सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक हाल ही में विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश पर लागू होती हैं। नई दरें 1 मार्च, 2022 से प्रभावी हैं। पिछले महीने, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। विभिन्न बैंकों की FD ब्याज दरें राशि, समय के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती हैं। इसलिए निवेश करने से पहले विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली FD दरों की तुलना करनी चाहिए। आइए केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI और HDFC बैंक द्वारा दी जाने वाली नवीनतम FD ब्याज दरों पर एक नजर डालें।
नई ब्याज दरें एक मार्च से लागू
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एफडी पर बदली हुई ब्याज दरें एक मार्च से लागू होंगी। बताया जा रहा है कि ब्याज दरों में ये बदलाव दो करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश पर लागू होंगी। बैंक की वेबसाइट पर मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, नए बदलाव के तहत 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.90 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। वहीं 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
यह भी पढ़ें - 10 हजार की FD पर कौनसा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, देखिए पूरी लिस्ट
केनरा बैंक नवीनतम एफडी ब्याज दरें
नवीनतम संशोधन के बाद 7-45 दिनों की एफडी के लिए केनरा बैंक 2.90% ब्याज दर दे रहा है। परिपक्वता अवधि 46-90 दिन, 91 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 1 वर्ष से कम की FD के लिए बैंक क्रमशः 3.9, 3.95 और 4.40% ब्याज दर देगा। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसदी जबकि एक-दो साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 2-3 वर्षों के बीच सावधि जमा पर 5.20 प्रतिशत और 3-5 वर्ष 5.45 प्रतिशत की ब्याज दर होगी। 5-10 साल में मैच्योर होने वाली पर 5.5 फीसदी होगी।
यह भी पढ़ें - अप्रैल से PF के पैसे पर भी लग सकता है टैक्स
बैंक ऑफ बड़ौदा की नवीनतम FD दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 25 फरवरी से एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिनों से 45 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.8% ब्याज देता है। 46 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए, बीओबी 3.7% की ब्याज दर प्रदान करता है। 1 साल की सावधि जमा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा 5% ब्याज देता है। 1 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक की परिपक्वता वाली FD पर 5.1% की ब्याज दर होगी। 3 साल और 10 साल की परिपक्वता वाली लंबी अवधि की FD पर 5.25% की ब्याज दर मिलेगी।
एसबीआई की ब्याज दरें इतनी हुईं
एसबीआई बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच की FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.4% से 6.30% तक 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।
एचडीएफसी ने ये बदलाव किया
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज प्रदान करता है। एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 6.35% तक ब्याज दर दे रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y86XPRF