Sunday, April 25, 2021

कोरोना से निपटने के लिए हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं गुरमीत चौधरी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से देशभर में कोहराम मचा हुआ है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। हजारों लोग इसके कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। ज्यादातर हॉस्पिटल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। साथ ही, कई लोगों को अस्पताल में बेड भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए सेलेब्स आगे आ रहे हैं। एक्टर अक्षय कुमार ने पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। वहीं, अब एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी बड़ा फैसला लिया है।

टीवी के राम कहे जाने वाले गुरमीत चौधरी ने बताया है कि वह पटना और लखनऊ में अस्पताल खोलने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। गुरमीत ने ट्वीट कर लिखा, "मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा। आप सभी के दुआओं और सपोर्ट की जरूरत है। जय हिंद। जल्द ही डिटेल्स शेयर की जाएंगी।" गुरमीत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्टर करण वाही ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें ये जरूर बताएं कि वो उनकी मदद कैसे कर सकते हैं।

बता दें कि कोरोना की लड़ाई में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने सांसद गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। जिसके बाद गौतम गंभीर ने उनका धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया अक्षय कुमार। इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।' अक्षय कुमार ने भी गौतम के ट्वीट का रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं। उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे। सुरक्षित रहिए।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nvk65P