Thursday, September 24, 2020

Share Market की शानदार शुरुआत, निवेशकों को करीब दो लाख करोड़ रुपए का फायदा

नई दिल्ली। गुरुवार एक्सपायरी के दिन रिकॉर्ड गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार ( Share Market ) में अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स ने रिकवरी करते हुए 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 120 अंकों की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वास्तव में अमरीकी बाजारों में आज बढ़त का माहौल है। एप्पल के शेयरों में उछाल का असर देखने को मिला है। वहीं एशियाई बाजार भी रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। अक्टूबर सीरीज शुरू होने से पहले बाजार का पॉजिटिव अच्छे संकेत की ओर इशारा कर रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में यह बढ़त कायम रहने के आसार हैं।

शेयर बाजार में बढ़त
आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 415.27 अंकों की तेजी के साथ 36968.87 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 119.85 अंकों की तेजी के साथ 10925.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 200.95 और बीएसई मिड-कैप 165.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी बाजारों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 165.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 312.59 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 118.92 और बैंक निफ्टी 104.15 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 139.50, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 111.02, बीएसई एफएमसीजी 150.19, बीएसई हेल्थकेयर 241.93, बीएसई आईटी 286.35, बीएसई मेटल 96.78, तेल और गैस 154.98, बीएसई पीएसयू 44.80 और टेक 131.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.59 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.58 फीसदी, सिपला 2.53 फीसदी, इंडसइंड बैंक2.43 और टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
वहीं आज गुरुवार को 3.75 करोड़ रुपए के नुकसान के बाद आज निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है। वास्तव में निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। कल गुरुवार को गिरावट के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,48,76,217.22 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। उसके बाद आज सुबह 10 मिनट के कारोबार में मार्केट कैप 1,50,69,855.03 करोड़ रुपए हो गया। यानी निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी हो गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/332Pb8i