Saturday, November 12, 2022

Radhika Apte का छलका दर्द कहा- लोग देते थे सर्जरी की सलाह कहते थे आपके अंदर नहीं हैं ये-ये चीजें

Radhika Apte talks about Plastic Surgery : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने यंग और खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) कराने का फॉर्मूला अपनाया है। इस लिस्ट में कई एक्टर भी शामिल हैं। ये बात अगल है कि स्टार्स प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उसे पब्ल्किली ओपन नहीं करते। अपनी सुंदरता का राज वह अच्छी डाइट और योग को देते हैं। लेकिन इन सब से हटकर एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने प्लास्टिक सर्जरी कराने पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में चेहरे पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के असर को छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना आम बात हो गई है।

1.png

इंडस्ट्री में सर्जरी आम बात

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बूढ़े स्टार्स की मांग कम हो गई है। उन्हें फिल्मों में यंग और खूबसूरत चेहरे की तलाश रहती है। वहीं स्टार्स भी फिल्मी पर्दे पर बने रहने के लिए अपनी फिटनेस पर स्ट्रिक्टली ध्यान देते हैं। कुछ सेलेब्स अपनी ढलती उम्र को छिपाने के लिए प्लास्टि सर्जर की मदद भी लेते हैं।

सर्जरी से हमेशा दूर रहीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ ऐसा कई बार हुआ है, जब यंग एक्ट्रेस के सामने उन्हें अपने रोल को गंवाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि फिल्मों में रोल गंवाने के बाद भी उन्होंने कभी आज तक प्लास्टिक सर्जरी का विकल्प नहीं चुना। उन्होंने बताया कि उनकी कई कलीग्स हैं, जिन्होंने न जाने कितनी बार सर्जरी कराई है। लेकिन वे हमेशा इससे दूर रहीं।

यह भी पढ़े - Raveena Tandon ने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर उठाए सवाल, सलमान और आमिर पर निकाली भड़ास

2_1.jpg

फिल्मों के लिए करते हैं ऐसी मांग

राधिका ने आगे बताया कि उम्र एक फैक्टर है। साथ ही इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कॉमर्शियल फिल्मों में कम उम्र की एक्ट्रेस को लेने की मांग ज्यादा रहती है। एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसा कई बार हुआ है, जब आपको कहा जाता रहा है कि आपके अंदर ये-ये नहीं है और हम ये-ये चाहते हैं। आप देख नहीं सकते लोग कितनी सर्जरी करवाते हैं।

फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' में है राधिका

उन्होने कहा कि इंडस्ट्री में सर्जरी कराना एक इमेज बन गई है। हम उसका पीछा कर रहे हैं। हालांकि यह सिर्फ भारत में ही नहीं है, पूरी दुनिया में है।' इंडस्ट्री में कई लोग हैं, जो इससे स्ट्रगल कर रहे हैं। ये सच्चाई है। लोग हार मान ही लेते हैं और अपने पर कुछ न कुछ करवाने लगते हैं। बता दें कि हाल ही में राधिका आप्टे फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' में दिखाई दी हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी हैं।

यह भी पढ़े - यें हैं बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्में, एक में तो फिल्माए गए थे पूरे 27 किसिंग सीन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PnbG8ZX