Thursday, June 17, 2021

कश्मीर पहुंचे एक्टर अक्षय कुमार, बीएसएफ के जलसे में लिया हिस्सा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय आज कश्मीर पहुंच गए हैं। गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक्टर कश्मीर पहुंचें। कश्मीर पहुंचते ही अक्षय कुमार भारतीय सेना जवानों से मिले और उनके साथ खूब मस्ती की। साथ ही खबरें आ रही हैं एक्टर ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गावं के स्कूल बनाने के लिए एक करोड़ रुपए का दान भी किया है। सोशल मीडिया पर भारतीय जवानों संग मस्ती करते हुए अक्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अक्षय कुमार ने बीएमएफ संग खूब मस्ती

बीएसएफ कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार बीएसएफ के जवानों और लोगों के साथ भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान अक्षय के चेहरे पर और उनके आसपास जो लोग मौजूद हैं उन सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। बीएसएफ के जवानों का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ फूल देकर स्वागत किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3guTyzA