नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से सुशासन बाबू टैग लगाकर देशभर में घूम रहे हैं। लेकिन अब वो पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं। उनके राज की लूट और भ्रष्टाचार की कहानी खुलकर सबके सामने आ गई है। इसलिए अब उनका जाना तय है।
नीतीश जी का दूसरा नाम पलटूराम है
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कभी मुंगेर के बारे में कुछ नहीं बोला और न ही भ्रष्टाचार पर एक शब्द बोला। सुशासन बाबू का दूसरा नाम पलटूराम भी है। इस नाम से भी वो काफी जाने जाते हैं। पहले वह लालू प्रयाद यादव के खिलाफ थे। फिर 2015 में उनके साथ महागठबंधन की सरकार बनाई। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें धोखा देकर दूसरे गठबंधन के साथ सरकार बना ली।
नीतीश कुमार आज भले ही बीजेपी के साथ हैं लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए वह 2024 में महागठबंधन के साथ भी हाथ मिला सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35YRcSW