नई दिल्ली। बाजार पर आज लॉकडाउन लगने की संभावना का डर साफ देखने को मिला। दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन लगाने के संकेत दे दिए और महाराष्ट्र में तो इस पर चर्चा पुरजोर तरीके से चल रही रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी भी 525 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आज बाजार से सवा 8 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए। बाजार के आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स 71 दिनों के निचले स्तर पर जा चुका है। ऑटो, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एक हजार से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। टाटा मोटर्स और अडानी पोट्र्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- Pan Aadhaar Card Link नहीं किया तो 30 जून के बाद भरना होगा भारी भरकम जुर्माना
शेयर बाजार क्रैश
आज शेयर बाजार क्रैश हो गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1707.94 अंकों के साथ गिरकर 47,883.38 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 524.03 अंकों की गिरावट के साथ 14,310.80 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 1039.84 और बीएसई मिड-कैप 1105.42 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 1391.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- Chaitra Navratri 2021 के दाैरान Gold And Silver Price हो सकता है महंगा, कितने बढ़ सकते हैं दाम
सेक्टोरल इंडेक्स लाल
सेक्टोरल इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 1802.60 अंक और बैंक निफ्टी 1656.05 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1490.79, बीएसई ऑटो 1152.61, कैपिटल गुड्स 982.82, बीएसई मेटल 912.83, तेल और गैस 660.22, बीएसई आईटी 614.49, बीएसई पीएसयू 402.07, बीएसई एफएमसीजी 259.50, बीएसई टेक 317.78 और बीएसई हेल्थकेयर 174.09 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- अगर आप भी लेना चाहते हैं Shares और Mutual Funds पर लोन, इन बातों का रखें ध्यान
गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स 9.95 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 9.59 फीसदी, इंडसइंड बैंक 8.58 फीसदी, बजाज फाइनेंस 7.42 फीसदी और यूपीएल का शेयर 7.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 4.97 फीसदी, सिपला 2.19 फीसदी, डिविस लेबोरेटरीज 0.73 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.40 फीसदी की तेजी के साथ बंद हो गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dUkNkx