Monday, April 26, 2021

नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। नेहा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, नेहा ट्रोलिंग का करारा जवाब देती हैं। अब ब्रेस्टफीडिंग पर ट्रोल करने वाले शख्स को नेहा ने करारा जवाब दिया है।

ब्रेस्टफीडिंग पर किया ट्रोल
दरअसल, नेहा धूपिया ने काफी पहले अपनी ब्रेस्टफीड कराते हुए बेटी के साथ की तस्वीर पोस्ट की थी। जिसपर एक शख्स ने एक महिला को भद्दा कमेंट किया था। जिसको अब नेहा ने सबके सामने रखा है। शख्स ने कमेंट कर महिला से कहा था कि ‘क्या आप अपना ब्रेस्टफीडिंग वीडियो पोस्ट कर सकती हैं? विनम्र निवेदन हैं।' इस पर महिला ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं आपके पेज पर आपकी मां और आपकी दादी (या नानी) की तस्वीरें देख सकती हूं। कृपया उनसे पूछें। वो आपको दिखा देंगी।'

neha_dhupia_1.jpg

नेहा ने फोटो शेयर कर दिया जवाब
अब नेहा ने एक बार फिर अपनी ब्रेस्टफीडिंग वाली तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने शख्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। नेहा ने इसके साथ लिखा, ‘मैं सामान्यत: ऐसे कॉमेन्ट्स को या तो अनदेखा करती हूं या फिर डिलीट कर देती हूं लेकिन मैं यह सबके सामने लेकर आई। ऐसे लोग ही ब्रेस्टफीडिंग की स्थिति को कई मांओं के लिए शर्मनाक बना देते हैं।'

ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाते हैं
नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक नई मां की यात्रा कुछ ऐसी होती है कि उसे वो ही समझ सकती है। हम लोग एक तरफ हैप्पी साइड देखते हैं लेकिन दूसरी ओर यह भारी जिम्मेदारियां से भरा और भावनात्मक रूप से थकान से भरा होता है। एक मां होना काफी मुश्किल भरा होता है। इसके साथ नेहा ने अपनी फैन का भी शुक्रिया किया, जिसने ट्रोलर को करारा जवाब दिया था। वह लिखती हैं, 'ये मां की अपनी इच्छा है कि वह किस तरह फीड या ब्रेस्टफीड कराना चाहती हैं। हमने हमेशा देखा है कि लोग मां के ब्रेस्टफीडिंग कराने को सेक्शुअली देखते हैं। हम ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाना चाहते हैं। यह असंवेदनशील कॉमेन्ट इसका उदाहरण है कि आखिर क्यों हमारे देश में महिलाओं के लिए अजीब स्थिति बना दी जाती है। इन्हें सामने लाना चाहिए। चलिए ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाते हैं ना कि सेक्शुअलाइज।' इसके बाद कई महिलाओं ने ब्रेस्टफीडिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vnrIK2