Wednesday, September 2, 2020

कोरोना त्रासदी: 13 दिन के अंदर Dilip Kumar के दो भाईयों का हुआ निधन, दोनों ही थे कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली। पूरे देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी(coronavirus mahamari) ने ना जानें कितनें लोगों की जान गई है। और अभी तक ये सिलसिला रूकने का नाम ही नही ले रहा है। इस महामारी ने ना केवल आम इंसान को अपने गिरफ्त में लिया है बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इसका शिकार हुए है कुछ की तो जान भी चली गई है इन्ही के बीच बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार(dilip kumar)के छोटे भाई एहसान खान का भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में देर रात निधन हो गया। एक्टर के भाई की उम्र 90 साल थी।अभी दिलिप कुमार के भाई के निधन की खबर को आए कुछ ही दिन बीते थे कि उनके एक और छोटे भाई असलम खान के भी निधन की खबर सामने आ गई। दोनों कोरोना संक्रमित पाए गे थे।दिलीप कुमार का पूरा परिवार इस खबर से सदमें में है। इस परिवार को काफी बड़ा झटका लगा है।

13 दिन पहले असलम खान का इंतकाल हुआ था

कोरोना संक्रमित होने के कारण दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल ब्रीदिंग सपोर्ट लगाया गया था। अहसान 13 दिन तक नॉन इन्वेसिव वेंटीलेटर पर रहे। लेकिन 21 अगस्त को असलम खान ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।वे 88 साल के थे। असलम खान और भी कई तरह की बीमारी से पीड़ित थे उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी। उनका कोविड 19 टेस्ट भी पॉजिटिव निकला था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jKjjuD