Friday, September 4, 2020

Manohar Jyoti Yojana: बिजली बिल कम करने की योजना, सरकार दे रही 15,000 रुपये की सब्सिडी

नई दिल्ली।
Manohar Jyoti Yojana: सरकार द्वारा लोगों को सोलर प्लांट ( Solar Plant for Home ) लगाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। सबसे अच्छी बात है कि घर पर सोलर प्लांट लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी ( Subsidy on Solar ) भी देती है। सोलर प्लांट के लिए आपके केवल एक बार निवेश करना होता हैं, इसके बाद आपको मिलने वाली बिजली फ्री ( Electricity Saving ) हो जाती है। साथ ही आपका बिजली बिल भी आधा हो जाता है। हरियाणा सरकार ( Haryana Manohar Jyoti Yojana ) सोलर प्लांट पैनल को बढ़ावा देने के लिए योजना चला रही है।

Kanya Sumangala Yojana: सरकार की शानदार स्कीम में बेटियों को मिलेंगे 15000 रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

मनोहर ज्योति योजना
हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम मनोहर ज्योति योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में हर घर में सोलर पैनल लगे, ताकि बिजली की बचत हो सके।

मनोहर ज्योति योजना के फायदे
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में 150 वाट का सोलर पैनल लगाया जा सकता है, साथ ही आपको एक लीथियम बैटरी भी दी जाती है। वहीं, 6-6 वाट के दो एलईडी बल्ब, 9 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट और 25 वाट वाले सीलिंग फैन के अलावा 1 मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए फायदेमंद है Post office की ये स्कीम, मैच्योरिटी पर मिलेगा 3 गुना रिटर्न

15,000 की सब्सिडी
योजना के अनुसार, घर पर 150 वाट का सोलर पैनल लगाने में करीब 22,500 रुपये की लागत आती है। लेकिन, इसमें राज्य सरकार 15,000 रुपये की सब्सिडी देती है। ऐसे में आपको केवल 7,500 रुपये लगाने होते हैं। जिसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे मिलेगा लाभ
मनोहर ज्योति योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं, इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है। इसके बाद आप सोलर पैनल स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप http://hareda.gov.in/en पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Zc2qkG