मुंबई। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को फिल्म 'कालाकांडी' और 'गुड़गांव' मेंं उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। अक्षय, सुरेश और विवेक ओबेरॉय के रिश्तेदार हैं। अक्षय ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा है कि उनके कजिन विवेक और ताउजी सुरेश ओबेरॉय ने बॉलीवुड में करियर बनाने में सहयोग नहीं किया। हालांकि इसके पीछे के कारणों के बारे में अक्षय कहते हैं कि वे भी नहीं जानते, ऐसा क्यों हुआ।
'वे मेरी जर्नी का हिस्सा नहीं रहे'
एक इंटरव्यू में अक्षय ओबेरॉय ने बताया,' मेरा सोचना है कि जो लोग मेरी जर्नी के बारे में जानते हैं, उनको पता है कि ये मेरी अकेले की यात्रा रही है। मुझे विश्वास है कि किसी न किसी तरह विवेक और सुरेश ताऊजी ने एक्टर होने की वजह से मुझे प्रेरित किया। इसलिए ये क्रेडिट मैं उनसे कभी ले नहीं सकता। दुर्भाग्य से, जो भी परिस्थिति रही हो, जिसके बारे में मुझे वाकई पता नहीं है और न ही मैं इसकी परवाह करता और न ही जानना चाहता कि वे मेरी जर्नी का हिस्सा क्यों नहीं रहे। हो सकता है ये मेरे लिए थोड़ा बहुत फायदेमंद भी रहता और नहीं भी।'
यह भी पढ़ें : अक्षय ओबेरॉय का दावा: आमिर खान के भांजे Imran Khan ने छोड़ी एक्टिंग, बताई ये वजह
'वो कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं'
अक्षय आगे कहते हैं,' मैं उनका आभारी हूं कि चाहे वे मेरे करियर में साथ रहे या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने ये लाइन चुनी। इसी कारण मुझमें इस लाइन में आने का आत्मविश्वास आ पाया। क्योंकि मुझे लगा कि अगर मेरा खून ऐसा कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं? वो जो भी हैं, मैं उनका फैन हूं। मैं उनके काम का फैन हूं। वे दोनों शानदार कलाकार हैं। इसलिए मैं असल में उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आपस में उतनी बात नहीं करते, जितनी करनी चाहिए। लेकिन मैं उनको शुरूआत करने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा और विशेष तौर पर सुरेश ताऊजी को जो 70 के दशक में यहां आए।'
यह भी पढ़ें : एकता कपूर के साथ अब ये काम करना चाहते हैं ये अभिनेता
काम से लगाव के चलते टिका रहा
इससे पहले हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि उनके इस इंडस्ट्री में टिके रहने की वजह है उनका काम के प्रति लगाव। उनके शब्दों में,'काम से लगाव ही कई सालों से इस इंडस्ट्री में बने रहने की वजह है। अन्यथा, जिस तरह से मेरा करियर रिजेक्शन, फेलियर और फ्लॉप्स से शुरू हुआ था, मुझे अपना थैला समेट कर बहुत पहले चले जाना चाहिए था।' गौरतलब है कि अक्षय अब अमेजन की सीरीज 'इनसाइड ऐज' के तीसरे सीजन में नजर आएंगे। इसमें विवेक ओबेरॉय भी हैं। हालांकि वे दोनों एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर नहीं आएंगे। हालांकि एक ही सीन में दोनों होंगे जरूर।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34HYQB9