नई दिल्ली। एक तरफ भारत-चीन ( India-China Face Off ) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ( Congress ) पार्टी और बीजेपी ( BJP ) आमने-सामने है। इसी कड़ी में एक बार फिर पूर्व गृह मंत्री ( Ex Home Minister ) और कांग्रेस ( Congress ) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ( p chidambaram ) ने केन्द्र सरकार ( Central Government ) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में चीन ने दो हजार से ज्यादा बार घुसपैठ की है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने भी ट्वीट किया है। वहीं, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
BJP ने किया पलटवार
वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से समझौता करती है। फिर भारतीय जमीन को सरेंडर कर देती है। डोकलाम को लेकर जब तनाव बढ़ा तो राहुल गांधी चुपके से चीनी दूतावास चले गए थे। वहीं, अब राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं। यह समझौते का प्रभाव है?' यहां आपको बता दें कि गलवान वैली में भारतीय-चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hUxIEo