नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद से ही वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। आए दिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा जान्हवी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जान्हवी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की एक हरकत के कारण अरेस्ट हो चुकी हैं ट्विंकल खन्ना
जान्हवी के साथ नजर आया मिस्ट्री बॉय
दरअसल, जान्हवी ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन एक तस्वीर में वह एक शख्स के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं। दोनों समुद्र की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ढलती शाम के बीच समंदर के पानी में दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही, लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जान्हवी के साथ नजर आ रहा ये शख्स कौन है? क्या वो किसी को डेट रही हैं? लेकिन बता दें कि ये जान्हवी का बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि दोस्त हैं और ये शख्स सिर्फ जान्हवी के साथ ही नहीं सारा अली खान समेत कई स्टार्स के साथ नजर आ चुका है।
जान्हवी के साथ पहले भी वायरल हुई फोटो
इस शख्स का नाम ओरहान अवतरमानी है। जान्हवी और ओरहान को कई मौकों पर साथ में देखा जा चुका है। इससे पहले दोनों की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों फव्वारे के नीचे मस्ती करते नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान का पटौदी पैलेस है बेहद आलीशान, 800 करोड़ रुपए है कीमत
कई स्टार्स के हैं कोमन फ्रेंड
जान्हवी और सारा अली खान के अलावा ओरहान अवतरमानी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, अन्नया पांडे और पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ भी देखे जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ओरहान Orry के नाम से भी पॉपुलर हैं। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान कोई स्टार किड नहीं हैं। वो एक एक्टिविस्ट रहे हैं। वह मुंबई के ही रहने वाले हैं। उन्होंने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इस बीच दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। वहीं बात करें जान्हवी कपूर की तस्वीरों की तो उनकी बिकिनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। व्हाइट एंड लैपर्ड प्रिंट की बिकिनी में वह बेहद हॉट लग रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35uqQbF