LIC IPO Listing : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC IPO) आज दलाल स्ट्रीट में एंट्री होने वाली है। रिकॉर्ड 6 दिनों तक खुले रहे एलआईसी के आईपीओ को लगभग हर कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। केंद्र सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। सरकार ने एलआईसी के शेयरों का प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एलआईसी के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को क्रमश: 889 रुपए और 904 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिलेंगे। इस हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी। इस राशि के साथ एलआईसी का निर्गम देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है।
लिस्टिंग से पहले गिरा जीएमपी
लिस्टिंग होने से एक दिन पहले सोमवार को एलआईसी आईपीओ का जीएमपी में गिरावट आई है। जीएमपी में शून्य से 25 रुपए तक नीचे गिरा है। एक समय यह ग्रे मार्केट में 92 रुपए के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। टॉप शेयर ब्रोकर के आंकड़ों के अनुसार, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य से 15 रुपये नीचे है। माना जा रहा है कि जीएमपी से इन्वेस्टर्स को पहले ही दिन नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे शेयर
LIC Stock आज बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे। LIC का आईपीओ 9 मई को बंद हुआ। इसके बाद 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए। केंद्र सरकार ने आईपीओ के जरिये एलआईसी के 22.13 करोड़ रुपए से ज्यादा शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की। उन्होंने इसका मुल्य 902-949 रुपए प्रति शेयर तय किया था।
यह भी पढ़ें- होम लोन की EMI से है परेशान, कम करने के लिए अपनाए ये तरीके
13 साल में 26 पीएसयू आए, 15 ने दिया घाटा
सरकारी कंपनियों (पीएसयू) के साथ निवेशकों का अनुभव ठीक नहीं रहा है। साल 2009 से लेकर अब तक यानी 13 साल में कुल 26 कंपनियां शेयर बाजारों में लिस्टिंग हुईं। इनमें 15 ने घाटा दिया है, वहीं 11 ने मुनाफा दिया। इनमें सबसे ज्यादा जनरल इंश्योरेंस ऑफ इंडिया (जीआईसी) ने 87 प्रतिशत का घाटा दिया। साल 2017 में 800 रुपए पर आईपीओ आया था और अब 104 रुपए पर है। ऑयल इंडिया ने 79 फीसदी, एनएचपीसी ने 12 फीसदी, कोल इंडिया ने 30, एनएमडीसी के शेयर ने 58 फीसदी, मॉयल ने 58, हुडको ने 47, कोचिन शिपयार्ड ने 27 फीसदी और आईआरएफसी के शेयर ने 18 फीसदी का नुकसान कराया है।
यह भी पढ़ें- SBI ने महीने में दूसरी बार दिया झटका! जानें आप पर क्या पड़ेगा असर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/H7gpbSY