महंगाई के मोर्चे पर बैकफुट पर आ रही केंद्र की मोदी सरकार ने लगता है कि अब इस मुद्दे आगे निकलकर आक्रामक बैटिंग करने का मन बना लिया है। मोदी सरकार ने शनिवार 21 अप्रेल को सिर्फ पेट्रोल और डीजल के ही दाम कम नहीं किए बल्कि कुल पांच चीजों के दाम कम किए हैं। मोदी सरकार के इस कदम से विपक्ष पर दबाव बनना शुरू भी हो चुका है। मोदी सरकार के इस कदम के बाद केरल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर दी है।
सबसे पहले बात करते हैं कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों की। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 8 रुपए और 6 रुपए की कटौती की है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में ये साफ कहा गया है कि ये कटौती इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोड सेस को कम करके की गई है। लेकिन इस कटौती के बाद हर राज्य में दाम समान रूप से नहीं घटे हैं। दामों में कटौती उस राज्य में लगने वाले वैट के अनुसार हुई है। जिस राज्य में जितना अधिक वैट होगा , उस राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम उतने ही अधिक कम हो जाएंगे।
Cement की उपलब्धता बढ़ाकर कम किए जाएंगे दाम
साथ ही एक घोषणा में ये कहा गया है कि सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं, जिससे इसकी ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम कर दामों पर काबू पाया जा सके। अब देखना ये होगा कि सरकार की इन घोषणाओं से महंगाई कब तक और कितनी काबू में आती है। अभी तक अनुभव यही रहा है कि एक बार किसी चीज के दाम उत्पादक द्वारा बढ़ा दिए जाने पर वह उन दामों को कम नहीं करते हैं या फिर नाम मात्र के लिए कम करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZUdXMEo