Thursday, February 4, 2021

शेयर बाजार ने लगाया रिकॉर्ड का चौका, निफ्टी 15000 के करीब

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली और आरबीआई की एमपीसी की बैठक से पहले करीब 15000 अंकों करीब बंद हुआ। जानकारों की मानें तो शुक्रवार को आरबीआई एमपीसी की बैठक के दौरान न्फ्टिी 15000 अंकों के स्तर को पार कर सकता है। आज शेयर बाजार में सुबह के वक्त गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन एसबीआई और बाकी कंपनियों की तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। चार दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।

शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर बंद
आज शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड का चौका लगाया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 358.54 अंकों की तेजी के साथ 50,614.29 अंकों पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 50,687.51 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 105.70 अंकों की तेजी के साथ 14,895.65 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 14,913.70 अंकों के करीब पहुंच गया।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल। एसबीआई के तिमाही नतीजों के बाद बैंक एक्सचेंज 631.08 अंक और बैंक निफ्टी 586.40 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो 274.19 और कैपिटल गुड्स 337.10 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई एफएमसीजी 281.46, बीएसई मेटल237.20, तेल और गैस 190.93, बीएसई पीएसयू 194.93 और बीएसई हेल्थकेयर 62.99 अंकों की तेजी केसाथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 84.58, बीएसई आईटी 69.26 और टेक 49.12 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त ओर गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी और एसबीआई के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बजाज फाइनेंस 4.95 फीसदी, कोल इंडिया 4.63 फीसदी और ओएनजीसी 4.61 फीसदी की तेजी केसाथ बंद हुआ। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स 2.11 फीसदी, यूपीएल 1.83 फीसदी, सिपला 1.74 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.56 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

निफ्टी करेगा 15000 का स्तर पार?
शेयर बाजार के जानकार संदीप जैन के अनुसार आरबीआई एमपीसी एक खुशनुमा माहौल रखने का प्रयास करेगा। एनफबीएफसी और बैंकों को और राहत देने के फैसले हो सकते हैं। जिसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर में एक्शन जारी रह सकता है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में तेजी की संभावना बनी हुई है। कल निफ्टी 15 हजार के स्तर के तोडऩे में कामयाब हो सकता है। वहीं बैड बैंक के फैसले के कारण पीएसयू बैंकों के शेयरों में अभी और एक्शन देखने को मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3q0BsrH