Friday, May 14, 2021

ऑक्सीजन मास्क लगाए कोरोना संक्रमित लड़की ने गाया 'लव यू जिंदगी गाना', पर हार गई कोरोना से जंग

मुंबई। कोरोना संक्रमण के लाखों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इनमें ऐसे कई मामले हैं जिनमें लोग कोरोना से जंग हार गए। कई मरीज अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक 30 साल की लड़की ऑक्सीजन मास्क लगाए 'लव यू जिंदगी' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। दूसरे कोरोना मरीज भी इस गाने पर नाचते दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कई लोग लड़की की जीवन के प्रति सकारात्मकता की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि अब यह लड़की कोरोना वायरस से जंग हार चुकी है। उसके निधन से सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जो युवा लड़की जिंदगी से इतना प्यार करती है, उसे कोरोना से जंग हारने के बाद सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है। पिछले सप्ताह, डॉक्टर मोनिका लंगेह नाम की एक ट्वीटर यूजर ने अपने अकाउंट पर इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया है। डॉ. मोनिका के अनुसार इस चर्चित युवा लड़की को अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था। इसलिए उसे कोविड इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया था। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। रेमडेसिविर इंजेक्शन और प्लाज्मा थैरेपी भी की गई थी।

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग हारने के कुछ घंटो पहले एक्टर ने लिखा,'अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता'

यह भी पढ़ें : एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से हुआ निधन

मोनिका ने आगे लिखा कि उस युवा लड़की की जीने की इच्छाशक्ति बहुत स्ट्रांग थी। इसी बीच, उसने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान एक गाना गाने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद मैंने उसे गाने की अनुमति दी थी। इसी दौरान संबंधित डॉक्टर ने कहा था कि इस लड़की हालत में सुधार है। उसे जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन हाल ही में यह सामने आया कि वह दुनिया को अलविदा कह चुकी है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उसकी तारीफ की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3w34qto