Wednesday, November 30, 2022

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विवाद मामले में रवीना टंडन के सपोर्ट में आया एनजीओ, कही ये बड़ी बात

Raveena Tandon : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। दरअसल, रवीना सतपुड़ा नेशनल पार्क के चूरना जंगल गईं थीं, जहा उन्होंने वाहन संरक्षित इलाके से बाहर वाहन ले जाकर टाइगर के करीब से फोटो और वीडियो खींचे थे। जिसके बाद से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हालांकि इस मामले में एक्ट्रेस ने अपनी सफाई भी दी। जिसके बाद वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन (Wildlance Eco Foundation) नामक एनजीओ ने रवीना टंडन का बचाव किया है। साथ ही ऐक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्वीट किया है।

बता दें कि गैर सरकारी संगठन वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन एनजीओ (Wildlance Eco Foundation NGO) ने रवीना टंडन का समर्थन किया है। एनजीओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि 'वाहन का टाइगर के करीब होना वास्तव में खामियों से भरा है, जिप्सी एक अधिकृत गाइड और ड्राइवर की ओर से तय सड़कों पर चलती हैं। टाइगर आजाद रूप से चलता है और एक प्रशिक्षित ड्राइवर बाघ की आचानक से की गई प्रतिक्रिया पर अपना रिएक्शन नहीं दे सकता है, जो उसे उत्तेजित करता है। वहीं एनजीओ के इस ट्वीट को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रीट्वीट किया है और थैंक्यू बोला है।

यह भी पढ़े - ईडी के सवालों का जवाब देने के बाद विजय देवरकोंडा ने दिया बयान, कहा ये सब पॉपुलैरिटी...

गौरतलब है कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) पिछले 25 नवंबर को मध्य प्रदेश के सतपुड़ा के टाइगर रिजर्व में घूमने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने घूरना के जंगल में टाइगर के करीब वाहन के जरिए जाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की थी। वहां बनाई गई वीडियो और ली हुई तस्वीरों को रवीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। जिसके बाद टाइगर के इतने करीब जाकर प्रतिबंधित टाइगर रोड पर वाहन ले जाना और फोटो खींचने की वजह से रवीना टंडन विवादों में घिर गई हैं। बता दें कि एसटीआर के मुताबिक, एक तय और उचित दूरी से ही वन्य जीवों को देखा और उनकी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।

यह भी पढ़े - भोपाल की सड़क पर रवीना टंडन ने चलाई स्कूटी, समोसे और ईरिक्शा का भी लुफ़्त उठाया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EtkQS43

वरुण धवन की 'भेड़िया' ने दम तोड़ा, छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल इतनी हुई कमाई

Bhediya Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kirti Sanon) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) इसी महीने 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुई 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म ने जितनी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की शुरूआत की थी फिल्म उतनी ही तेजी से कमाई के मामले में गिरती जा रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के मुकाबले में छवे दिन काफी कम कमाई की है। ऐसे में ये फिल्म से ये उम्मीद रख पाना की आने वाले टाइम में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाए काफी मुश्किल है। इतना ही नहीं अजय देवगन (Ajay Devgn Film) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का वरुण धवन (Varun Dhwan Film) की फिल्म 'भेड़िया' पर काफी असल पड़ा है।


फिल्म 'भेड़िया' का बुरा हाल

आने वाले शुक्रवार को आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana Film) की एक्शन फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) रिलीज होने जा रही हैं। अनिरुद्ध अय्यर (Anirudh Iyer) द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं, जिसके बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद 'भेड़िया' का क्या होने वाला है।

दृश्यम 2 की ताबड़तोड़ कमाई

दृश्यम 2 इसी नाम की मलयालम फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। हिंदी संस्करण 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब तक मूवी ने कुल कलेक्शन करीब 160 करोड़ का कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता...' में फिर एंट्री करेंगे शैलेश लोढ़ा? डायरेक्टर ने...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/foyEWKH

गैस सिलेंडर की कीमत, ATM से पैसे निकालने सहित कई नियम आज से बदल जाएंगे, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Public Utility News: हर नए महीने के साथ नए नियमों की शुरुआत होती है। पहले से चले आ रहे नियमों में बदलाव होते है। इसका अच्छा और बुरा दोनों असर आमलोगों पर पड़ता है। आज से साल 2021 के आखिरी महीने की शुरुआत हो रही है। दिसंबर 2021 की शुरुआत के साथ ही आज से कई नियमों में बदलाव के संकेत मिले है। इन नियमों का आम लोगों के जीवन पर सीधा पड़ेगा। जिन नियमों में बदलाव की चर्चा है उसमें गैस सिलेंडर की कीमत, एटीएम से पैसे निकालने के नियम, दूध की कीमत सहित कई अन्य है। इस बदलाव का असर हर व्यक्ति पर पड़ेगा। ऐसे में दिसंबर से हो रहे बदलाव के बारे में पहले से जानकारी होना जरूरी है। नहीं तो जानकारी के अभाव में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां आज से हो रहे नियमों में हो रहे बदलाव के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। देखें डिटेल्स।

 

बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का नियम

दिसंबर से ATM से पैसे निकालने का तरीका बदलने के संकेत मिले है। अभी हम एटीएम से जैसे पैसा निकालते हैं, उसमें कई बार फर्जीवाडा होने की आशंका बनी रहती है। इस कारण पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है। बताया गया है कि एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा। इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही नकद बाहर निकलेगा।

गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव की चर्चा


पिछले महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें घटी थी, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में इस बार उम्मीद है कि रसोई गैस के सिलेंडर इस बार एक दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं। अक्तूबर में खुदरा महंगाई दर में नरमी के संकेत मिलने के बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही है। गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की घोषणा पेट्रोलियम कंपनियां करती है। चर्चा है कि आज पेट्रोलियम कंपनियां कीमतों की नई घोषणा करेगी।


यह भी पढ़ें - गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, क्यूआर कोड से म‍िलेगा भारी फायदा

 

केरल में 6 रुपये बढ़ जाएगी दूध की कीमत


केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने दिसंबर से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है। केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने पिछले सप्ताह ही इसकी जानकारी दी थी। इस बढ़ोतरी के पीछे उन्होंने लागत में लगातार वृद्धि और किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को कारण बताया था। दूध की कीमत बढ़ने से केरल के लोगों का बजट बिगड़ना तय माना जा रहा है।


कई ट्रेनों की समय-सारणी में होगा बदलाव


दिसंबर में देश के अधिकतर हिस्सों में सर्दियां बढ़ने लगती है। रात में कोहरा भी बढ़ने लगता है। इससे ट्रेनों के आवागमन में परेशानी होगी स्वभाविक है। नतीजतन, रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला करना पड़ता है। कुहासे को देखते हुए रेलवे अपनी समय सारणी में भी बदलाव करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी रेलवे दिसंबर महीने में रेलवे की समय सारणी संशोधित करेगी और नई समय-सारणी के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।


जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले पेंशनर्स की बढ़ेगी परेशानी


पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई थी, जो खत्म हो गई है। इस डेटलाइन तक जिन पेंशनभोगियों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा लिया है, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिन लोगों ने नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया होगा, उनकी पेंशन रुक भी सकती है।


दिसंबर में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक


दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने में क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन (31 दिसंबर) और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है। इन अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर भी कई राज्यों में छुट्टियां हैं। छुट्टी के दिनों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें - एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/od7xnfH

सलमान खान ने कर ली चुपके से सगाई? वायरल फोटोज ने खोली पोल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके फैंस अब भी क्यास लगाते हैं कि सलमान भाई आज नहीं तो कल शादी करेगें ही। हाल ही में आईफा 2023 की प्री मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन जब सलमान खान पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं।

सलमान खान को इवेंट में ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में देखा गया, जिसमें वो हमेशा की तरह डैशिंग नजर आ रहे थे। सलमान के लुक ने तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ही साथ ही उनके हाथ की अंगूठी पर भी कई लोगों की निगाहें अटक गईं।

उन्होंने मिडल फिंगर में अंगूठी पहन रखी थी जो उनके हाथ में पहले कभी नहीं देखी गई। यह अभिनेता की लकी रिंग है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- शादी करने वाले हैं शोएब मलिक और आएशा?

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगे। इसी के साथ वो फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में दिखेंगे। इतना ही नहीं सलमान खान ‘दबंग-4’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें- 'भेड़िया' के बाद वरुण धवन के हाथ लगी 'स्त्री 2'!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QuIaYmc

Tuesday, November 29, 2022

पिता बनते ही करण सिंह ग्रोवर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इन सुपरस्टार्स संग शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस

Karan Singh Grover part of Fighter Movie : बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हाल ही में बेबी गर्ल के माता-पिता बने हैं। जिसके बाद से ही कपल काफी खुश है। इस बीच करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह इंडस्ट्री के डैसिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। हाल ही में फिल्म से ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग असम में हो रही है। इस बीच ही खबर आई है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म की स्टार कास्ट में कुछ और नाम जोड़े गए हैं।

बता दें कि मारफ्लिक्स पिक्चर ने 'अलोन' एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और अक्षय ओब्रॉय (Akshay Oberoi) की 'फाइटर' के सेट से तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के अलावा दोनों डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद के साथ भी देखे गए हैं। इतना ही नहीं खुद करण सिंह ग्रोवर ने (Karan Singh Grover Fighter) इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते हुए कंफर्म किया है कि वह ऋतिक और दीपिका के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।

karan_1.jpg

दरअसल, कुछ दिनों पहले भी करण सिंह ग्रोवर की 'फाइटर' के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। जिसे देखने के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब मेकर्स ने इन कयासों पर पूर्णविराम लगाते हुए करण की फिल्म में एंट्री कंफर्म की है। बता दें कि 'फाइटर' फिल्म देश की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म होगी, जो कि 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। वहीं फिल्म के साथ करण सिंह ग्रोवर दोबारा फिल्म दुनिया में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़े - अब चंद्रमुखी बन दर्शकों को डराएंगी कंगना रनौत, साउथ इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rEuqUn

नहीं थम रहा विजय सालगांवकर के कबूलनामे का सच, 12वें दिन भी तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड

Drishyam 2 Box Office Collection Day 12: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) एक बार फिर साथ में फिल्म 'भोला' (Bholaa) में नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है। दोनों स्टार्स इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की अपार सफलता को काफी एंजॉय भी कर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज हुई पूरे 12 दिन यानी करबीन दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस से फिल्म का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन भी मामूली सी गिरालट के साथ अच्छी कमाई की। खास कर फिल्म ने वरुण धवन (Varun Dhawan) की हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) के रिलीज के 5वें दिन भी उसको पीछे छोड़ दिया।


बॉक्स ऑफिस अभी तक छाई फिल्म

दूसरे हफ्ते सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 11वें दिन फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपये तक की कमाई की और फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 5 करोड़ रुपये तक की कमाई की, जिसको देखते हुए फिल्म ने अपनी कमाई के क्लब में 150 करोड़ से ज्यादा जमा कर लिए हैं। फिल्म 'दृश्यम 2' का टोटल कलेक्शन 154.34 करोड़ रुपये हो गया है।

'भेड़िया' को लगातार दी मात

वहीं अगर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म (Ajay Devgn-Tabu Film) की तुलना वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' (Varun Dhawan Film Bhediya) से की जाए तो, 'दृश्यम 2' का कलेक्शन कई गुना बेहतर है। 'भेड़िया' अजय देवगन की फिल्म के आगे कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है। वहीं आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि 'दृश्यम 2' के आगे क्या 'भेड़िया' निकल पाती हैं या नही? बता दें कि 'दृश्यम 2' अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है।

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने शेयर की Chetan Bhagat की मीटू वाली लीक हुई चैट!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6xCuSPl

प्रभास संग सात फेरे लेंगी कृति सेनन? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा-' मेरी शादी की डेट...'

हाल ही में कृति सेनन की फिल्म भेड़िया रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अदाकारा सुर्खियों में हैं। वो बात अलग है कि कृति फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है जल्द ही कृति और प्रभास सगाई करने वाले हैं। अब एक्ट्रेस ने इसकी असलियत बताई है।

एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर प्रभास संग रिलेशनशिप की बात को अफवाह बताया है।

उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, इसमें न तो प्यार है, न पीआर। हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया और उसके मजेदार मजाक ने कुछ भयानक अफवाहों को जन्म दिया। इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करें- ये सारी अफवाहें निराधार हैं! उन्होंने फेक न्यूज वाला जीआईएफ भी लगाया।

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने की पीएम मोदी से मुलाकात!

kriti sanon post

हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास ने आदिरुपुरुष (Adipurush) के सेट पर घुटनों पर बैठकर कृति को प्रपोज किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि प्रभास अदाकारा कृति सेनॉन को काफी पहले ही प्रपोज कर चुके हैं। प्रभास ने अपनी फिल्म आदिपुरुष के सेट पर ही अदाकारा कृति सेनेन को बकायदा प्रपोज किया है।

यही नहीं रिपोर्ट में ये बी कहा गया था कि दोनों फिल्म स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जल्दी ही दोनों की सगाई भी हो सकती है।

अब ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। वहीं इससे पहले वरुण धवन ने इस ओर इशारा किया था। करण जौहर वरुण से पूछते हैं कि लिस्ट में कृति सेनन का नाम क्यों नहीं है।

वरुण जवाब देते हुए कहता है कि कृति का नाम इसीलिये नहीं था क्योंकि कृति...इतना कहते है कि कृति उन्हें टोक देती है लेकिन फिर भी वरुण रूकते नहीं है और कहते हैं- किसी के दिल में है। करण, वरुण से नाम का खुलासा करने को कहते हैं, इस पर वह जवाब देते हैं- एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ।

यह भी पढ़ें- 24 साल के फिल्मी करियर में मलाइका ने दिए 18 आइटम नंबर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GrCswLk

खत्म हुआ 'भेड़िया' का खौफ, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

Bhediya Box Office Collection Day 5: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kirti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) इसी शुक्रवार 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरूआत में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। साथ ही फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग भी की। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने कमाई के मामले में काफी अच्छी दौड़ लगाई, लेकिन अब फिल्म का क्रेज धीरे-धीरे लोगों के सिर से उतरता जा रहा है। फिल्म अपनी रिलीज के पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती नजर आ रही है। जहां फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ तक की कमाई की थी। वहीं फिल्म रिलीज के पांचवें दिन अपने ओपनिंग डे के आधे भी नहीं कमा पाई। पांचवें दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कुछ ऐसा रहा।


वर्क फ्रंट की बात

इसके अलावा अगर वरुण धवन और कृति सेनन के वर्क फ्रंट (Varun Dhawan Upcoming Film) की बात करें तो, वो जल्द ही 'बवाल' (Bawal) में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आएंगी। वहीं कृति सेनन (Kriti Sanon Upcoming Film) भी साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाली हैं। ये दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने ब्लू साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ChEpdIi

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से नहीं मिलेगी राहत

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर के करीब आने के बावजूद सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं कर रहा है। इससे लगता है कि तेल कंपनियों ने अब पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाने के बारें में विचार करना बंद कर दिया है। बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यह लगातार पांचवां महीना जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने एक नवंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थीए जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई।


यह भी पढ़ें : प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थीए वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gIk6TXc

Petrol Diesel Prices: यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए अपने शहर की लेटेस्ट कीमत

Petrol Diesel Price in 30 November 2022 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आने के बाद इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 83.03 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई भी गिरावट के साथ 78.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने बधुवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (30 नवंबर, 2022) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में तेल की दरों में बदलाव किया है। हालांकि, दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नहीं बदले हैं।

 

पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 40 पैसे सस्ता


सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 96.59 रुपये लीटर पहुंच गया और डीजल 5 पैसे की मजबूती के साथ 89.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्‍ता हुआ इसके साथ 96.47 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल में 10 पैसे की कमी के साथ 89.66 रुपये लीटर है। गुरुग्राम में भी पेट्रोल 21 पैसे सस्‍ता हुआ है, जो 96.89 रुपये लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 20 पैसे की कमी के साथ 89.76 रुपये पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 42 पैसे गिरकर 107.38 रुपये लीटर जबकि डीजल 40 पैसे टूटकर 94.16 रुपये लीटर बिक रहा है।

 

 

जानिए आपके शहर में कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत


– दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये लीटर
– मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर
– चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
– कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
— नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
– गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
– पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.38 रुपये और डीजल 94.16 रुपये लीटर
– लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये लीटर
— मेरठ में एक लीटर पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये लीटर
— गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 113.48 रुपये और डीजल 98.24 रुपये लीटर

 

 

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट


सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

 

 

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम


आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pdsRGCv

‘ब्लर’ (Blurr) का ट्रेलर रिलीज, खड़े हो जाएंगे रौंगटे !

एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस फिल्म में दोहरी भूमिका में हैं। इस पेचीदा क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी गौतमी (गायत्री यानी तापसी की जुड़वा बहन) की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर अपने आप में काफी दिलचस्प दिख रहा है। जिसमें तापसी अपनी बहन की मौत के सुरागों को खोजने के लिए दर-दर भटक रही है. ट्रेलर के अंत में अभिनेत्री की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है.


फिल्म में गायत्री यानी तापसी पन्नू ये मानने से इंकार करती हैं कि उनकी बहन कभी आत्महत्या कर सकती है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी शुरू की है। ब्लर में तापसी ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन के कत्ल की जांच कर रही है, मगर उसकी नजर भी कमजोर हो रही है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आउटसाइडर फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस ने किया है. तापसी ने इससे पहले खुलासा किया था कि उन्होंने लगभग आधी फिल्म आंखों पर पट्टी बांधकर शूट की थी.

फिल्म को पवन सोनी द्वारा लिखित और अजय बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। ‘ब्लर’ में गौतमी के पति की भूमिका में गुलशन देवैया हैं। फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लैटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xC8djSG

Emancipation के प्रमोशन पर Will Smith ने ऑस्कर थप्पड़ कांड पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी गलती..

Oscar Slap Controversy : ऑस्कर 2022 में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मारने की घटना के महीनों बाद हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'इमेन्सिपेशन' (Emancipation) रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअलस, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर में थप्पड़ की घटना के बीच, मेकर्स ने विल स्मिथ की फिल्म 'इमेन्सिपेशन' की रिलीज डेट को स्थगित करने का फैसला किया था। लेकिन अब एक्टर अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में पूरी तरह से जुट गए हैं। हाल ही में वह फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने इस थप्पड़ कांड का जिक्र करते हुए पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

बता दें कि विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर 2022 (Oscar 2022) के दौरान क्रिस रॉक को अपनी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ाने पर मंच पर थप्पड़ मार दिया था। इस घटना ने (Oscar slap Incident) दर्शकों को चौंका दिया था। जिसके बाद विल स्मिथ को अकादमी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया। नतीजा ये हुआ कि भले ही एक्टर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीता लेकिन इस घटना के बाद अचानक उनकी लोकप्रियता में तेजी से गिरावट देखी गई। हालांकि घटना के कई महीनों बाद विल स्मिथ फिर वापसी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि लोग अब उन्हें स्वीकार करेंगे या नहीं।

यह भी पढ़े - Avatar 2 ने रिलीज से पहले इंडियन फैंस को बनाया दीवाना, एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिक रहे टिकट

बता दें कि एक्टर विल स्मिथ (Will Smith की अपकमिंग फिल्म 'इमेन्सिपेशन' (Emancipation) को एंटोनी फुक्वा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और स्मिथ को पीटर नाम के एक भगोड़े गुलाम के रूप में दिखाया गया है, जिसे दुनिया में व्हीप्ड पीटर के नाम से जाना जाता है। 'इमेन्सिपेशन' का प्रीमियर 9 दिसंबर को Apple+ पर होगा और 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े - अब चीथड़े लपेटकर रेस्टोरेंट पहुंची उर्फी जावेद, लेटेस्ट ड्रेस का खुद ही उड़ाया मजाक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3YSEA2c

Monday, November 28, 2022

Urfi Javed Outfit : अब चीथड़े लपेटकर रेस्टोरेंट पहुंची उर्फी जावेद, लेटेस्ट ड्रेस का खुद ही उड़ाया मजाक

Urfi Javed trolled herself : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर ही अपने अतरंगी आउटफिट से फैंस को हैरान करती हैं। वे हर बार कुछ नया, कुछ अतरंगी ट्राई करती हैं। जिससे उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। हाल ही में उर्फी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस (Urfi Javed Outfits) पहन रखा था वो किसी के समझ नहीं आया। हैरानी की बात ये है कि खुद इस आउटफिट को पहनकर उर्फी भी कन्फ़्यूज़्ड थीं। इसलिए उन्होंने मीडिया के सामने खुद को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हुआ कुछ यूं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जो ड्रेस पहन रखी थी, वो कहां शुरू हो रही थी और कहां खत्म हो रही थी, इसका कोई अंदाजा नहीं लग सका। खुद उर्फी भी अपनी ड्रेस की डिजाइन को समझ नहीं पाई। उर्फी ने एक हाफ ब्रा पहनी हुई थी और ड्रेस में एक बड़ा सा कट भी था। उर्फी की इस शॉर्ट ड्रेस (Urfi Javed Outfits) के साथ पैर में एक तरफ स्टॉकिंग था और दूसरे तरफ नहीं, वैसे ही जैसे एक तरफ फुल स्लीव थी और दूसरी तरफ बिल्कुल नहीं। जब वे मीडिया के सामने पहुंची तो फैंस उन्हें ट्रोल करते इससे पहले उन्होंने खुद का ही मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - ईशा गुप्ता को मिल चुका है ग्लैमरस एक्ट्रेस का टैग, कातिलाना अदाएं देख भूल जाएंगे पलके झपकाना

urfi.png

उर्फी से जब पैपराजी ने उनकी आउटफिट को लेकर पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने खुद को ट्रोल किया। उर्फी ने मीडिया के सामने कहा कि 'हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए...'। गौरतलब है कि इन दिनों उर्फी जावेद (Urfi Javed) MTV के शो Splitsvilla के 14वें सीजन में नजर आ रही हैं। इसके पहले उन्हें Bigg Boss Ott पर भी देखा गया था। उर्फी आए दिन अतरंगी और अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

यह भी पढ़े - Urfi Javed ने इस बार पार की सारी हदें, लोगों ने की देश से बाहर निकालने की मांग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sCPwQvd

जब अपना प्यार साबित करने के लिए Saif Ali Khan ने की ऐसी हरकत, शॉक्ड रह गईं थीं बेबो

Saif Kareena Love Story : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल कपल माने जाते हैं। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। अब कपल के दो बच्चे हैं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की लवस्टोरी (Saifeena Love Story) शुरू कैसे हुई। ये तो जगजाहिर था कि सैफ के दिल में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लिए प्यार था। यही वजह थी कि एक बार उन्होंने करीना के सामने अपना प्यार साबित करने के लिए कुछ ऐसी हरकत कर दी थी, जिसे देखकर खुद एक्ट्रेस भी शॉक्ड रह गईं थी।

saif.jpg

फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान का किस्सा

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareen Kapoor) की लव स्टोरी बेहद रोमांचित करने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुआ कुछ ऐसा था कि सैफ और करीना दोनों ही ग्रीस में अपनी फिल्म 'टशन' (Tashan) की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के बीच फिल्म की स्टारकास्ट एक गेम खेल रही थी। इसी दौरान करीना कपूर (Kareen Kapoor) की दोस्त ने सैफ से सवाल किया था कि वह एक्ट्रेस के लिए सबसे ज्यादा क्रेजी चीज क्या कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - जब अनुष्का शर्मा के पति पर दिल हार बैठी थीं Mrunal Thakur, ऐसा आउट ऑफ कंट्रोल हुईं कि...

प्यार साबित करने के लिए काट लिया था हाथ

करीना की दोस्त के सवाल पूछने पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ऐसी हरकत की जिसने सभी को हिला कर रख दिया था। मीडिया हाउस के एक सोर्स ने बताया कि उस समय सैफ ने तेजी से बिना कुछ सोचे चाकू उठाया और हाथ पर मार लिया था। जिसे देख करीना और उनकी दोस्त शॉक रह गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सैफ ने करीना के लिए अपना प्यार साबित करने के लिए चाकू से अपना हाथ काट डाला था।

सैफ ने सेट पर सभी को दिया था ये बहाना

हालांकि ये किस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ था। शूटिंग के अगले दिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जब फिल्म 'टशन' के सेट पर पहुंचे तो उन्होंने सभी को सेट पर यह बहाना दिया कि उनका हाथ ग्लास के टूट जाने से चोटिल हो गया है। जिसे देख कहीं ना कहीं करीना के दिल में वह घर कर गए थे। कुछ इस तरह से ही दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़े - Ajay Devgn को इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर, शेयर किया खौफनाक एक्सपीरियंस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/euIUdnF

फिलहाल नहीं मिलेगी पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम 82 डॉलर के आसपास रहने के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यह लगातार पांचवां महीना जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने एक नवंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थीए जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई।


यह भी पढ़ें : प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थीए वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nXL7dsq

Sunday, November 27, 2022

Drishyam 2 Box Office Collection Day 10: 10वें दिन भी 'दृश्यम 2' ने 'भेड़िया' को चटाई धूल

Drishyam 2 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) को रिलीज हुई 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर दिन पर दिन अच्छा परफॉर्मेंस करती जा रही है और इस बात का अंदाजा हर दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जा सकता है, जो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज फिल्मों को भी पीछे छो कर आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर ये साबित कर दिया है कि ये जल्द ही अपने क्लब में 200 करोड़ शामिल कर लेगी।


10वें दिन भी किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में हल्सी के गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन फिर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कते हुए 11.87 करोड़ रुपये तक की कमाई की। इसके बाद मंगलवार को फिल्म ने 10.48 करोड़ कमाए, छठें दिन 9.5 करोड़ और सातवें दिन 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं आठवें दिन फिल्म ने 7.87 करोड़ रुपये। तो वहीं शनिवार को इसने अपनी कमाई को दोगुना करते हुए 14.5 करोड़ तक कमा लिए।

'भेड़िया' को चटाई धूल

इस शुक्रवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kirti Saono) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) रिलीज हुई, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की कमाई की, लेकिन अजय दवेगन की फिल्म ने इतनी कमाई अपने 8वें दिन कर ली थी (Ajay Devgn Upcoming Film)। वहीं अब जहां भेड़िया ने 28 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं 'दृश्यम 2' ने अपने क्लब में 200 करोड़ पूरे कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Yami Gautam Birthday: इस एक नजर ने बदल दी IAS बनने वालीं यामी गौतम की लाइफ



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UEa4lht

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में दिखेंगी Kajol, ऐसा होगा किरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच खबर है कि जल्द ही एक्ट्रेस 12 साल बाद फिल्म करण जौहर के साथ (Karan Johar) के साथ फिल्म करेंगी। वहीं अच्छी बात ये है कि इस फिल्म में काजोल, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ एक अहम रोल में दिखेंगी। बता दें कि इब्राहिम अली खान की ये डेब्यू फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिए करण जौहर उन्हें (Ibrahim Ali Khan Bollywood Debut) बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की अनटाइटल्ड फिल्म को बोमन ईरानी के बेटे कयोज ईरानी डायरेक्ट करेंगे। जबकि करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी इस फिल्म की हिस्सा होंगी। हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन इसकी कहानी कश्मीरी आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमेगी और ये अगले साल फ्लोर पर जाएगी। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस मूवी में काजोल का स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर होगा और वह ज्यादातर स्क्रीन इब्राहिम अली के साथ शेयर करेंगी।

यह भी पढ़े - ईशा गुप्ता को मिल चुका है ग्लैमरस एक्ट्रेस का टैग, कातिलाना अदाएं देख भूल जाएंगे पलके झपकाना

गौरतलब है कि काजोल ने इब्राहिम के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है। जिसमें 'दिललगी', 'हमेशा' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' आदि शामिल हैं। वहीं करण जौहर के साथ काजोल (Kajol) 12 साल बाद काम करने जा रही हैं। आखिरी बार उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'माय नेम इज खान' में काम किया था। बता दें कि इब्राहिम अली खान इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को असिस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - ब्लैक सूट पर काला चश्मा लगाकर Kajol ने बिखेरे जलवे, लुक्स ने जीता फैंस का दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cbjQC3X

घरेलू बचत 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची,  बेरोजगारी बढ़ी, आय की कमी

भारतीय परिवारों की बचत पांच साल के निचले स्तर पर आ गई। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की खरीद क्षमता को कुंद कर दिया है। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण लोगों को अपनी बचत में सेंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। महामारी के कारण आई बेरोजगारी और आय की कमी के कारण लोगों घर चलाने के लिए बचत का इस्तेमला ही अंतिम उपाय था। 2020-21 में 15.9 प्रतिशत की तुलना में, 2021-22 में परिवारों की सकल वित्तीय बचत 10.8 प्रतिशत रही। तीन वित्तीय वर्षों में यह 12 फीसदी थी। हालांकि शुरू में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने स्वास्थ्य पर खर्च करने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने धन को बचाया। लेकिन एक बार प्रतिबंधों में ढील के बाद वे खर्च करने में लग गए। अर्थशास्त्रियों ने कहा, इससे उनकी बचत में कमी आई और एक ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई जब खर्च आय से अधिक हो गया। ऐसी स्थिति भी आई जब आय का साधन न होने के बावजूद खर्च बढ़ गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार घरेलू बचत के आंकड़े 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 प्रतिशत तक गिर गए, जबकि बीमा, भविष्य निधि और पेंशन फंड जैसे अन्य बचत राशियों का हिस्सा सकल वित्तीय बचत का 40 प्रतिशत तक चला गया। 2021-22 में शेयरों और डिबेंचर का हिस्सा भी 8.9 प्रतिशत के पांच साल के उच्च स्तर पर था, जबकि छोटी बचत की हिस्सेदारी 16 साल के उच्च स्तर 13.3 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़े: एक दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, घट सकता है जेब का बोझ

निवेश बढ़ाने के लिए बचत को प्रोत्साहित करना आवश्यक
बचत में गिरावट के पीछे महंगाई प्रमुख कारण रही है और निवेश बढ़ाने के लिए बचत को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।देश की बचत में भारतीय परिवारों की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है, लेकिन इसमें धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। कम घरेलू बचत उधारकर्ताओं को विदेशी बाजारों में उजागर करती है, भारत की बाहरी स्थिति को कमजोर करती है और बाहरी ऋण को बढ़ाती है। भारत की बचत दर 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी, क्योंकि वित्त वर्ष 20 में सकल घरेलू बचत जीडीपी का 30.9 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2012 में 34.6 प्रतिशत के शिखर से नीचे थी। घरेलू बचत 2012 में जीडीपी के 23 प्रतिशत से गिरकर 2019 में 18 प्रतिशत हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wiGZRp6

अगले महीने की इस डेट को शादी करेंगे सिद्धार्थ और कियारा? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा!

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे को लगग दो साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लगती है। फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के करीब आए इन स्टार्स ने काफी समय तक अपना रिश्ता मीडिया और फैंस की नजरों से छिपाए रखा और दोनों अक्सर रिश्ते की बात को नकारते नजर आए, लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द दोनों शादी करने हैं, जिसका खुलासा खुद गोविंदा नाम मेरा एक्ट्रेस कियारा ने कर दिया है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लग रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। कियारा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सफेद रंग के पर्दे के इर्द-गिर्द इठलाती-बलखाती दिखाई दे रही हैं।

साथ ही कैप्शन में लिखा है- मैं इस सीक्रेट को और लंबे समय तक छिपा कर नहीं रख सकती। जल्द आ रहा है। मेरे साथ बने रहिए... 2 दिसंबर को रिवील किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- घुटनों के बीच मुंह छिपाने लगीं सारा अली खान

कुछ समय पहले खबर आई थी कि दोनों शादी के लिए लोकेशन देख रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ चंडीगढ़ में लग्जरी प्रॉपर्टी ढूंढ रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविला स्पा और रिजॉर्ट को शादी के लिए देखा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया था कि, ‘कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोवा में शादी करने का निर्णय लिया था, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के पंजाबी परिवार को देखते हुए गोवा में शादी करने के निर्णय को छोड़ दिया गया है।'

यह भी पढ़ें- कौन है ये पाकिस्तानी लड़की?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CQvq5UG

पेट्रोल-डीजल के दामों में मिल सकती है राहत

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 81.53 डॉलर पर आ गया है। कच्चे तेल में दबाव चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मांग कमजोर होने की आशंका की वजह से देखा जा रहा है। हालांकि नरमी के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यह लगातार पांचवां महीना जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने एक नवंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थीए जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई।


यह भी पढ़ें : प्याज की नई फसल खराब, फिर भी नहीं बढ़ेंगे दाम, पुराना प्याज का बंपर स्टॉक

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थीए वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : बिनौला खल में लंबी तेजी के आसार नहीं

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xSiQ7hC

आपने मुझे पैदा क्यों किया? जब Amitabh Bachchan ने पिता हरिवंश राय से पूछा था ऐसा सवाल

Harivansh Rai Bachchan Birth Anniversary: सदी के महानायक कहे जाने वाले दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता और जाने-माने लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की आज 95वीं जयंती है। इस खास मौके पर बिग बी (Big B) ने भी अपने पिता को दिल से याद करते हुए अपने ब्लॉक पर उनके लिए अपने दिल की कुछ बेहद खास और इमोशनल बातें शेयर की हैं। एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए लिखा 'आज बाबुजी के जन्मदिन के मौके पर उनके सम्मान और प्रशंसा के लिए एक मोमबत्ती जलाई जाती है। 27 नवंबर उनका प्यार और आशीर्वाद कभी भी हमारे कदमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं'। साथ ही उनके इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

amitabh_bachchan_2.jpg


पिता के साथ जुड़े एक्टर के कई किस्से

हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Birth Anniversary) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी करने वाले दूसरे भारतीय थे। अपने देश वापसी करने के बाद वे टीचर बन गए। अपने पिता के साथ एक खास किस्सा साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था कि 'जब छोटे थे और उन्हें अपने करियर को लेकर चिंता हुआ करती थी, तो उनके मन में एक ही सवाल आता था'।

आपने मुझे जन्म क्यों दिया?

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में आगे बात करते हुए आगे बताया कि 'अपने करियर की चिंता करते हुए वो अक्सर ये सोचा करते थे कि आखिर उनका जन्म किस लिए हुआ है?'। एक्टर ने आगे बताया कि 'इस सवाल ने उन्हें इतना परेशान कर दिया था कि एक दिन वो इस सवाल का जवाब पूछने के लिए अपने पिता हरिवंश राय के पास जा पूंछे। जहां उन्होंने अपने पिता से ये पूछ ही लिया कि ‘आपने मुझे जन्म क्यों दिया?’

यह भी पढ़ें: Vikram Gokhale को Anil Kapoor ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि

amitabh_bachchan_father_1.jpg


पिता ने दिया बिग बी को ये जवाब

इस किस्से के बारे में बात करते हुए एक्टर ने आगे बताया था कि 'बेटे के ऐसे सवाल करने पर उनके पिता हरिवंश राय ने ऐसे जवाब दिया जिससे वो बहुत शर्मिंदा हुए'। अमिताभ ने बताया कि 'उनके पिता ने कहा मैंने ये सवाल अपने पिता से कभी नहीं पूछा’। हालांकि, बाद में इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने बेटे यानी अमिताभ बच्चन के लिए एक प्यारी सी कविता भी लिखी थी।

हरिवंश राय ने लिखे कई गाने

अमिताभ बच्चन ने कई बार उस कविता को पब्लिक मंच से शेयर किया है। बता दें कि हरिवंश राय बच्चन को उनकी कविता ‘मधुशाला’ के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। अक्सर अमिताभ बच्चन भी उनकी इस कविता को शब्दों में पिरोते नजर आते हैं। हरिवंश राय बच्चन ने लगभग 30 कविता संग्रहों के साथ-साथ हिंदी में निबंध, यात्रा वृतांत और कई हिंदी गानें भी लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिरीकार Jacqueline Fernandez ने दिल्ली पुलिस के सामने ठग Sukesh का खोल ही दिया राज!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EcICVZA

Vikram Gokhale को Anil Kapoor ने कुछ यूं दी श्रद्धांजलि, बोलें- ईश्वर में उनका बड़ा योगदान...

Anil Kapoor Pays Tribute To Vikram Gokhale: 'हम दिल दे चुके सनम' और 'दिले से' जैसे हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले (Vikram Gokhale Death) का 77 साल की उम्र में मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारें उनको निधन पर अपना दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक्टर को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी, जो किसी की भी आंखे नम कर दे। अनिक कपूर ने एक्टर के लिए बेहद ही इमोशनल पोस्ट साझा किया।


अनिल कपूर के अलावा कई बड़े सितारों ने दिवंगत एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale Tribute) अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी है। दिग्गज एक्टर विक्रम ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम किया था। अक्षय ने भी एक्टर के लिए इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा 'विक्रम गोखले ने निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओम शांति'।

बता दें कि विक्रम गोखले (Vikram Gokhale Career) ने टेलीविजन के अलाव मराठी थिएटर, हिन्दी सिनेमा में काम किया है। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम', 'दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा', 'अग्निपथ', 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Box Office Collection Day 9: चौथी फेल विजय सलगांवकर ने 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की मोटी कमाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fXUPt96

आखिरीकार Jacqueline Fernandez ने दिल्ली पुलिस के सामने ठग Sukesh का खोल ही दिया राज!

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में कलीन एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन इस फिल्म के साथ-साथ एक्ट्रेस का अहम किरदार ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) मौनी लॉन्ड्रिंग केस (Jacqueline Fernandez Maoney Laundaring Case) में भी है, जिसको लेकर एक्ट्रेस को फिल्म सेट की तरह ही ED के दफ्तर से लेकर दिल्ली पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं हाल में एक खबर आई है कि एक्ट्रेस ने शनिवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक बड़ा राज खोला है।


वहीं हाल में ED ने केस की शुरूआत से ही मौनी लॉन्ड्रिंग केस (Sukesh Chandrasekhar Maoney Laundaring Case) में एक्ट्रेस जैकलीन को एक आरोपी के रूप में नामित किया है और अपनी दूसरी पूरक चार्जशीट दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने 26 सितंबर को उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दी थी। जैकलीन से पहले इस केस में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी इस मामले में गवाह के तौर पर अपने बयान दर्ज कराए हैं।

बता दें कि इससे पहले ED ने जैकलीन की 7.2 करोड़ रुपये की संपत्ति और सावधि जमा को अनुरक्ति किया था। साथ ही जांच एजेंसी ने ठग की ओर से दिए गए गिफ्ट्स और संपत्तियों को अपराध की शाखा में दायर किया गया था। इतना ही नहीं चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी (Pinky Irani) भी दोनों एक्ट्रेस के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवा चुकी हैं। इन्होंने ने ही दोनों एक्ट्रेस को ठग सुकेश से मिलवाया था।

यह भी पढ़ें: Bhediya Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में भेड़िया का बजा डंका



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0F6VU1g

Saturday, November 26, 2022

Drishyam 2 Box Office Collection Day 9: चौथी फेल विजय सलगांवकर ने 9वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की मोटी कमाई

Drishyam 2 Box Office Collection Day 9: अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इसी महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका क्रेज रिलीज के 9वें दिन भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी बात ये है कि अदय देवगन (Ajay Devgn Film) हालिया रिलीज वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) को टक्कर दे रही है और कमाई के मामले में उसकी बराबरी कर रही है। जहां 'भेड़िया' फिल्म ने अपने ओपनिंग डे (Bhediya Box Office Collection Day 1) पर 7 करोड़ की कमाई की। वहीं मल्टीस्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' ने उसकी बराबरी करते हुए रिलीज के 8वें दिन 7 करोड़ की कमाई की। वहीं 9वें दिन भी फिल्म ने काफी मोटी कमाई की।


'भेड़िया' नहीं कर पा रही फिल्म की बराबरी

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया कि वरुण धवन (Varun Dhawan Film) की फिल्म 'भेड़िया' इसी शुक्रवार 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने अपनी ओपनिंग डेट पर 7 करोड़ रुपये तक की कमाई की, लेकिन अदय देवगन (Ajay Devgn Film Drishyam 2) फिल्म 'दृश्यम 2' ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.87 करोड़ रुपये तक कमाए।

वरुण धवन की फिल्म को हो सकता है नुकसान

वरुण धवन और कृति सेनन (Kirti Sanon) की फिल्म 'भेड़िया' के बजट की बात की जाए तो वो फिल्म 60 करोड़ में बनी है, जिसने पहले दिन 7 और दूसरे दिन 10 करोड़ तक की कमाई की। वहीं श्रिया सरन (Shriya Saran) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna Film) की फिल्म 'दृश्यम 2' का बजट 50 करोड़ है, जो जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। ऐसे में वरुण-कृति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कोई खास टक्कर नहीं दे पाई है।

यह भी पढ़ें: 'गलवान' विवाद के बीच Akshay Kumar ने 26/11 मुंबई अटैक को लेकर किया ट्वीट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PBANQkg

Bhediya Box Office Collection Day 2: थिएटर्स में भेड़िया का बजा डंका, दूसरे दिन की कमाई उड़ा देगी होश

Bhediya Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में नजर आ रही है। दोनों साथ में फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) में नजर आ रहे हैं। दोनों की ये फिल्म इसी शुक्रवार 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो गरदा उड़ा रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म ने अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी अच्छी ओपनिंग करते हुए 7 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी, जिसके बाद अब वीकेंड पर फिल्म के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इतना ही नहीं वीकेंड के पहले दिन यानी शनिवार की कमाई जान आपके होश ही उड़ जाएंगे।


फिल्म को दर्शकों का मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

वहीं अब शनिवार के बाद अब फिल्म मेकर्स से लेकर फिल्म के स्टार कास्ट (varun dhawan kriti sanon film) की नजरें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। अगर तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहता है तो ये हॉरर कॉमेडी फिल्म हिट मानी जा सकती है। इस फिल्म में वरुण-कृति के अलावा दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी लीड रोल में हैं।

वर्क फ्रंट की बात

वहीं वरुण धवन और कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, इस फिल्म के बाद वरुण धवन 'बवाल' (Bawal) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आएंगी। वहीं कृति सेनन भी पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में नजर आने वाली हैं। ये दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: हिंदी-मराठी सिनेमा के मशहूर एक्टर विक्रम गोखले का निधन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZQk8mi7

राखी सावंत के बर्थडे पर मेहरबान हुए आदिल, दे डाला सोने का फोन

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं कभी अपने प्यार आदिल को लेकर तो कभी बयानों को लेकर। एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं। ये जहां भी जाती हैं आदिल इनके साथ नजर आते हैं। हाल ही में राखी ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।

सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस ने खूब बधाई दी, साथ ही उनके बॉयफ्रेंड ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने राखी के लिए एयरपोर्ट पर सरप्राइज प्लान किया हुआ था।

उन्होंने राखी के जन्मदिन को काफी खास बना दिया। इस बीच जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था आदिल का गिफ्ट। राखी के लिए उनका खास गिफ्ट देखकर सभी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे घर दिखाने की बजाय दिखाने लगीं सेक्सी डांस मूव्स

इसके बाद वह गिफ्ट बॉक्स खोलकर दिखाती हैं, जिसमें गोल्ड से जड़ा एक मोबाइल फोन नजर आता है। राखी सावंत वीडियो में कहती हैं, '24 कैरेट गोल्ड का फोन।'

सोशल मीडिया पर ड्रामा क्वीन के गोल्ड फोन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शहनाज को देख घुटनों पर बैठी फैन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bMm8jl3

रिलीज़ से पहले Avatar 2 का इंडिया में जलवा, एडवांस बुकिंग जोरों पर

Avatar The Way of Water : हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'अवतार' के दूसरे पार्ट (Avatar 2) का फैंस को काफी समय से इंतजार था। इस बीच जैसे ही फिल्म के दूसरे पार्ट 'अवतार : दि वे ऑफ वॉटर' (Avatar-The Way of Water) की जानकारी सामने आई है, तो फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं। हो भी क्यों न, पूरे 13 साल के लंबे इंतजार के बाद जेम्स कैमरून (James Cameron) अपनी फिल्म अवतार का दूसरा भाग ला रहे हैं। फिल्म को अगले महीने रिलीज किया जाना है। लेकिन फैंस अपनी दीवानगी को रोक नहीं पा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि पिछले 3 दिनों में ही एंडवांस बुकिंग के तहत 15 हजार टिकट बिक चुके हैं।

गौरतलब है कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्मों का क्रेज हमेशा से ही फैंस में बना रहता है। फिल्मों की दीवानगी सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंडियन में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अवतार : दि वे ऑफ वॉटर' (Avatar-The Way of Water) फिल्म की एडवांस में बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है। इंडिया में 45 स्क्रीन्स के लिए सिर्फ 3 दिनों में ही फिल्म के 15 हजार टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को इंडिया में बंपर ओपनिंग मिल सकती है।

यह भी पढ़े - रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस का टीजर आउट, मजेदार वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

बता दें कि 'अवतार : दि वे ऑफ वॉटर' (Avatar-The Way of Water) फिल्म को 16 दिसम्बर को रिलीज किया जाना है। वहीं फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म का पहला पार्ट (Avatar) ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी थी। फिल्म को काफी सराहा गया था। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है। यहां तक की उन्होंने 16 दिसम्बर को कैलेंडर में मार्क कर लिया है। इससे तो यही लगता है कि फिल्म हॉलीवुड के अलावा इंडिया में भी अन्य फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी और नया रिकॉर्ड बनाएगी।

यह भी पढ़े - Bipasha Basu ने शेयर की बेबी गर्ल देवी की पहली झलक, फैंस ने लाडली पर जमकर लुटाया प्यार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wz4V38X

Friday, November 25, 2022

Bhediya Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही 'भेड़िये' की दहाड़!

Bhediya Box Office Collection Day 1: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) इस शुक्रवार 25 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इतना ही नहीं रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों स्टार्स की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। पहले ही दिन फिल्म के लिए लोगों का क्रेज देखने को मिला। फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिल्म वीकेंड पर कमाल-धमाल और बेमिसाल साबित हो सकती है। फिल्म के लिए ज्यादातर लोगों का यही रिव्यू भी किया कि फिल्म की कहानी काफी अलग और मजेदार है। फिल्म के ट्रेलर को भी खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।


60 करोड़ में बनी वरुण-कृति की फिल्म

वैसे फिल्म के मिल रहे रिव्यू को देखा जाए तो, ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि बॉलीवुड में ये पहली ऐसी स्टोरी होगी, जो ढंग से दिखाई जा रही है। साथ ही फिल्म की स्टोरी लाइन काफी अलग होने के साथ-साथ काफी आकर्षित भी है। वहीं सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रुपये तक का है, लेकिन इसके बजट को देखते हुए फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में थोड़ी सी पीछे है।

'दृश्यम 2' निकली 'भेड़िया' से आगे

जबकि की अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम 2' का बजट 50 करोड़ था, जिसके बाद अपनी रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 15 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। इतना ही नहीं फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन भी वरुण-कृति की फिल्म को टक्कर दी और उनके बराबर यानी 7 करोड़ की कमाई की। उस हिसाब से फिल्म ने अपनी लागत के 10 प्रतिशत से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मुझे अपना टैलेंट दिखाने की जरूरत नहीं... OTT को लेकर Randeep Hooda ने दिखाए तेवर!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KZ8kFH2

Bipasha Basu ने शेयर की बेबी गर्ल देवी की पहली झलक, फैंस ने लाडली पर जमकर लुटाया प्यार

Bispaha Basu Baby Girl : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी अपनी बेटी की पहली झलक (Bipasha Basu-Karan Singh Grover Daughter) को फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी 'देवी' (Bipasha Basu Daughter) की तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि बिपाशा ने 12 नवंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था। उसके बाद से ही फैंस उनकी बेबी गर्ल की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। ऐसे में बिपाशा ने फैंस की ये इच्छा पूरी कर दी है।

बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी देवी की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बिपाशा के साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। दोनों बेटी को गोद में लिए विंडो के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि करण ने बेटी को हाथ में पकड़ रखा है। जबकि बिपाशा बेबी गर्ल को स्माइल करते हुए प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी नन्ही परी का चेहरा नहीं दिखाया। लेकिन इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है बेटी के जन्म के बाद उनकी लाइफ खुशियों से भर गई है।

untitled.png

बेबी गर्ल की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने स्वीटनेस का सीक्रेट भी फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, स्वीट बेबी एंजल को बनाने की रेसिपी है...👼🧿
- तुम्हारा क्वटर कप
- मेरा क्वटर कप
- हाफ कप मां की दुआएं
- जादू की थोड़ी सी टॉपिंग
- इंद्रधनुष की 3 बूंदे, एंजल डस्ट, यूनिकॉर्न वाले स्पार्कल और सभी दिव्य...
- स्वादनुसार क्यूटनेस और Yumminess❤️



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ziYWFja

सरकार के प्रयास फेल, आटे-दाल के भाव बता रहे हैं महंगाई के तीखे तेवर

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद यूक्रेन-रशिया युद्ध की मद्देनजर गेहूं, आट और दाल के दामों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। खुदरा बाजार में पिछले दो साल में गेहूं का आटा 18% से अधिक महंगा हुआ है और इसके दाम अब बढ़कर चावल (37.96 रुपये प्रति किलोग्राम) के लगभग बराबर हो गए हैं। चीनी की कीमतों को टक्कर (42.69 रुपये प्रति किलोग्राम) दे रहे है। उपभोक्ता मंत्रालय के पोर्टल पर 22 नवंबर को पूरे भारत में गेहूं के आटे का औसत खुदरा मूल्य 36.98 रुपये प्रति किलो था। यह दो साल पहले की तुलना में 18.71 प्रतिशत रुपये प्रति किलोग्राम था।

आटे की कीमतों में भी तेजी


इससे आटे की कीमतों में भी बढ़ी तेजी आई है। दो सालों के दौरान गेहूं का खुदरा मूल्य 9.47% बढ़कर 29.02 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 31.77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

सरकार के प्रयास फेल


इस साल मई में 10.6 करोड़ टन के कम उत्पादन के बीच गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी, जब 6 महीनों (अप्रैल-सितंबर के बीच) में वास्तविक शिपमेंट पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया था। इसके बाद भी आ गेहूं के दाम बढ़ते रहे।

गेंहू-सरसों की बुवाई सबसे अधिक


साल 2022 के लिए रबी फसल की बुवाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ है कि भारतीय किसानों ने मसूर और दालों की तुलना में गेहूं-चावल की बुवाई अधिक की है। अनियमित मॉनसून के बावजूद रबी की कुल बुवाई पिछले साल से 7 प्रतिशत अधिक है। इसमें भी गेहूं बुआई में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी है। इससे सरकार को कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि कोविड काल के दौरान भारत के बफर स्टॉक में पिछले साल के मुकाबले 49.9 फीसदी की गिरावट आई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xrZVgwL

अभी नहीं मिलेगी पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी होने के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। यह लगातार पांचवां महीना जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने एक नवंबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 22 मार्च से बढ़नी शुरु हुई थी, उस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी। तब इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई थीए जिससे महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई।


यह भी पढ़ें : प्याज की नई फसल खराब, फिर भी नहीं बढ़ेंगे दाम, पुराना प्याज का बंपर स्टॉक

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थीए वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : बिनौला खल में लंबी तेजी के आसार नहीं

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए व डीजल के दाम 97.28 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZSfMzoy

रुबीना नहीं इन्होंने जीता ‘झलक दिखला जा 10’! इस कंटेस्टेंट के जीतने पर मचा बवाल

‘झलक दिखला जा 10’ दर्शकों के पसंदीदा डांस रियलिटी टीवी शोज में से एक है। इस रियलिटी शो में कई सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आते हैं और अपने बेहतरीन डांस से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। दसवें सीजन में भी शो में कई सेलेब्स दिखाई दिए।

इनमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), नीति टेलर (Niti Taylor), निया शर्मा (Nia Sharma), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और श्रीति झा के नाम शामिल हैं। ये सभी फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रहे और अब शो को उसका विनर मिल गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

शो के टेलिकास्ट होने से पहले ही विनर के मान का खुलासा हो गया है, जिसके बाद से शो की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक के फैंस भड़के हुए हैं क्योंकि फैंस को उम्मीद थी कि झलक की विनर रुबीना बनेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

कंटेस्टेंट्स के चाहने वाले ट्विटर पर भिड़े पड़े हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गुंजन सक्सेना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्विटर पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। लोग गुंजन सिन्हा का नाम विनर के तौर पर बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बिस्तर में जाकर उर्फी जावेद की फोटोज देखता है आज का यूथ!

एक फैन ने कहा, 'ये तस्वीरें सबूत है कि दर्शक किसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और क्यों कलर्स टीवी और शो के मेकर्स से नाराज हैं।'

एक फैन ने कहा, 'हम हमेशा अपनी बॉस लेडी के साथ हैं। हमारी विनर रुबीना हैं, झलक के फिनाले को बायकॉट करो।'

यह भी पढ़ें- बीच इवेंट में ही सरकने लगी माधुरी दीक्षित की ड्रेस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B8jLT7I

आखिर क्यों इस नेता ने कहा रिचा चड्ढा को 3rd grade ?

रिचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं ..कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं, इसलिए उनकी भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। मैं उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग करता हूँ
.. यह मांग की है बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ..उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया और यह बात कही।


इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेत्री अपने ट्वीट की वजह से विवादों में है ...बता दें सोशल मीडिया पर यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे।' इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, 'गलवान हाय कह रहा है'।

भारतीय सेना और गलवान वेली से जुड़े अपने बयान को लेकर ऋचा को इंडस्ट्री से भी लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जुहू पुलिस स्टेशन में ऋचा चड्ढा के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा- 'ऋचा चड्ढा ने हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान किया है, विशेष रूप से जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान दे दी है। ये एक आपराधिक कृत्य है, ऋचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VtGvErp

Amitabh Bachchan को लेकर दिल्ली HC का आया निर्देश! अब नहीं कर पाएंगें ऐसा

Delhi HC On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Aamitabh Bachchan) ने अपनी एक परेशानी को लेकर दिल्ली के हाई कोर्ट (Delhi Hight Court) का दरवाजा खटखटाया था, जिसका फैसला अब आ चुका है। इस फैसले के तहत अब कोई भी बिग बी (Big B) की इजाजत के बिना के नाम, तस्वीर, आवाज आदि का बिना उनकी अनुमति के कोई इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इन दिनों अपने क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले अमिताभ बच्चन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक मुकदमा दायर किया था। प्रख्यात वकील हरीश साल्वे उनके लिए इस केस को जज के सामने पेश कर रहे थे, जिसके बाद जस्टिस नवीन चावला के अंदर इस मामले की सुनवाई जारी थी।


इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने फर्जी 'कौन बनेगा करोड़पति' (Fake KBC) लॉटरी घोटाले में उनकी फोटो और आवाज का इस्तेमाल करने के खिलाफ अपने प्रमोशन अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका कहना था कि 'ये उनके सेलीब्रिटी स्टेटेस के खिलाफ है। ऐसे में अदालत निषेधाज्ञा जारी करें'। वहीं हाई कोर्ट में जस्टिस नवीन चावला ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाया।

उन्होंने अपने फैसला सुनाते हु कहा कि 'पहली बात अभिनेता के पक्ष में मामला बनता है। ये कथित तौर पर अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है'। साथ ही कोर्ट ने आगे कहा कि 'अभिनेता की अनुमति के बिना अभिनेता की सेलिब्रिटी स्थिति का इस्तेमाल किया जा रहा है'। इसके अलावा कोर्ट का ये भी कहना है कि 'जिन गतिविधियों की शिकायत की जा रही है। वे अभिनेता को बदनाम करती हैं'।

यह भी पढ़ें: Drishyam 2 box office collection Day 7: विजय सालगांवकर से ऑफिसर तरुण की पूछताछ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IYbGCSq

Thursday, November 24, 2022

Kay Kay Menon ने कुछ इस अंदाज में लगाई Richa Chadha की क्लास!

Richa Chadha On Galwan: एक्टर अली फजल (Ali Fazal) के साथ शादी के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) 'गलवान घाटी' पर एक ट्वीट कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को यूजर्स के अलावा कुछ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पूरे मुद्दे पर माफी भी मांगी है, लेकिन उसके बाद लोग उनके ट्वीट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उनको अपने ही अंदाज में खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Tweet) ने हाल में कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट को रीट्वीट करते हुए जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि 'अगर सरकार ऐसा आदेश जारी करती है तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार हैं'।


एक्टर के जवाब को किया जा रहा पसंद

जहां एक तरफ अपने इस ट्वीट तो लेकर ऋचा चड्ढा को लोगों की नफरत का सामना करने पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की क्लास लगाने पर स्टार्स के जवाबों को काफी पसंद किया जा रहा है। केके मेनन (Kay Kay Menon Tweet) से पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया था। उन्होंने भी ट्वीट (Akshay Kumar Tweet) के जरिए अपनी बात रखी थी।

एक्टर ने कही थी ये बात

अक्षय कुमार ने कल शाम एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'ये देखकर दुख होता है. हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं'। इतना ही नहीं एक्टर के इस ट्वीट को भी यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर अपनी नागरिता को लेकर खुद भी बेहद ट्रोल होते हैं, लेकिन वो अपनी देश की सेवा करने में भी कभी पीछे नहीं हटते।

यह भी पढ़ें: Sumbul Touqeer के पिता लोगों से बेटी को वोट न देने की कर रहे अपील!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JRdMxQZ

Drishyam 2 box office collection Day 7: विजय सालगांवकर से ऑफिसर तरुण की पूछताछ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा!

Drishyam 2 box office collection Day 7: साल 2015 में मलयालम स्टार मोहनलाल (Mohanlal) की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) की हिंदी रीमेक आया था, जिसका नाम भी 'दृश्यम' ही रखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) यानी 'विजय सालगांवकर' की कहानी को दिखाया गया था, जिसमें विजय ने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए पुलिस ऑफिस तब्बू (Tabu) का मर्डर कर दिया था, जिसकी इंवेस्टिगेशन खुद तब्बू ने किया था, लेकिन वो विजय से सच नहीं निकलवा पाई थी। इस फिल्म ने उस समय खूब कमाई की थी और रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया था। वहीं अब इस फिल्म या इंवेस्टिगेशन का दूसरा पार्ट इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है।


इस साल सेंचुरी मारने वाली फिल्म बनीं

अजय देवगन और तब्बू (Ajay Devgn-Tabu) फिल्म 'दृश्यम 2' इस साल 2022 सेंचुरी मारने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं दृश्यम 2, अजय देवगन के करियर की 100 करोड़ में शामिल होने वाली 13वीं मूवी बन गई है। बता दें कि अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: Sumbul Touqeer को आया पैनिक अटैक! Shaleen Bhanot ने गुस्से में टेबल पर मारी लात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V7GZD6c

'गलवान' पर ऋचा चड्ढा के ट्वीट से मचा बवाल तो माफी मांगी

ऋचा चड्ढा के एक ट्विट के साथ सोशल मीडिया पर फिर से बायकॉट बॉलीवुड की आंधी चल पड़ी है। दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना PoK को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को लेकर ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया था, जिसे लेकर अब वो फंसती हुई नजर आ रही हैं।

हाल ही में ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर जो ट्वीट किया है उसे लेकर अब उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लग रहा है। हालांकि ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद ऋचा ने माफी भी मांग ली है।

ऋचा ने जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान को कोट करते हुए ट्विटर पर लिखा गलवान हाय कह रहा है। इसके बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा है अपमानजनक ट्वीट। इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए। हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ दहला कंगना रनौत का दिल

इसके बाद क्या था सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बायकॉट करने को लेकर मांग उठने लगी। लोग उन्हें खरी कोटी सुनाने लगे। बवाल बढ़ता देख एक्ट्रेस ने ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली।

ऋचा ने अब अपना ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर लिया है।

richa.jpg

बता दें कि भारत-चीन के बीच 2020 में गलवान में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत और चीन के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।

यह भी पढ़ें- विक्रम गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही बॉलीवुड में हड़कंप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ff7IqcQ

श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ दहला कंगना रनौत का दिल, लिखा-'परियों की दुनिया में...'

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के हत्या के मामले ने सबी को हिलाकर रख दिया है। लोग इससे उबर नहीं पा रहे हैं। हर रोज मामले से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। नेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हालिया जानकारी में सामने आया कि श्रद्धा ने 2020 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आफताब ने उन्हें मारने की कोशिश की थी और 6 महीने से उनके साथ मारपीट कर रहा था।

अपने पत्र में श्रद्धा ने लिखा कि आफताब उन्हें टुकड़ों में काटने की धमकी देता था। अब चिट्ठी को पढ़ने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का दिल दहल गया है और उन्होंने चिट्ठी को शेयर करते हुए नोट लिखा है।

यह भी पढ़ें- शोहरत पाने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने की शैतान की पूजा!

ii_31.jpg

उन्होंने लिखा है, ‘यह वह चिट्ठी है, जो श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से सहायता मांगते हुए लिखी थी। वह हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता था। उसने लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था लेकिन उसने ना जाने कैसे उसका ब्रेनवॉश कर दिया और अपने साथ दिल्ली ले गया। उसने उसे दुनिया से अलग कर दिया और काल्पनिक दुनिया में ले गया।’

आफताब ने पहले श्रद्धा का गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस घटना से पूरा देश आक्रोश में है और बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें- विक्रम गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही बॉलीवुड में हड़कंप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sBNGvmu

Wednesday, November 23, 2022

विक्रम गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही बॉलीवुड में हड़कंप, अजय देवगन ने लिखा- RIP Vikram Sir

हिंदी और मराठी सिनेमा के दमदार एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल वेटरेन एक्टर पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं।

हालांकि उनकी बेटी नेहा ने बताया कि विक्रम गोखले अभी कोमा में हैं उनकी हालत गंभीर है और उनके निधन की खबर अफवाह है। इधर गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट करते हुए दिग्गज अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तक कर डाली।

यह भी पढ़ें- लाइव शो में अक्षरा सिंह के साथ शख्स ने की बदतमीजी

fhvj.jpg

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विक्रम गोखले सर द्वारा निभाई गई उनकी भूमिकाओं में काफी गंभीरताएं थीं। वह हमेशा डटे रहे। मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला। उनका जाना बेहद दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। आरआईपी विक्रम सर। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

fgh.jpg

टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अली गोनी ने विक्रम गोखले के निधन की खबर के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे विक्रम गोखले सर।’

madhu.jpg

निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने भी एक ट्वीट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘बेहतरीन प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक अनुभवी अभिनेता विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, उनके प्रदर्शन के लिए हिंदी और मराठी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति।’

विक्रम गोखले हम दिल दे चुके सनम के अलावा वो 'भूल भुलैया', 'दिल से', 'दे दना दन', 'हिचकी', 'निकम्मा', 'अग्निपथ', 'मिशन मंगल', आदि फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XcsRCVG