Monday, November 23, 2020

क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार इजाफा होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की महंगाई देखने को मिली है। वहीं बात क्रूड ऑयल की कीमत की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल 46 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 43 क्रॉस करके कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में इस बढ़ोतरी के बाद दाम क्रमश: 81.59 और 88.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और चेन्नई में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 83.15 और 84.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

लगातार चौथे पेट्रोल में इजाफा

महानगर पेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में ) इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली 81.59 6
कोलकाता 83.15 5
मुंबई 88.29 6
चेन्नई 84.64 5

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार पांचवें दिन इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद तीनों महनगरों में डीजल के दाम क्रमश: 71.41 रुपए. 74.98 रुपए और 76.88 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 77.90 और रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की कीमत में लगी आग

महानगर पेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में ) इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली 71.41 16
कोलकाता 74.98 16
मुंबई 77.90 17
चेन्नई 76.88 16

पेट्रोल और डीजल में 5 दिन में इतने बढ़े दाम
अगर बात पेट्रोल के दाम की करें तो लगातार 5 दिनों में देश के चारों महानगरों में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में 53 पैसे, कोलकाता में 55 पैसे, मुंबई 55 पैसे और चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं बात डीजल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 95 पैसे प्रति तक महंगा हो चुका है। जबकि कोलकाता में 99 पैसे, मुंबई में 1.04 रुपए पैसे और चेन्नई में 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

5 दिन में कितना हुआ महंगा

महानगर पेट्रोल में इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में ) डीजल में इजाफा ( पैसे प्रति लीटर में )
दिल्ली 53 95
कोलकाता 56 99
मुंबई 55 104
चेन्नई 51 92

क्रूड ऑयल के दाम में तेजी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में मंगलवार सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 46.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इस महीने के निचले स्तर से बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 10 डॉलर प्रति बैरल उछला है। दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। न्यूयार्क मकेर्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 43.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fqCgl3