नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक निधन के बाद कई बातें सामने आ रही हैं। 14 जून को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत (Sushant Singh Rajput Death) पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या (Sushant Singh Suicide) कर ली। हालांकि इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस छानबीन (Police investigation on Sushant) में लगी हुई है। वहीं सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Bollywood nepotism) पर छिड़ी बहस ने विकराल रूप ले लिया है। सुशांत के फैंस कई पुराने ऐसे वीडियोज़ निकाल रहे हैं जिसमें कुछ सेलेब्स तो उनके नाम पर अजीब सा रिएक्शन दे रहे हैं तो वहीं कुछ उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर हाल ही में कटरीना कैफ का एक वीडियो (Katrina Kaif video on Sushant)सामने आया है जिसमें वो सुशांत की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रही हैं। कटरीना के इस वीडिया (Katrina Kaif praises Sushant) को खूब पसंद किया जा रहा है।
वहीं जब सुशांत को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ये बात बताई गई थी तो उन्होंने हैरानी से कहा था- क्या बात है, थैंक्स कटरीना (Sushant thanks to Katrina)। सुशांत की तारीफ सिर्फ कटरीना ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स ने की थी। हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को नाम भी सामने आया था जहां वो सुशांत को काम की खूब तारीफ करती हैं।
कृति ने सुशांत को करण के शो में एक्टिंग के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग (Kriti Sanon rated high Sushant) दी थी। वहीं सोनम कपूर और आलिया भट्ट, सुशांत को लेकर अलग रवैये के चलते ट्रोल हो चुकी हैं। सोनम कपूर से जब करण पूछते हैं कि हॉट और नॉट पर आपको कुछ एक्टर्स के नाम पर रिएक्शन देना है। तो सोनम उस वक्त अटक जाती हैं जब करण सुशांत (Sonam Kapoor on Sushant name) का नाम लेते हैं। फिर वो कन्फ्यूज होते हुए कहती हैं पता नहीं मुझे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BuPwVN