Monday, June 15, 2020

Sushant Singh के देहांत पर Sonam Kapoor ने किया ट्वीट, ट्रोलर्स ने लगाया नेपोटिज्म प्रमोट करने का आरोप

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने रविवार दोपहर मुंबई के बांद्रा ( Mumbai Bandra House ) स्थित घर में फांसी ( Sushant Suicide ) लगाकर खुदखुशी कर ली। उनकी मौत से पूरे देश में सनसनी मची हुई। महज 34 साल की उम्र में सुशांत का यूं जाना सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। परिवार के इकलौत बेटे भी सुशांत, उनकी मौत से उनके पिता केके सिंह ( Sushant Singh Father K.K Singh ) सदमे हैं। बीते दिन सुशांत का अंतिम संस्कार ( Sushant last rites ) किया गया। सोशल मीडिया के जरिए सभी कलाकार और उनके चाहने वाले उनकी मौत पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) के एक ट्वीट ने उन्होंने ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा कर दिया है।

दरअसल, सोनम कपूर ने सुशांत के देहांत ( Sonam Tweet Sushant death ) पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड,परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है।' सोनम ने जैसे ही यह ट्वीट पोस्ट किया ट्रोलर्स ( Trollers ) का गुस्सा उनपर फूट गया। उन्होंने ट्वीट के बाद उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। सोनम पर यूजर्स नेपोटिज्म प्रमोट ( Sonam promote nepotism ) कराने का आरोप लगा रहे हैं। यूजर्स ने केआके ( KRK Tweet ) के उस ट्वीट को भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत नेपोटिज्म के शिकार हो गए हैं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में धर्मा प्रोड्क्शन ( Dharma Production ), सलमान खान ( Salman Khan ), करण जौहर ( Karan Johar ) जैसे बड़े नामों पर सुशांत को परेशान करने का आरोप लगाया है।

बता दें सुशांत सिंह राजूपत की मौत को लेकर अब इंडस्ट्री के कई लोगों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) , शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) और कांग्रेस नेता संजय निरुपम ( Sanjay Nirupam ) ने भी ट्वीट इंडस्ट्री की तरफ से सुशांत को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इन सभी का कहना है कि 'छिछोरे' ( Chhichhore ) और 'एमएम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ( MS Dhoni: The Untold Story ) जैसी सुपरहिट फिल्म के देने के बाद क्यों सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया गया। उनके पास सात फिल्में थीं। जिनमें से उन्हें निकाल दिया गया था। सुशांत की मौत जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N3udgI