Tuesday, September 22, 2020

रातभर धरने बैठे Rajya Sabha MPs को हरिवंश ने पिलाई चाय, PM Modi ने तारीफ में लिखी यह बात

नई दिल्ली। राज्यसभा से निलंबित सभी आठों सांसद ( MPs suspended from Rajya Sabha ) रात भर संसद ( Parliament ) के बाहर राष्ट्रपति गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे रहे। अगली सुबह मंगलवार को जब अचानक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ( Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh ) धरना स्थल पर पहुंचे तो सभी सांसद हैरान रह गए। दरअसल, उपसभापति अपने साथ एक झोला लेकर पहुंचे थे, जिसमें वो सांसदों के लिए चाय लाए थे। उपसभापति हरिवंश ( Deputy Chairman Harivansh ) ने खुद अपने हाथों से धरने पर बैठे सांसदों को चाय पिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने इसके लिए हरिवंश की तारीफ की है। आपको बता दें कि इन सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ( Chairman Venkaiah Naidu ) ने रविवार को सदन में हंगामा करने और उपसभापति हरिवंश से बदसलूकी के लिए सस्‍पेंड किया था।

PM Narendra Modi 24 सितंबर को Virat Kohli और Milind Soman से करेंगे बात, जानें वजह

जानें क्या हैं कृषि विधेयकों के प्रावधान? इसलिए देश में भर में हो रहा विरोध

वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने ट्वीट में लिखा कि राज्य सभा में परसों की घटना ने संसदीय मर्यादाओं को हानि पहुंचाई है। लेकिन मुझे बताया गया कि... इतना सब होने के बाद भी... आज उपसभापति श्री हरिवंश जी संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों के लिए सुबह की चाय स्वयं ले कर गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35V6Ccv