मुंबई। रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल' के 12 वें सीजन के इस सप्ताह के एपिसोड को रामनवमी स्पेशल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यानी कि प्रतियोगियों की ओर से भगवान राम और रामायण से संबंधित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शो के निर्माताओं ने इस विशेष एपिसोड के लिए बाबा रामदेव और गीतकार मनोज मुंतशिर को शामिल किया है। मनोज श्रीराम कथा को म्यूजिकल अंदाज में पेश करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : 'इंडियन आइडल' 12 से नचिकेत लेले हुए एलिमिनेट, सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- सही निर्णय नहीं
सातवें एलिमिनेशन पर निगाहें
'इंडियन आइडल' में अब तक 6 प्रतियोगियों को एलिमिनेट किया जा चुका है। इनमें अंतिम प्रतिभागी नचिकेत लेले थे। नचिकेत से पहले अनुष्का बनर्जी, साहिल सोलंकी, सम्यक प्रसन्ना, वैष्णव बाहर हो चुके हैं। सातवां एलिमिनेशन इस सप्ताह होना है। अब बचे 9 में से किस प्रतियोगी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इस पर दर्शकों की निगाहें रहने वाली हैं। फिलहाल सवाई भाट, अंजलि गायकवाड़ और मोहम्मद दानिश डेंजर जोन में हैं। पवनदीप, आशीष, सन्मुख प्रिया के टॉप में चल रहे हैं। बता दें कि हाल ही आशीष कुलकर्णी कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनकी प्रस्तुति दिखने की उम्मीद कम है। आशीष से पहले पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। हालांकि अब वे नेगेटिव आने के बाद शो में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3x00rz4