Sunday, April 25, 2021

पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर के सपोर्ट में आईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। चिंता की बात यह है कि कोरोना दूसरी वेव अपना विकराल रूप ले चुकी है। भारत में लगभग साढ़े तीन लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं अस्पतालों में भी बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोग अपनी जान गवा रहे है। आम से लेकर खास तक इस बीमारी की चपेट में आने से खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। बीते हफ्ते बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में भारत की स्थिति को देख पड़ोसी देश पाकिस्तान भी चिंतित दिखाई दिया।

सुरेश रैना ने भी जताई थी चिंता

कोरोना की वजह से भारत की जनता की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जहां कुछ लोग महामारी के चलते अपनी जान गवाह रहे हैं। वहीं कुछ लॉकडाउन लगने से बेरोजगारी के चलते मौत को गले लगा रहे हैं। वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी कोरोना की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। सुरेश रैना ने भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत आज मुश्किल समय से गुज़र रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे डगमगा रही हैं। अपने करीबी को इससे जंग लड़ते हुए देखने से दुखद कुछ नहीं है।' पोस्ट के अंत में सुरेश रैना ने कहा था कि 'वह सभी से गुजारिश करते हैं कि जिन्होंने भी घर में रहने का फैसला किया है वह कृप्या घर में ही रहे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ev3GGj