Sunday, April 25, 2021

शादी के बाद एक्ट्रेस ने रखा था सिनेमा की दुनिया में कदम, प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ था भयानक हादसा

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अभिनेत्री मौसमी चटर्जी आज 73 साल की हो गई हैं। मौसमी का जन्म आज ही के यानी कि 26 अप्रैल को 1948 में कोलकाता में हुआ था। मौसमी बॉलीवुड की वो हीरोइन थीं। जिन्होंने शादी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था। जी हां, बेहद ही छोटी उम्र में मौसमी की शादी करा दी गई थी। बताया जाता है कि जब मौसमी की शादी हुई उस वक्त वह दसवीं कक्षा में थीं। शादीशुदा होने के बावजूद मौसमी ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और सफल मुकाम हासिल किया। उन्होंने 70 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स संग काम किया था।

Moushumi Chatterjee

16 साल की उम्र में रखा फिल्मी दुनिया में कदम

मौसमी चटर्जी ने 16 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म एक बंगाली फिल्म थी। जिसका नाम बधू था। मौसमी की यह फिल्म रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गई थी। वहीं उन्होंने साल 1972 में पहली बॉलीवुड फिल्म की। जिसकी नाम अनुराग था।

Moushumi Chatterjee

प्रेग्नेंसी के दौरान हुआ हादसा

एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि जब वह फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' की शूटिंग के दौरान वह मां बनने वाली थीं। वह फिल्म में वह एक रेप सरवाइवर तुलसी का रोल प्ले कर रही थीं। जब उन्हें यह सीन शूट करना था। तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान एक ऐसा हादसा हो गया था। जिसकी वजह से वह काफी डर गई थीं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि शूट के दौरान मौसमी के ऊपर बहुत सारा आटा गिर गया था और नीचे गिर गईं थीं।

यह देख वह रोने लगीं और नीचे गिरने से उन्हें ब्लीडिंग होनी शुरू हो गई। यह देख मौसमी और सेट पर मौजूद तमाम लोग घबरा गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मौसमी ने बताया कि वह काफी खुशकिस्मत थीं जो उनका बच्चा सही सलामत था।

Moushumi Chatterjee

सीन की हुई खूब तारीफ

इस सीन में विलेन मौसमी संग जबरदस्ती करने की कोशिश करता है। जिसमें उनके ब्लाउज को खींचते हुए दिखाया जाता है। मौसमी को बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि उन्होंने वह सीन कैसे दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने उस रेप शूट के दौरान दो ब्लाउज पहने थे और विलने ने ऊपर पहना हुआ ब्लाउज खींचा था। वहीं इस शूट के दौरान उनके ऊपर आटा गिरने से उनके लंबे बाल भी खराब हो गए थे। जिसकी वजह से वह काफी दुखी हो गई थीं, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो मौसमी को उनकी एक्टिंग के लिए खूब तारीफे मिली।

Moushumi Chatterjee

मौसमी चटर्जी की फिल्में

मौसमी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'कच्चे धागे', 'जहरीला इंसान', 'संतान', 'जल्लाद', 'करीब', 'जिंदगी रॉक्स स्वर्ग नरक', 'फूल खिले है गुलशन गुलशन', 'मांग भरो सजना', 'ज्योति बने ज्वाला', 'दासी', 'अंगूर', 'घर एक मंदिर', 'घायल, 'आवाज', 'ना तुम जानों न हम', 'पीकू' और 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्मों में काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ntaM2g