Thursday, June 3, 2021

जब प्रेग्नेंट चाहत खन्ना को पति ने घर से निकाला, देवर से अफेयर का लगाया आरोप

मुंबई। वैवाहिक जीवन में आम लोगों की तरह सेलेब्स को भी कई बार बुरा वक्त देखना पड़ जाता है। कई बार सेलेब्स अपनी घरेलू समस्या को पब्लिक की नजरों में आने से बचा लेते हैं, तो कई बार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि घर का झगड़ा जमाने के सामने आ जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और एक्टर रोहन मेहरा के मामले में देखने को मिला है। दोनों की लड़ाई सबके सामने आ गई। इस पर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने भी दोनों को सलाह दी कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने अफेयर्स की चर्चा नहीं करनी चाहिए। साथ ही एक्ट्रेस को आपबीती भी याद आ गई। एक्ट्रेस ने भी अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

फरहान मिर्जा से रचाया विवाह

दरअसल, चाहत खन्ना ने दो शादियां की थीं। पहली शादी टूटने क बाद साल 2015 में उन्होंने फरहान मिर्जा से विवाह रचाया। हालांकि ये शादी भी ज्यादा नहीं चली और साल 2018 में उनका रिश्ता खत्म हो गया। दोनों की दो बेटियां जोहर और अमायरा हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू में चाहत ने कहा था कि जब उनकी दोनों बेटियां हुईं तो उनके पति ने उनसे पूछा था कि ये उनकी बेटियां हैं कि नहीं। दूसरी डिलीवरी से एक दिन पहले उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। डिलीवरी होने के चार दिन बाद भी यही हुआ। चाहत ने आरोप लगाया था कि वह कई बार उन्हें घर से बाहर निकाल देने के लिए कहते थे। मारपीट करते थे। उनका कहना था कि पति ने उन पर देवर से अफेयर होने का आरोप लगाया था। हर दूसरे दिन किसी ना किसी से नाम जोड़ देते थे।

यह भी पढ़ें : मीका सिंह को डेट करने की खबरों पर चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस बात से खुश हैं कि मैं ...

'घर से अकेले बाहर नहीं जाने देते थे'

चाहत ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति कभी घर से अकेले बाहर नहीं जाने देते थे। उन पर नजर रखते थे और सोचते थे कि बाहर अकेली गई तो उन्हें छोड़कर न चली जाउं। घर के अंदर भी शक करते थे। चाहत के अनुसार, उन्हें डर लगता था कि कहीं लोग उनके बारे में अनाप-शनाप बातें न बनाएं। लोग कहेंगे कि उनकी दूसरी शादी में भी नहीं बन पाई। एक महिला को सामाजिक तौर पर कई बातें झेलनी पड़ती हैं। इस तरह चाहत ने आखिरकार फरहान से रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ मनीषा कोइराला ने चाहत खन्ना को जड़ दिए 5 थप्पड़, पढ़ें पूरा मामला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34L2JVW