Tuesday, November 24, 2020

शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, 45 हजार अंकों की ओर भागता सेंसेक्स

नई दिल्ली। शेयर बाजार में शानदार रैली जारी है। बुधवार को भी शेयर बाजार की शानदार शुरुआत देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 302.01 की तेजी के साथ 44825.03 अंकों पर खुला है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 87.85 अंकों की तेजी के साथ 13143 अंकों पर खुला है। अब निवेशकों को सेंसेक्स के 45 हजार के पार करने का इंतजार है। जानकारों कहना है कि जिस तरह की तेजी शेयर बाजार में देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि सेंसेक्स आज ही 45 हजार के स्तर को पार कर जाएगा।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 300 से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 150 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑयल सेक्टर में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त कायम है। बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैैंक और टाटा मोटर्स डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और इंफोसिस में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2J4PXKw