Friday, May 14, 2021

सुशांत के फैंस ने की सलमान खान की फिल्म 'राधे' को बैन करने की मांग, #BoycottRadhe हो रहा है तेजी से ट्रेंड

नई दिल्ली। बीते दिन यानी कि 13 मई को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज़ हो गई है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ की गई है। एक लंबे समय बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर आए हैं। जिसे लेकर उनके फैंस में खासी खुशी देखने को मिल रही है। फिल्म में सलमान को एक्शन करता देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई हैं। वहीं फिल्म को लेकर मिला-जुला रिव्यू सामने आ रहे हैं। वहीं जहां फिल्म को रिलीज़ हुए महज कुछ ही घंटे हुए हैं। ऐसे में सलमान की फिल्म को भी बायकॉट होने का डर सताने लगा है। चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्यों?

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottRadhe

सलमान खान की फिल्म राधे पर भी सुशांत के फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। यही वजह है कि अब सोशल मीडिया राधे’ का बहिष्कार करने की मांग ट्विटर पर तेजी से उठने लगी है। थी। ट्विटर पर #BoycottRadhe तेजी से ट्रेंड कर रहा है। वहीं यूजर भी सलमान पर सुशांत की मौत का गुस्सा उतारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नो सुशांत, नो बॉलीवुड राधे फिल्म का बहिष्कार करो #BoycottRadhe।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'सलमान खान को बॉलीवुड के साथ-साथ हर जगह से बायकॉट करो, क्योंकि हर क्राइम का जिम्मेदार वही है।'

फिल्म 'सड़क' भी हुई थी बायकॉट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म के रिलीज़ होते ही सुशांत के फैंस डिस्लाइक की बाढ़ ला दी थी। जिसके चलते 'सड़क' सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RbslZ0