Sunday, September 6, 2020

एक सप्ताह में मुकेश अंबानी को हुआ 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली। बीते सप्ताह में शेयर बाजार में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह बाजार की टॉप टेन कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान आईसीआईसीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर दो कंपनियां ऐसी भी रही जो फायदे में रही। टाटर कंसलटेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में इजाफा होने से उनके मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली। आइए आपकोक भी बताते हैं कि आखिर उन आठ कंपनियों के मार्केट कैप में कितनी गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने BPCL के Privatization के नियमों को बनाया आसान, निवेशकों को होगा ऐसा लाभ

रिलायंस और आईसीआईसीआई को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते एक सप्ताह बांबे स्टॉक एक्सचेंज की टॉप 10 कंपनियों में से प्रमुख आठ कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1,11,799.05 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है।इस सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट में 25,476.75 करोड़ रुपए गिरावट आई है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 2,57,073.30 करोड़ रुपए हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,216.53 करोड़ रुपए कम हुआ है। जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 13,16,947.89 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन पर चाइनीज ब्रांड्स को फर्जी रेटिंग देने का बड़ा खुलासा,जानिए फिर क्या हुआ

इन कंपनियों का भी कम हुआ मार्केट कैप

कंपनी मार्केट कैप में गिरावट ( करोड़ रुपए में ) कुल मार्केट कैप ( करोड़ रुपए में )
एचडीएफसी 20,150.82 3,17,321.63
कोटक महिंद्रा बैंक 17,642.8 2,72,815.29
आईटीसी 10,951.21 2,29,667.79
इंफोसिस 6,643.75 3,91,544.91
हिंदुस्तान यूनिलीवर 6,471.69 4,99,186.72
भारती एयरटेल 245.5 2,85,380.21

यह भी पढ़ेंः- यूपी को Ease of Doing Business Ranking में दूसरा स्थान, जानिए आपके प्रदेश की है कौन सी रैंकिंग

कंपनियों के मार्केट में इजाफा
वहीं दूसरी ओर दो कंपनियों के मार्केट में इजाफा भी देखने को मिला है। पहले बात देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी की बात करें तो बीते सप्ताह मार्केट कैप में 19,756.31 करोड़ रुपए में इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद कंपनी मार्केट कैप 8,59,202.29 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप में 2,641.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी मार्केट कैप 6,16,240.17 करोड़ रुपए हो गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/336uW8g