Tuesday, April 20, 2021

आखिर कौन अपूर्व दलाल, जो भारत में ट्विटर के बने डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग

नई दिल्ली। ट्विटर ने मंगलवार को अपूर्व दलाल को भारत में इंजीनियरिंग के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म देश में अपनी इंजीनियरिंग टीम, एक प्राथमिकता बाजार और वैश्विक स्तर पर इसके सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। अपूर्व दलाल के पास उबर, गूगल और ई-बे जैसे वैश्विक संगठनों में फैले दो दशकों से अधिक का इंजीनियरिंग अनुभव हैं, जिन्होंने पिछली बार उबर बेंगलुरु के लिए इंजीनियरिंग साइट लीड के रूप में काम किया था।

कंपनी ने किया है विस्तार
अमेरिका के बाहर ट्विटर ने लंदन, टोरंटो, सिंगापुर और बेंगलुरु सहित कई बाजारों में इंजीनियरिंग टीमों का विस्तार किया है। बेंगलुरु में ट्विटर इंजीनियरिंग टीम, जिसने पिछले दो वर्षों में तेजी से विस्तार किया है, नए और मौजूदा दर्शकों के लिए अधिक दैनिक उपयोगिता के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा, जिसमें उत्पाद विकास, अनुसंधान और डिजाइन के साथ-साथ डेटा साइंस और मशीन लनिंर्ग से संबंधित क्षमताएं होंगी। कंपनी ने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग क्षमताओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना हमारे विकास को बढ़ाने के लिए व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसमें हमारे उत्पाद के लिए एक मजबूत निर्माण है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xbZS5e