नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सुबह से जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आज जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है वहां के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अधिक से अधिक संख्या में प्रयोग करें और और मतदान करें। ऐसा इसलिए कि आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।
Bihar Election: नीतिश बोले, किसी में दम नहीं कि CAA-NRC के नाम पर हमारे लोगों को बाहर निकाले
1204 प्रत्याशी मैदान में
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। आज 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज मतदान के बाद सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव का सियासी तकदीर में ईवीएम में बंद हो जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32oM21Q