Thursday, April 22, 2021

मई में 14 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, इसी महीने में कर लिजिए अपने सभी जरूरी काम

नई दिल्ली। अप्रैल की तरह मई के महीने में भी त्योहारों की कोई कमी नहीं है। शनिवार और रविवार को छोड़ दिए जाएं तो कई ऐसे दिन हैं, जब देश में बैंक बंद रहेंगे। जिसका सिलसिला 1 मई से ही शुरू हो जाएगा। ईद का मुबारक दिन, बुद्घ पूर्णिमा परशुराम जयंति ऐसे कई मौके हैं, जब देश में बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकती है कई उद्योगों को बीमार

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सलाह
वैसे देश अग्रणी बैंक जैसे एसबीआई और पीएनबी घरों से बाहर निकलने और जरुरत पडऩे पर बैंक आने की सलाह दे रहे हैं। वहीं आरबीआई भी ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सलाह दे रहा है। आपको बता दें कि देश में एक बार फिर से कोविड का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। आज भी देश में 3 लाख से ज्यादा केस कोविड के आ चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मई के महीने में कौन से दिन किस कारण से बैंक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- दशहरा तक सोना 60 हजार और चांदी कर सकता है 1 लाख रुपए पार, जानिए इसके पीछे के कारण

इस दिन इस वजह से बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन मौका कहां बंद रहेंगे बैंक
1 मई 2021 शनिवार मई डे पूरे देश में
2 मई 2021 रविवार रविवार पूरे देश में
7 मई 2021 शुक्रवार जुमत-उल-विदा जम्मू एंड कश्मीर
8 मई 2021 शनिवार दूसरा शनिवार पूरे देश में
9 मई 2021 रविवार रविवार और टैगोर जयंति पूरे देश में
10 मई 2021 सोमवार शब-ए-कद्र जम्मू एंड कश्मीर
13 मई 2021 गुरुवार ईद उल फितर पूरे देश में
14 मई 2021 शुक्रवार परशुराम जयंति कई राज्यों में
16 मई 2021 रविवार रविवार पूरे देश में
22 मई 2021 शनिवार दूसरा शनिवार पूरे देश में
23 मई 2021 रविवार रविवार पूरे देश में
25 मई 2021 मंगलवार काजी नजरूल इस्लाम त्रिपुरा
26 मई 2021 बुधवार बुद्घ पूर्णिमा कई राज्यों में
30 मई 2021 रविवार रविवार पूरे देश में


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gvBnu4