिए थमा प्रचार, तीन को होगा मतदान

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शाम को थम गया है। तीन नवंबर को चुनाव के दूसरे चरण में 17 ज़िलो की 94 सीटों के लिए मतदान होना है।

 

 

बिहार विधानसभा चुनाव दूसरा चरण)
क्रम संख्या जिला सीट
1 पटना 9
2 नालंदा 7
3 भागलपुर 5
4 खगड़िया 4
5 बेगूसराय 7
6 समस्तीपुर 5
7 वैशाली 4
8 सारण में 10 10
9 सिवान में 8 8
10 गोपालगंज में 6 6

48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू

बिहार की जिन सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होने हैं, उन पर वोटिंग खत्म होने तक के समय से 48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू हो गई है। वहीं, मुंगेर कांड के बाद चुनाव आयोग ( Election commission ) के सामने शांतिपूर्ण चुनाव कराने की चुनौती है। जिसके लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। निषेधाज्ञा के अनुसार इन क्षेत्रों में पब्लिक प्लेस पर एक साथ तीन से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly ELection ) के दूसरे चरण में राज्य की 94 विधानसभा सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लगा है। इन 1463 उम्मीदवारों में से महिला प्रत्याशियों की संख्या केवल 146 ही है।

Jammu-Kashmir: सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, BJP नेताओं की हत्या में शामिल Hizbul Commander ढेर

चार अलग-अलग गठबंधन

इस चुनाव में जहां सत्ता तक पुहंचने के लिए विभिन्न पार्टियों ने चार अलग-अलग गठबंधन बनाकर चुनावी मैदान में हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ( Bihar CM ) बनने का सपना संजोए छह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं वहीं राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) नेतृत्व वाले विपक्षी दल के महागठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के दावे के साथ चुनावी मैदान में है। तेजस्वी खुद राघोपुर से चुनावी मैदान में उतरे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jJaYXH