Saturday, August 29, 2020

82 रुपए के पार हुआ दिल्ली में Petrol Price, जानिए आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। इस इजाफा के बाद देश की राजधानी दिल्ल्ली में पेट्रोल के दाम ( Petrol Price in Delhi ) 82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Hike ) में हल्की तेजी जारी रह सकती है। अनलॉक 4 ( Unlock 4 ) की घोषणा के बाद देशभर में एक तरह से पूरी तरह लॉकडाउन हटा दिया गया है। वहीं कोई भी राज्य अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा सकता है। सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही लॉकडाउन के रूल जारी होंगे। मतलब साफ है कि देश में आवाजाही बढ़ेगी और पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में इजाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- Microsoft और Walmart साथ मिलकर खरीदेंगे TikTok, मिलकर लगाई Bid

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में एक दिन की राहत के बाद फिर से इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी, कोलकाता और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं। जबकि मुंबई में यह इजाफा 10 पैसे प्रति लीटर देखने को मिला है। जिसके बाद इन चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 82.03, 83.52, 88.68 और 85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अगस्त के महीने में वैसे कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं 10 और 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से अभी कुल 1.60 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- चार सालों में 100 अरब डॉलर का हो सकता है E-Commerce Market

डीजल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों के लोगों को डीजल के दाम शनिवार वाले चुकाने होंगे। पेट्रोल के मुकाबले तुलना करें तो डीजल के दाम में 29 जून के बाद लगातार बढ़ते रहे हैं। वैसे देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में सरकार ने वैट में भी कटौती की है। जिसके बाद दाम 8 रुपए प्रति लीटर कम हो गए हैं। वैसे आज आपको देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 73.56, 77.06, 80.11 और 78.86 रुपए प्रति लीटर तक चुकाने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34ReT0R