Monday, March 14, 2022

RBI के एक्शन से Paytm का शेयर ऑल टाइम लो पर, रिकॉर्ड हाई से करीब 70 % टूटा

Paytm पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर RBI द्वारा रोक लगाने से इसे काफी नुकसान पहुँच रहे है। ऑनलाइन भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की पेरेंट कंपनी Paytm इन दिनों काफी बुरी स्थिति में है। सोमवार को इसके स्टॉक्स में काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। इसका शेयर सेशन के दौरान 12 फीसदी टूट चुका है जोकि सर्वकालिक निचला स्तर है। ये शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 70 फीसदी टूट चुका है जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। इस गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर की कीमत 685 रुपये के ऑल टाइम लो पर आ गया।

ऐसा पहली बार हुआ है जब इसका शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये से नीचे आया है। ये गिरावट तबसे देखने को मिल रही है जबसे इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। 2150 रुपये के इशू प्राइज़ से लगभग 9 प्रतिशत टूटकर लिस्ट होने के बाद से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज इसका दाम घटकर 686 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

गौरतलब है कि RBI ने Paytm Payments Bank के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अगले आदेश तक नए कस्टमर न जोड़ने के लिए कहा है। आरबीआई ने 1949 की धारा 35A के तहत, Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया है।

इसपर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेमेंट बैंक का कस्टमर आधार बड़ा है जिससे कंपनी के व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन बॉन्ड और ग्राहक के भरोसे पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बता दें कि अभी भी मैक्वायरी ने Paytm के स्‍टॉक पर अपनी अंडरपरफॉर्मर रेटिंग को अभी भी बरकरार रखा है।

यह भी पढ़े - पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, आरबीआई ने दिए आईटी ऑडिट के आदेश



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XYloJbL