Tuesday, November 24, 2020

चार महीने के निचले स्तर पर आया सोना और चांदी, जानिए आज कितने हो गए हैं दाम

नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में देश और विदेशी बाजारों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो सोना और चांदी घरेलू स्तर के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में चार महीने के निचले स्तर पर आ चुका है। अगर बात आज की करें तो घरेलू वायदा बाजार में सोने की शुरुआत 48,497 के साथ हुई थी। जो आज 48,418 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर गया। जबकि मौजूदा समय यानी 9 बजकर 35 मिनट पर 125 रुपए की गिरावट के साथ 48,460 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी की बात करें तो 59,617 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ शुरूआत हुई थी। 59,450 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर पहुंची। मौजूदा समय यानी 9 बजकर 35 मिनट पर चांदी 147 रुपए की गिरावट के साथ 59,474 रुपए पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी कॉमेक्स बाजार में सोना 1807 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गया है। जबकि चांदी 23.37 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुकी है। जोकि चार महीने का निचला स्तर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V1uvbH