दिग्गज अभिनेत्री माला सिन्हा ( mala sinha ) का आज जन्मदिन हैं। मिलती है 'जिंदगी में मोहब्बत कभी कभी' इस गीत से हर दिल में जगह बनाने वाली माला का जन्म 11 नवंबर 1936 को कलकत्ता में हुआ था। बताया जाता है कि पहले एक्ट्रेस का नाम आल्डा सिन्हा था, फिर उन्होंने इसे बदलकर माला रख लिया था। एक्ट्रेस ने कई साल इस इंडस्ट्री को दिए। माला ने खूब नाम कमाया लेकिन इसके बावजूद वह विवादों का कारण बनीं।
माला की फिल्मी कॅरियर
माला ने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा। फिल्म 'जय वैष्णो देवी' ( jai vaishnav devi
) फिल्म में वह बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। इसके बाद साल 1952 में आई 'रोशननारा' ( roshannara ) के जरिए उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। बता दें वह ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम कर चुकी हैं। एक ओर जहां वह अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहीं वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस कई बार विवादों से घिरी नजर आईं।
जीनत पर किया था ऐसा कमेंट
बताया जाता है कि माला सिन्हा ने एक बार मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ( zeenat aman ) और परवीन बाबी ( parveen babi ) पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। दरअसल माला ने जीनत और परवीन की बुराई करते हुए यह कह दिया था कि वे अभिनेत्रियां कम और मॉडल ज्यादा लगती हैं। मॉडल के पास दिखाने के लिए सिर्फ शरीर होता है। उनके इस बयान पर लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। साथ ही इसका असर एक्ट्रेस की फिल्मों पर भी देखने को मिला था।
माला की पर्सनल लाइफ
अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो माला सिन्हा ( Mala Sinha ) ने नेपाली एक्टर चिदंबर प्रसाद लोहानी संग शादी की। माला सिन्हा की एक बेटी भी हैं जिनका नाम प्रतिभा सिन्हा हैं। वह फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गीत 'परदेसी परदेसी' में बंजारन का रोल प्ले करते दिखाई दी थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EuVvdLk