Saturday, September 26, 2020

वो दस बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan, कोरोना काल में होगी कैश की परेशानी दूर

नई दिल्ली। मौजूदा समय में कई लोग फाइनेंशियल क्राइसेस जूझ रहे हैं। कई लोगों को तुरंत रुपयों की आवश्यकता है। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त सोना या ऐसा कोई फंड नहीं होता है जिससे वो अपनी जरुरतों में पूरा कर सकते हैं तो ऐसे में पर्सनल लोन ( Personal Loan ) की ओर जा सकते हैं। जहां आपको आसानी से पूंजी मिल जाती है। बर्शतें आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो। देश कई पीएसयू बैंक आपके सस्ते पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं । खास बात तो ये है कि अगर आपको रुपयों की जरुरत है और आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं है तो आपको 11 फीसदी से भी कम ब्याज पर आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है, लेकिन यह ब्याज दर आपको 8.50 फीसदी से ज्यादा तो मिलेगी ही।

यह भी पढ़ेंः- दवा कंपनियों ने निवेशकों को कराई है भरपूर कमाई, 6 महीने में दिया है दोगुने से ज्यादा रिटर्न

यह दो बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन
देश के दो सरकारी बैंक सबसे सस्ता पर्सनल लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। सबसे सस्ता पर्सनल लोन यूनियन बैंक का है, जो आपको 8.90 फीसदी की ब्याज दर से पर्सनल लोन दे रहा है। अगर आपको 5 लाख रुपए पांच साल के टेन्योर के लिए चाहिए तो आपको इस ब्याज दर सिर्फ 10,355 रुपए प्रति माह की ईएमआई चुकानी होगी। वहीं पंजाब नेशनल बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दर सिर्फ 8.95 फीसदी है। अगर समान रकम, समान अवधि के लिए चाहिए तो आपको प्रति माह 10,367 रुपए की ईएमआई ही चुकानी होगी। आपको बता देें कि यही दो बैंक हैं जो आपको 9 फीसदी से नीचे की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मुहैया करा रहे हैं।

इन बैंकों का है 9 फीसदी से नीचे ब्याज दर

बैंक का नाम ब्याज दर ( फीसदी में ) प्रति माह ईएमआई ( रुपए में )
यूनियन बैंक 8.90 10,355
पीएनबी बैंक 8.95 10,367

इन सरकारी बैंकों में भी कम ब्याज दर
अगर बात उन बैंकों की करें तो जिनकी ब्याज दरें 10 फीसदी से नीचे हैं सबसे पहला नाम इंडियन बैंक का आता है। इंडियन बैंक पर्सनल लोन पर 9.20 फीसदी ब्याज दर वसूल रहा है। जबकि एसबीआई की ब्याज दर 9.60 फीसदी हैै। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.70 और सेंट्रल बैंक 9.85 फीसदी ब्याज दर ले रहा है। अगर 5 साल के लिए 5 लाख रुपए का लोन लिया जाए तो आपको चारों बैंकों में क्रमश: 10,428 रुपए, 10525 रुपए, 10,550 रुपए और 10,587 रुपए चुकाने होंगे। खास बात तो ये हैं कि चारों बैंक सरकारी हैं।

इन बैंकों में 10 फीसदी से नीचे हैं ब्याज दर

बैंक का नाम ब्याज दर ( फीसदी में ) प्रति माह ईएमआई ( रुपए में )
इंडियन बैंक 9.20 10,428
एसबीआई 9.60 10,525
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.70 10,550
सेंट्रल बैंक 9.85 10,587

इस फेहरिस्त में प्राइवेट बैंक भी हैं शामिल
वहीं बैंक 10 फीसदी से ज्यादा और 11 फीसदी से कम पर्सनल लोन पर ब्याज दर वसूल कर रहे हैं। पहले बात यूको बैंक की करें तो 10.05 फीसदी की ब्याज दर है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सलन लोन पर 10.25 फीसदी की ब्याज दर वसूल कर रहा है। जिसकी वजह से 5 लाख के लोन पर पांच साल के टेन्योर के लिए आपको क्रमश: 10,636 रुपए और 10,685 रुपए की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। वहीं इस फेहरिस्त में एचडीएफसी और कोटक बैंक का नाम भी शामिल है। दोनों बैंक 10.75 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रोवाइड करा रहे हैं। ऐसे में आपको पांच लाख के लोन पर पांच साल हर महीने 10,809 रुपए की किस्त चुकानी होगी।

यह भी पढ़ेंः- लगातार तीसरे दिन Diesel की कीमत में गिरावट, जानिए कितने हो गए हैं आपके शहर में दाम

11 फीसदी से कम ब्याज दर पर यहां मिलता है पर्सनल लोन

बैंक का नाम ब्याज दर ( फीसदी में ) प्रति माह ईएमआई ( रुपए में )
यूको बैंक 10.05 10,636
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.25 10,685
एचडीएफसी बैंक 10.75 10,809
कोटक बैंक 10.75 10,809


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GgaU3j