Wednesday, November 2, 2022

बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से डरे अक्षय कुमार! पकड़ी मराठी फिल्मों की राह, निभाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार

दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' (Ram Setu) रिलीज हुई। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 'राम सेतु' का ओपनिंग डे कलेक्शन अच्छा रहा था लेकिन उसके बाद कमाई का ग्राफ गिरता ही जा रहा है। इस बीच एक्टर से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। एक्टर जल्द मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' में नजर आएंगे। इसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करेंगे।

पृथ्वीराज का किरदार निभाने के बाद अब एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय कुमार की ये पहली मराठी फिल्म होगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मौजूदगी में महेश मांजरेकर की इस मेगा फिल्म की अनाउंसमेंट की गई। मजे की बात ये है कि फिल्म की घोषणा के साथ साथ अक्षय कुमार का छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में फर्स्ट लुक भी लॉन्च कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ और सलमान के साथ किन सितारों को मिल चुकी है सरकार से सुरक्षा

फिल्म को तीन हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी की धज्जी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IloimwU