नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Polls ) के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में कुल 2,35,54,071 मतदाता जिसमें 1,12,06,378 महिला तथा 894 ट्रांस जेन्डर शामिल हैं, अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है।
चिराग पासवान ने एक बार फिर दोहराया है कि चुनाव के नतीजे जो भी हों, लेकिन नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।
एलजेपी नेता चिराग पासवान पूरे चुनाव के दौरान लगातार जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बीच भी उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।
बिहार चुनावः तीसरे चरण के मतदान के दौरान इन चार सीटों पर बदला वोटिंग का टाइम
आपको बता दें कि तीसरे चरण के लिए कुल 33,782 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसके लिए इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट एवं 45,953 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IdDh38