Tuesday, April 20, 2021

कोरोना की दूसरी वेव के दौरान अप्रैल में सोना हुआ 2900 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी तेजी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी वेव भारत में अपने पैरों को जबरदस्त तरीके से पसार चुकी है। अगर बात बीते 24 घंटे की करें तो करीब 3 लाख नए केस सामने आ चुके हैं। इसका असर सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है। अप्रैल के महीने में सोना 2900 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा महंगा हो चुका है। जबकि चांदी में भी 4900 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर से इकोनॉमी अस्थिरता के संकेत मिल रहे हैं। कई अनुमानों में भारत की जीडीपी को एक बार फिर से गिरा दिया है, जिसकी वजह से निवेशकों ने सेफ हैवन यानी सोना और चांदी में निवेश करना शुरू कर दिया है।

घरेलू बाजार में सोना उछला
पहले बात घरेलू वायदा बाजार यानी एमसीएक्स की करें तो सोना की कीमम में तेजी देखने को मिली है। अप्रैल के महीने में सोने की कीमत में 2922 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ है। 31 मार्च को सोना 44,935 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि 20 अप्रैल को सोना 47,857 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। खास बात तो ये है कि करीब 1000 रुपए का इजाफा तो चैत्र नवरात्र के दौरान देखने को मिला है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को सोना 436 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ था।

अप्रैल में कुछ इस तरह से हुआ सोने के दाम में इजाफा

तारीख सोने की कीमत ( रुपए प्रति दस ग्राम )
1 अप्रैल 45,418
5 अप्रैल 45,349
6 अप्रैल 45,919
7 अप्रैल 46,362
8 अप्रैल 46,838
9 अप्रैल 46,593
12 अप्रैल 46,419
13 अप्रैल 46,975
14 अप्रैल 46,608
15 अप्रैल 47,175
16 अप्रैल 47,353
19 अप्रैल 47,393
20 अप्रैल 47,857

चांदी की कीमत में भी इजाफा
दूसरी घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है। अप्रैल के महीने में चांदी 4931 रुपए प्रति किलोग्राम तक महंगा हुआ है। 31 मार्च को चांदी की कीमत 62,814 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि 20 अप्रैल को 68,745 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। जबकि नवरात्र के दौरान चांदी की कीमत में करीब 2 हजार रुपए की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि 20 अप्रैल को चांदी की कीमत में 436 रुपए का इजाफा देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- ऑक्सीजन के कारण दो महीने में इस कंपनी के शेयर में 157 फीसदी का इजाफा, जब सच सामने आया तो

अप्रैल में कुछ इस तरह से बढ़े चांदी के दाम

तारीख चांदी की कीमत ( रुपए प्रति किलो ग्राम )
1 अप्रैल 65,089
5 अप्रैल 64,562
6 अप्रैल 65,897
7 अप्रैल 66,634
8 अप्रैल 67,501
9 अप्रैल 66,983
12 अप्रैल 66,128
13 अप्रैल 67,656
14 अप्रैल 67,638
15 अप्रैल 68,540
16 अप्रैल 68,684
19 अप्रैल 68,324
20 अप्रैल 68,745

क्यों हुआ इजाफा?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि बीते दिनों या यूं कहें कि अप्रैल शुरू होने से पहले ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी आनी शुरू हो गई थी। जिसके बाद पहले महाराष्ट्र ने 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पहले दो दिन और उसके बाद 7 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। वहीं दूसरे राज्यों में भी सख्ती देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से देश की इकोनामिक ग्रोथ के अनुमानों को फिर से झटका लगा है। यही वजह से निवेशकों ने सोना और चांदी की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : कच्चा तेल हुआ सस्ता, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं

और कितनी बढ़ सकती है कीमत
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड करेंसी ) अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सोने की कीमत एक बार फिर से 50 हजार रुपए के पार जा सकती है। वहीं चांदी की कीमत 70 हजार को क्रॉस कर सकती है। वास्तव में कोरोना वायरस का असर देश में बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से सोना और चांदी की कीमत में सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

विदेशी बाजार में सोना और चांदी
वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 3.30 डॉलर तेजी के साथ 1781.70 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी एक बार फिर से 26 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गई है। मौजूदा समय में चांदी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 25.91 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3v5210O