Thursday, April 29, 2021

Amazon Quiz दे रहा है घर बैठे हजारों रुपए के इनाम जीतने का मौका, बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली। अमेजन इंडिया के डेली अमेजन क्विज ने एक बार फिर से वापसी करते हुए लोगों को ढेर सारे इनाम जीतने का मौका दे दिया है। जहां यूजर्स आसान सवालों का जवाब देकर कई सारे इनाम जीत सकते हैं। 30 अप्रैल, 2021 के लिए अमेजन क्विज अब लाइव हो गया है और यूजर्स 20,000 रुपए तक के इनाम जीत सकते हैं। इस क्विज में पार्टिसिपेट करने वाले यूजर्स इनाम के रूप में मोबाइल फोन और अन्य गैजेट सहितअमेजऩ पे बैलेंस तक जीत सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप इस क्विज में कैसे पार्टिसिपेट कर सकते हैं?

आज के अमेजन क्विज़ की जानकारी
आज का अमेजन क्विज पुरस्कार: 20,000 रुपए
अमेजन क्विज की तारीख: 29 अप्रैल, 2021
अमेजन क्विज़ का समय: 12 मध्यरात्रि 11: 59 बजे
विजेताओं की सूची घोषणा तिथि: घोषणा करने के लिए

सभी प्रश्नों का उत्तर देने वालों काे ही मिलेगा इनाम
जीतने की संभावना योग्य एंट्रीज की संख्या पर निर्भर करती है, जिन्होंने सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया होगा योग्य एंट्रीज वो होंगी जो जो मोबाइल ऐप में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं और 'प्रतियोगिता की डिटेल और प्रवेश कैसे करें' सेक्शन मौजूद चरणों का पालन करेंगी। आप क्विज में भाग लेने से पहले #QuizTimeMorningsWithAmazon ट्वीट करना बिल्कुल भी ना भूलें।

अमेजन क्विज कैसे खेलें?
चरण 1: यह केवल एक अमेजन ऐप है, इसलिए आपको Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से Amazon Android या iOS ऐप डाउनलोड या इंस्टॉल करना होगा।

चरण 2: अब अमेजन ऐप खोलें और अपने अमेजन खाते में साइन इन करें (यदि आपके पास कोई मौजूदा अमेजन खाता नहीं है तो खाता बनाएं)।

चरण 3: अमेजन क्विज़ पर कैसे जाएं? होमपेज पर जाएं और अमेज़न ऐप में नीचे स्क्रॉल करें> ऑफर> अमेजन क्विज़ 8 पूर्वाह्न से 12 बजे तक क्लिक करें। अमेजन क्विज पेज पर जाने का दूसरा तरीका मेनू> प्रोग्राम्स और फीचर्स> फनजोन पर क्लिक करें।

चरण 4: अब बस अमेजन क्विज बैनर पर क्लिक करें और “स्टार्ट” बटन पर टैप करके क्विज़ शुरू करें।

चरण 5: आपको रोमांचक पुरस्कार जीतने के योग्य होने के लिए दैनिक अमेजन क्विज में पांच प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा।

चरण 6: आज के अमेजन क्विज के सभी प्रश्नों के सही उत्तर देने के बाद, आप फिर अमेजन क्विज विजेताओं के लकी ड्रा के लिए पात्र होंगे।

चरण 7: अमेजन क्विज लकी ड्रा विजेताओं की सूची घोषणा, घोषित डेट पर की जाती है।

अमेजन क्विज का जवाब आज, 30 अप्रैल
सवाल 1: अरग्येरिया शरदचंद्रजी 'महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में खोजे गए पौधे की एक नई प्रजाति किसके नाम पर रखी गई है?
उत्तर 1: शरद पवार

सवाल 2: जोफ्रा आर्चर 2021 टीम में किस आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए, सीजन के पहले 4 मैचों को मिस करना चाहते हैं?
उत्तर 2: राजस्थान रॉयल्स

सवाल 3: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के नवीनतम प्राप्तकर्ता के रूप में किस प्रसिद्ध फिल्म व्यक्तित्व की घोषणा की गई है?
उत्तर 3: रजनीकांत

सवाल 4: यहाँ किस कंपनी का लोगो लिया गया है, एक वैज्ञानिक से जन्म लेता है, जो वर्तमान देश में पैदा हुआ है?
उत्तर 4: क्रोएशिया

सवाल 5: इस जानवर को पहचानें जो कि गनु के नाम से भी जाना जाता है
उत्तर 5: वाइल्डबेस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3voROwi