Thursday, September 24, 2020

NCB ऑफिस के लिए निकलीं Rakul Preet Singh, ड्रग केस में सवालों से होगा आमना-सामना

नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो तेजी से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गिफ्तारी के बाद से ही कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। ड्रग मामले में अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया है। एनसीबी ने इन सभी को समन भेजा है। ऐसे में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एनसीबी ऑफिस के लिए निकल चुकी हैं। किसी भी वक्त वह एनसीबी के ऑफिस पहुंच सकती हैं। यहां उनसे ड्रग्स केस में तीखे सवालों का सामना करना होगा।

रकुल प्रीत सिंह गुरुवार को मुंबई वापस लौटी हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें ड्रग्स केस में समन भेजा था। जिसके बाद आज रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश होंगी। रकुल को 24 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें एनसीबी का कोई समन नहीं मिला है। जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं।

बता दें कि ड्रग्स मामले में रकुल प्रीत सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। इन्हें 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश होना है। इससे पहले दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने जांच के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कही और कुछ वक्त मांगा। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार तक के लिए पेशी में छूट दी गई है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा प्रकाश के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत मिली थी। जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया। ऐसे में आज एनसीबी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी पूछताछ करेगी।

इससे पहले दीपिका पादुकोण भी शुक्रवार यानि आज एनसीबी के सामने पेश होने वाली थीं। लेकिन अब वह 26 सितंबर को एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी। गुरुवार शाम को वह चार्टर प्लेन से गोवा से मुंबई पहुंची थीं। उनके साथ रणवीर सिंह भी मौजूद थे। दीपिका पादुकोण गोवा शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। लेकिन एनसीबी का समन मिलने के बाद शूटिंग छोड़कर उन्हें मुंबई लौटना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3crsygM