Sunday, May 22, 2022

साप्ताहिक समीक्षा: सोने-चांदी में तेजी, 2290 रुपए सस्ती हुई चांदी, जानें गाेल्ड की कीमत

Weekly Review of Ggold Silver Price: शादी के इस सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट में मजबूती देखी गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, बिजनेस वीक (16-20 मई) में सोने-चांदी के दाम में तेजी दर्ज की है। पिछले एक सप्ताह में सोना 690 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में 2,290 रुपए तक की गिरावट आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा। आइए जानते है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत के कितना आया बदलाव और चांदी कितनी सस्ती हुई।

सोना और चांदी में तेजी
इस सप्ताह 10 ग्राम सोना 51,830 के साथ सबसे हाई रहा। वहीं चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी 63,130 रुपए रही। बीते सप्ताह सोने की बात करते तो इसमें 0.74 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 51,450.00 पर था। वहीं चांदी में 4.80 प्रति की बढ़ती थी। एक किलो चांदी की कीमत 60.240 रुपए रही थी।

 

वार
10 ग्राम सोने का भाव एक किलो चांदी का भाव
सोमवार 51,140 60,840
मंगलवार 51,520 62,470
बुधवार
51,450 62,710
गुरुवार 51,490 62,320
शुक्रवार 51,830 63,130

यह भी पढ़ें- जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करेगा जेट एयरवेज, DGCA ने दी मंजूरी


शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट
आपको बता दें कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी की वजह महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं होती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- अब सभी ATM से बिना कार्ड निकाल सकेंगे पैसे, RBI ने जारी किया सर्कुलर


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QdmqJAc